Anupamaa 7 Mega Twist 26 June: श्रुति का किस्सा खत्म कर पहले प्यार के पास लौटेगा अनुज, अनुपमा भी दिल की बात

Anupamaa 7 Mega Twist 26 June: टीवी के चर्चित शो 'अनुपमा' में एक साथ कई ट्विस्ट आने वाले हैं। जहां अनुज को श्रुति की हरकतों के बारे में पता चल जाएगा। वह सबके सामने श्रुति से सगाई तोड़ देगा।

01 / 08
Share

'अनुपमा' में 26 जून को आएंगे ये महाट्विस्ट

Anupamaa 7 Mega Twist 26 June: टीवी के चर्चित शो 'अनुपमा' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर असर डालने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'अनुपमा' टीवी का नंबर 1 शो बन चुका है। यहां तक की टीआरपी लिस्ट में भी 'अनुपमा' हमेशा ही नंबर 1 पर रहता है। वहीं इन दिनों शो में जो ट्विस्ट आ रहे हैं, उसे देखकर लग रहा है कि इसकी रेटिंग दोगुनी होने से कोई नहीं रोक सकता है। आज भी रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के 'अनुपमा' में कई मोड़ आने वाले हैं। शो में देखने को मिलेगा कि अनुज को श्रुति की हरकतों के बारे में पता चल जाएगा। तो चलिए एक नजर डालते हैं 'अनुपमा' में आने वाले ट्विस्ट पर-

02 / 08
Share

अनुपमा के तेवर से कांपेगी श्रुति

​'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि अनुपमा जैसे ही अपना सवाल पूछना शुरू करेगी। श्रुति तकलीफ होने का बहाना करने लगेगी। ऐसे में अनुज श्रुति का ख्याल रखने में लग जाएगा और उसे होटल लेकर चला जाएगा।​

03 / 08
Share

श्रुति पर होगा अनुज को शक

​श्रुति को अनुपमा का फोन आएगा, वह उसे बताएगी कि वह सच सबको बताकर अपनी बेटी की शादी नहीं खराब करना चाहती है। इसपर श्रुति बड़बड़ाने लगेगी, जिसे अनुज देख लेगा और उससे सवाल करने लगेगा। अनुज, श्रुति से पूछेगा कि तुम्हारे और अनु के बीच कुछ हुआ है क्या। इसपर श्रुति साफ मना कर देगी।​

04 / 08
Share

अनुज की बाहों में गिरेगी अनुपमा

​रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' में दिखाया जाएगा कि मामेरू की रस्म से पहले सारे घरवाले डांस करेंगे। लेकिन इसी बीच अनुपमा को धक्का लग जाएगा और वह गिरने ही वाली होगी कि तभी अनुज वहां आ जाएगा और उसे संभाल लेगा। ये देखकर श्रुति जल जाएगी।​

05 / 08
Share

यशदीप के सामने भी खुलेगा श्रुति का चिट्ठा

​अनुपमा और यशदीप 'स्पाइस एंड चटनी' के बारे में बात करेंगे। अनुपमा कहेगी कि जिस मिस स्मिथ के कहने पर तमाशा हुआ, अब वही सारी चीजें ठीक करेंगी। इसी बीच यशदीप पूछ लेगा कि आप श्रुति जी को बचाने की कोशिश कर रही हैं ना, क्योंकि मैंने उन्हें मिस स्मिथ के साथ रेस्त्रां में देखा था।​

06 / 08
Share

अनुज सुन लेगा अनुपमा और यशदीप की बातें

​अनुज, अनुपमा और यशदीप की बातें सुनने की कोशिश करेगा, लेकिन आद्या उसका हाथ पकड़कर उसे खींच ले जाएगी। लेकिन किसी तरह से अनुज दोबारा आ जाएगा। वह यशदीप को कहते हुए सुन लेगा कि स्पाइस एंड चटनी की बदनामी के पीछे श्रुति का हाथ था। इससे अनुज का पारा सातवें आसमान पर होगा।​

07 / 08
Share

श्रुति से सबके सामने अपनी सगाई तोड़ेगा अनुज

​'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि अनुज श्रुति का नाम चिल्लाकर उसे सबके सामने बुलाएगा और कहेगा कि तुमने किसी और के साथ ये हरकत की होती तो मैं माफ कर भी देता। लेकिन ये चीजें तुमने मेरी अनु के साथ की है। अनुज सबके सामने अपनी सगाई की अंगूठी निकालकर उसे उसके हाथ में रख देगा।​

08 / 08
Share

माफी के लिए गिड़गिड़ाएगी श्रुति

​अनुज के सगाई तोड़ने के बाद श्रुति फूट-फूटकर रोएगी। वह कहेगी कि ये मेरी पहली गलती है और मेरा रिश्ता टूट रहा है। श्रुति सबके सामने अपनाी दांव खेलेगी और अनुपमा का हाथ आद्या के सिर पर रखकर पूछेगी कि क्या आप अनुज से प्यार करती हैं या नहीं। हां या ना?​