Anupamaa 7 Mega Twist: मिट्टी में मिलेगा आध्या का गुरूर, अनुपमा से अलग होकर याद्दाश्त खोएगा अनुज कपाड़िया

Anupamaa 7 Mega Twist 13 July 2024: टीवी के चर्चित सीरियल 'अनुपमा' ने लोगों के दिलों-दिमाग पर कब्जा जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में ऐसे ट्विस्ट आने वाले हैं जो इसकी टीआरपी को दोगुना कर देंगे।

01 / 08
Share

'अनुपमा' में 13 जुलाई को आएंगे ये महाट्विस्ट

Anupamaa 7 Mega Twist 13 July 2024: टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली और एक्टर गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' ने लोगों के दिलों-दिमाग पर कब्जा जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'अनुपमा' में आए दिन ऐसे-ऐसे ट्विस्ट आ रहे हैं जिसने शो की टीआरपी को दोगुना बना दिया है। हालांकि 'अनुपमा' और अनुज के अलग होने से दर्शक जरा भी खुश नहीं हैं। लेकिन इसकी टीआरपी रेटिंग लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं आज भी शो में ऐसे कई दिलचस्प मोड़ आने वाले हैं जो दर्शकों को हैरान कर देंगे। तो चलिए एक नजर डालते हैं 'अनुपमा' में आने वाले ट्विस्ट पर-

02 / 08
Share

अनुज को धमकी देगी अनुपमा

रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि अनुपमा अनुज को खुद से अलग करने के लिए उसे धमकी देगी। वह आध्या की तरह अनुज को ब्लैकमेल करेगी कि अगर वह अनुपमा को अपनी जिंदगी मानता है तो वह उससे अपनी जिंदगी मांग रहा है।

03 / 08
Share

अनुपमा की हरकत से टूटेगा अनुज

'अनुपमा' में अनुपमा की कड़वी बातें सुनकर अनुज बिल्कुल टूट जाता है। वह उससे कहेगा कि तुम भले ही मुझे खुद से अलग कर दो। लेकिन मैं ये कसम खाता हूं कि मैं तुम्हें मरते दमतक प्यार करता रहूंगा।

04 / 08
Share

अनुज से दूर होकर आंसू बहाएगी अनुपमा

अनुपमा दुनियाभर की जिद्द करके अनुज को खुद से दूर तो कर देगी। लेकिन उसके जाते ही वह बुरी तरह रोएगी। यहां तक कि अनुज और आध्या को आखिरी बार देखने के लिए वह एयरपोर्ट के पास भी जाएगी और फ्लाइट देखकर रोएगी।

05 / 08
Share

चूर होगा आध्या का पूरा सपना

आध्या को लगेगा कि वह अमेरिका में अनुज और श्रुति के साथ खुशी-खुशी जीवन गुजारेगी। लेकिन उसका सारा सपना धरा का धरा रह जाएगा। क्योंकि अनुपमा से अलग होने के बाद वह डिप्रेशन में चला जाएगा।

06 / 08
Share

वनराज का जीना मुहाल करेंगे पाखी और तोषू

वनराज अपने बच्चों के कारण परेशान होगा। वह कागज पर अनुपमा के दस्तखत नहीं करा पाएगा, जिसके लिए पाखी और तोषू उसे घेर लेंगे। हालांकि वह बच्चों पर चिल्लाते हुए कहेगा कि तुमने एक भी बार ये पूछा कि मैं कैसा हूं।

07 / 08
Share

याद्दाश्त खोएगा अनुज

'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि अनुपमा से अलग होने के बाद अनुज न केवल डिप्रेशन में चला जाएगा। बल्कि अपनी याद्दाश्त भी खो देगा। वह अनुपमा को याद करने की कोशिश करेगा, लेकिन उसे कुछ भी याद नहीं आएगा।

08 / 08
Share

वृद्धाश्रम में जीवन गुजारेगी अनुपमा

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनुपमा के साथ हादसा होगा, जिसमें लोग उसे मरा हुआ समझेंगे। लेकिन अनुपमा सबसे दूर वृद्धाश्रम चलाएगी और वहां लोगों की मदद किया करेगी।