Anupamaa 7 Mega Twist: अलग होंगे बा और बापूजी, महीनों बाद मंदिर में अनुज को ढूंढ निकालेगी अनुपमा

Anupamaa 7 Mega Twist 16 July: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' में एक साथ कई ट्विस्ट आने वाले हैं। शो में जहां अनुपमा अनुज को मंदिर में ढूंढ निकालेगी। वहीं बा और बापूजी अलग हो जाएंगे।

अनुपमा में 16 जुलाई को आएंगे ये महाट्विस्ट
01 / 08

'अनुपमा' में 16 जुलाई को आएंगे ये महाट्विस्ट

Anupamaa 7 Mega Twist 16 July: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो अपने ट्विस्ट और टर्न्स के कारण टीआरपी लिस्ट में हमेशा नंबर वन पर रहता है। अनुपमा में आए दिन ऐस-ऐसे मोड़ देखने को मिलते हैं जिसने दर्शकों को शो से बखूबी बांधा हुआ है। वहीं आज भी शो में धमाका होने वाला है। जहां बा और बापूजी अलग हो जाएंगे तो वहीं अनुपमा अनुज की बांसुरी की धुन सुनकर उसे ढूंढ निकालेगी। तो चलिए एक नजर डालते हैं 'अनुपमा' में आने वाले इन ट्विस्ट पर-और पढ़ें

बा और बापूजी होंगे अलग
02 / 08

बा और बापूजी होंगे अलग

​'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि बा और बापूजी अलग हो जाएंगे। जहां बा अपने बेटे के साथ महंगे अपार्टमेंट में रहेंगी तो वहीं बापूजी अपनी बेटी अनुपमा के साथ आशा भवन में गुजारा करेंगे।​

शाह हाउस को आशा भवन में बदलेगी अनुपमा
03 / 08

शाह हाउस को आशा भवन में बदलेगी अनुपमा

​अनुपमा आशा भवन को संभालेगी। खास बात तो यह है कि वह भवन कोई और नहीं बल्कि शाह हाउस ही होगा, जहां कभी वनराज और उसका परिवार रहता था। लेकिन अब अनुपमा वहां वृद्ध लोगों को सहारा देगी।​

अनुपमा की खुशी देख जलेगी बा
04 / 08

अनुपमा की खुशी देख जलेगी बा

​बा वनराज से कहेंगी कि अनुपमा बेसहारा को सहारा देकर और जानवरों के साथ भी खुश है। उसने अपना परिवार बसा लिया है और यहां इस घर में सन्नाटा पसरा रहता है। लेकिन वनराज बा की बातों पर ध्यान नहीं देता।​

सुपरमॉडल बन पैसे छापेगी काव्या
05 / 08

सुपरमॉडल बन पैसे छापेगी काव्या

​काव्या दोबारा से मॉडलिंग शुरू करेगी और मैगजीन के कवर पर उसकी फोटो आएगी। लेकिन काव्या का ये तरीका देख बा को बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा। वह कहेंगी कि इस उम्र में काव्या को मॉडलिंग का भूत सवार है।​

संगीत के सहारे जिएगा अनुज
06 / 08

संगीत के सहारे जिएगा अनुज

​'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि अनुज आशा भवन के पास ही एक मंदिर में रहकर अपना जीवन गुजारेगा। वह संगीत के सहारे जिएगा और मंदिर में रहकर बांसुरी बजाएगा, जिसे सुनकर सब मोहित हो जाएंगे।​

अनुज की बांसुरी की धुन पहचानेगी अनुपमा
07 / 08

अनुज की बांसुरी की धुन पहचानेगी अनुपमा

​'अनुपमा' में दिखाया जाएगा कि अनुपमा मंदिर जाएगी और वहां अनुज भी मौजूद होगा। अनुज बांसुरी की धुन बजाएगा, जिसे अनुपमा पहचान जाएगी। वह उसके पास जाने की भी कोशिश करेगी।​

महीनों बाद होगा अनुपमा-अनुज का मिलन
08 / 08

महीनों बाद होगा अनुपमा-अनुज का मिलन​

​'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि अनुपमा बांसुरी की धुन सुनकर अनुज के पास जाने की कोशिश करेगी। वह वहां तक पहुंच भी जाएगी, लेकिन तभी उसे कोई बुलाने आ जाएगा। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा अनुज को ढूंढ भी पाएगी या नहीं।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited