Anupamaa 7 Mega Twist: पायल-कृतिका के नक्शे कदम पर चलेंगी अनुपमा और श्रुति, प्यार की खातिर हद पार करेगा अनुज

Anupamaa 7 Mega Twist 28 June: टीवी के चर्चित सीरियल 'अनुपमा' में आए दिन ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहा है। शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि वनराज अनुपमा पर कीचड़ उछालेगा। वहीं दूसरी ओर आद्या फिर से अनुपमा को जिम्मेदार ठहराएगी।

Anupamaa में 28 जून को आएंगे ये महाट्विस्ट
01 / 08

Anupamaa में 28 जून को आएंगे ये महाट्विस्ट

Anupamaa 7 Mega Twist 28 June: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो में लगातार आने वाले इन मोड़ ने लोगों को शो से बखूबी बांधा हुआ है। बीते दिन 'अनुपमा' में देखने को मिला कि श्रुति का सच बाहर आने के बाद अनुज अपनी सगाई तोड़ देता है। वहीं अनुपमा आद्या के सिर पर हाथ रखकर कबूल करती है कि वह अनुज से प्यार करती है। लेकिन रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' में आने वाले मोड़ यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं 'अनुपमा' में आने वाले इन महाट्विस्ट पर-और पढ़ें

अनुपमा पर कीचड़ उछालेगा वनराज
02 / 08

अनुपमा पर कीचड़ उछालेगा वनराज

​'अनुपमा' में जल्द ही देखने को मिलेगा कि सारा दोष फिर से घूम-फिरकर अनुपमा पर ही आ जाता है। वनराज अनुपमा पर आरोप लगाता है कि तुमने तो उनकी शादी होने से पहले ही रिश्ता तुड़वा दिया। जैसे मुझे और काव्या को तुम्हारी हाय लगी थी, वैसे ही तुम्हें और अनुज को श्रुति की हाय लगेगी।​

रो-रोकर भगवान को याद करेगी अनुपमा
03 / 08

रो-रोकर भगवान को याद करेगी अनुपमा

​सबके आरोप लगने के बाद अनुपमा अकेले में जाकर आंसू बहाएगी। वह कहेगी कि सारी चीजों का दोष मुझपर क्यों आ जाता है। जबकि मैंने कभी किसी का बुरा नहीं चाहा है। इसके बाद भी दोषी मैं क्यों ठहराई जाती हूं।​

अनुपमा को सारी चीजों का जिम्मेदार ठहराएगी आद्या
04 / 08

अनुपमा को सारी चीजों का जिम्मेदार ठहराएगी आद्या

​'अनुपमा' में आद्या सारी चीजों का जिम्मेदार फिर से अनुपमा को ठहराएगी। वह कहेगी कि पॉप्स आप फिर से अनुपमा जोशी की बात में आ गए ना। अनुपमा जोशी को मालूम था कि आपकी और श्रुति की शादी होने वाली थी, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने ये सब किया। आद्या की बातें सुनकर अनुज उसपर चिल्ला पड़ता है।​

श्रुति से माफी मांगेगा अनुज
05 / 08

श्रुति से माफी मांगेगा अनुज

​श्रुति अपने कमरे में बैठकर आंसू बहाएगी। लेकिन अनुज वहां आकर उससे माफी मांगेगा। वह कहेगा कि गुस्से में मैंने कुछ ज्यादा ही रिएक्शन दे दिया। वहीं श्रुति भी अपनी गलतियों के लिए अनुज से माफी मांगेगी।​

दिल पर पत्थर रखकर अनुज को खुद से दूर करेगी श्रुति
06 / 08

दिल पर पत्थर रखकर अनुज को खुद से दूर करेगी श्रुति

​अनुज श्रुति को मनाने की कोशिश करेगा। लेकिन श्रुति उससे कहेगी कि मैं अपने आप को संभाल लुंगी। इन सबके बहाने तुम्हें पता तो चला कि अनुपमा के दिल में तुम्हारे लिए अभी भी प्यार है। मेरे लिए थोड़ा मुश्किल होगा, लेकिम मैं संभाल लुंगी। हम हमेशा दोस्त रहेंगे।​

आंसुओं के पीछे अपना दर्द छुपाएगी श्रुति
07 / 08

आंसुओं के पीछे अपना दर्द छुपाएगी श्रुति

​श्रुति अनुज को सीख देगी कि तुम दुनिया के बारे में मत सोचो या बच्चों के बारे में मत सोचो। तुम लोगों ने दूसरों के बारे में बहुत सोच लिया, अब तुम्हारा अपने बारे में सोचने का वक्त है। श्रुति, अनुज से कहेगी कि तुम दोनों अनुज और अनुपमा से मान बन जाओ।​

अनुपमा को मनाने जाएगा अनुज
08 / 08

अनुपमा को मनाने जाएगा अनुज

​'अनुपमा' में दिखाया जाएगा कि अनुज अनुपमा को लेने के लिए जाएगा। वह कहेगा कि मैं अभी भी वहां खड़ा हुआ हूं, जहां तुम्हारा नाम लिखा है। मेरी दौड़ इस नाम से शुरू होकर यहीं खत्म होती है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited