Anupamaa 7 Mega Twist: पुराना प्यार भुलाकर श्रुति को दुल्हन बनाएगा अनुज, अनुपमा के चक्कर में लगाएगा मौत को गले

Anupamaa 7 Mega Twist: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' में एक साथ कई ट्विस्ट आने वाले हैं। अनुज शादी के लिए श्रुति को प्रपोज तो करेगा, लेकिन अनुपमा के चक्कर में उसका एक्सीडेंट हो जाएगा।

01 / 08
Share

Anupamaa 7 Mega Twist: पुराना प्यार भुलाकर श्रुति को दुल्हन बनाएगा अनुज, अनुपमा के चक्कर में लगाएगा मौत को गले

Anupamaa 7 Mega Twist: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' इन दिनों खूब सुर्खियों में बना हुआ है। शो ने एक बार फिर से टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 पर जगह बना ली है। अनुपमा अमेरिका पहुंचकर अपना मुकाम हासिल करने में लगी हुई है तो वहीं दूसरी ओर छोटी अनु यानी आध्या अनुज को अनुपमा से दूर रखने पर तुली हुई है। लेकिन रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। शो में आज भी कई ऐसे ट्विस्ट और टर्न्स आने वाले हैं जो लोगों की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा देंगे। तो चलिए एक नजर डालते हैं अनुपमा में आने वाले मोड़ पर-

02 / 08
Share

पैसा आते ही वनराज पर सवार होगा घर बदलने का भूत

वनराज बा को अच्छे फ्लैट्स के बारे में बताएगा, साथ ही उनसे घर बदलने के लिए कहेगा। लेकिन बा उसे ये कहकर चुप करा देंगी कि आज तो बोल दिया, अब दोबारा मत बोलना।

03 / 08
Share

अनुपमा को वापिस मिलेगी नौकरी

अनुपमा को अमेरिका में उसकी नौकरी वापिस मिल जाती है। इसके लिए वह बिजी का शुक्रिया अदा करती है। यहां तक कि उस ऑफिस में वह तुलसी की स्थापना भी करती है।

04 / 08
Share

जोशीबेन का नाम सुन बदतमीजी करेगी आध्या

आध्या श्रुति और अनुज से अपने किये के लिए माफी मांगती है। लेकिन जैसे ही वह जोशीबेन का नाम सुनती है, उसका पारा चढ़ जाता है। वह अनुज और श्रुति को उससे दूर रहने के लिए कहती है, साथ ही अपने कमरे में जाकर तोड़-फोड़ भी करती है।

05 / 08
Share

श्रुति को शादी के लिए प्रपोज करेगा अनुज

अनुपमा में आगे देखने को मिलेगा कि अनुज श्रुति संग अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए कदम उठाएगा और हीरे की अंगूठी के साथ उसे प्रपोज करेगा।

06 / 08
Share

अमेरिका में अनुज को दिखेगी अनुपमा की झलक

अनुपमा से मिलना भले ही अनुज का सपना था। लेकिन शो में जल्द ही देखने को मिलेगा कि अनुज को अनुपमा की झलक दिखाई देगी। ऐसे में वह उसका पीछा भी करेगा।

07 / 08
Share

याद्दाश्त खोएगा अनुज

प्रोमो वीडियो के मुताबिक, अनुपमा का पीछा करते हुए अनुज बीच सड़क पर आ जाएगा, जहां पीछे से आ रही कार उसे टक्कर मार देगी। ऐसे में माना जा रहा है कि अनुज अपनी याद्दाश्त खो देगा।

08 / 08
Share

अनुपमा को दोषी मानेगी आध्या

छोटी अनु यानी आध्या पहले ही अनुज और अनुपमा को दूर करने पर तुली है। वहीं अनुज के एक्सीडेंट के लिए भी वह अनुपमा को ही जिम्मेदार मानेगी।