Anupamaa 7 Mega Twist: मिट्टी में मिलेगा आध्या का गुरूर, अनुपमा से अलग होकर याद्दाश्त खोएगा अनुज कपाड़िया
Anupamaa 7 Mega Twist 13 July 2024: टीवी के चर्चित सीरियल 'अनुपमा' ने लोगों के दिलों-दिमाग पर कब्जा जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में ऐसे ट्विस्ट आने वाले हैं जो इसकी टीआरपी को दोगुना कर देंगे।
'अनुपमा' में 13 जुलाई को आएंगे ये महाट्विस्ट
Anupamaa 7 Mega Twist 13 July 2024: टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली और एक्टर गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' ने लोगों के दिलों-दिमाग पर कब्जा जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'अनुपमा' में आए दिन ऐसे-ऐसे ट्विस्ट आ रहे हैं जिसने शो की टीआरपी को दोगुना बना दिया है। हालांकि 'अनुपमा' और अनुज के अलग होने से दर्शक जरा भी खुश नहीं हैं। लेकिन इसकी टीआरपी रेटिंग लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं आज भी शो में ऐसे कई दिलचस्प मोड़ आने वाले हैं जो दर्शकों को हैरान कर देंगे। तो चलिए एक नजर डालते हैं 'अनुपमा' में आने वाले ट्विस्ट पर-
अनुज को धमकी देगी अनुपमा
रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि अनुपमा अनुज को खुद से अलग करने के लिए उसे धमकी देगी। वह आध्या की तरह अनुज को ब्लैकमेल करेगी कि अगर वह अनुपमा को अपनी जिंदगी मानता है तो वह उससे अपनी जिंदगी मांग रहा है।
अनुपमा की हरकत से टूटेगा अनुज
'अनुपमा' में अनुपमा की कड़वी बातें सुनकर अनुज बिल्कुल टूट जाता है। वह उससे कहेगा कि तुम भले ही मुझे खुद से अलग कर दो। लेकिन मैं ये कसम खाता हूं कि मैं तुम्हें मरते दमतक प्यार करता रहूंगा।
अनुज से दूर होकर आंसू बहाएगी अनुपमा
अनुपमा दुनियाभर की जिद्द करके अनुज को खुद से दूर तो कर देगी। लेकिन उसके जाते ही वह बुरी तरह रोएगी। यहां तक कि अनुज और आध्या को आखिरी बार देखने के लिए वह एयरपोर्ट के पास भी जाएगी और फ्लाइट देखकर रोएगी।
चूर होगा आध्या का पूरा सपना
आध्या को लगेगा कि वह अमेरिका में अनुज और श्रुति के साथ खुशी-खुशी जीवन गुजारेगी। लेकिन उसका सारा सपना धरा का धरा रह जाएगा। क्योंकि अनुपमा से अलग होने के बाद वह डिप्रेशन में चला जाएगा।
वनराज का जीना मुहाल करेंगे पाखी और तोषू
वनराज अपने बच्चों के कारण परेशान होगा। वह कागज पर अनुपमा के दस्तखत नहीं करा पाएगा, जिसके लिए पाखी और तोषू उसे घेर लेंगे। हालांकि वह बच्चों पर चिल्लाते हुए कहेगा कि तुमने एक भी बार ये पूछा कि मैं कैसा हूं।
याद्दाश्त खोएगा अनुज
'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि अनुपमा से अलग होने के बाद अनुज न केवल डिप्रेशन में चला जाएगा। बल्कि अपनी याद्दाश्त भी खो देगा। वह अनुपमा को याद करने की कोशिश करेगा, लेकिन उसे कुछ भी याद नहीं आएगा।
वृद्धाश्रम में जीवन गुजारेगी अनुपमा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनुपमा के साथ हादसा होगा, जिसमें लोग उसे मरा हुआ समझेंगे। लेकिन अनुपमा सबसे दूर वृद्धाश्रम चलाएगी और वहां लोगों की मदद किया करेगी।
किलो भर मेकअप थोपने के बाद भी क्यों फेल रहा दीपिका का लेटेस्ट लुक, शादी में जरूरत से ज्यादा हो गईं थीं तैयार, स्टाइलिंग ने किया बंटा ढार
महादेव की बड़ी भक्त हैं Rasha Thadani, 11 ज्योतिर्लिंगों के कर चुकी हैं दर्शन, जानिए ज्योतिर्लिंग दर्शन का सही क्रम क्या है
बर्फबारी देखने के लिए जा रहे हैं नैनीताल, इन 5 जगहों पर जाना ना भूलें, बन जाएगा दिन
हमेशा भिगोकर ही खाएं ये 3 ड्राई फ्रूट्स, सूखा खाने से सेहत को फायदे की जगह होगा भारी नुकसान
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited