Anupamaa 7 Mega Twist: घटिया हरकत करके भी महान बन जाएगी श्रुति, प्यार कबूलने के बावजूद अनुपमा को मिलेगा ठेंगा

Anupamaa 7 Mega Twist 27 June: टीवी के चर्चित सीरियल 'अनुपमा' में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट आ रहे हैं। शो में देखने को मिलेगा कि अनुज, श्रुति से सगाई तोड़ देगा। वहीं अनुपमा भी अपना प्यार कबूल कर लेगी।

अनुपमा में 27 जून को आएगा ये महाट्विस्ट
01 / 08

'अनुपमा' में 27 जून को आएगा ये महाट्विस्ट

Anupamaa 7 Mega Twist 27 June: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' ने लोगों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। शो को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। आए दिन 'अनुपमा' में ऐसे-ऐसे ट्विस्ट आ रहे हैं जिसने लोगों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आज भी अनुपमा में महाट्विस्ट आने वाला है, जो इसकी टीआरपी को हिलाकर रख देंगे। जहां अनुज अनुपमा से सगाई तोड़ देगा। तो वहीं अनुपमा अपना प्यार कबूल कर लेगी। तो चलिए एक नजर डालते हैं अनुपमा पर आने वाले महाट्विस्ट पर-और पढ़ें

श्रुति को बातें सुनाएगा अनुज
02 / 08

श्रुति को बातें सुनाएगा अनुज

​'अनुपमा' में देखने को मिलेगा श्रुति की सच्चाई पता लगते ही वह श्रुति को सबके सामने डांटेगा। वह कहेगा कि तुम्हारे इतना सब करने के बाद भी अनुपमा ने तुम्हारे बारे में सुना। लेकिन तुमने उसके बारे में कुछ भी नहीं सोचा।​

श्रुति संग सगाई तोड़ेगा अनुज
03 / 08

श्रुति संग सगाई तोड़ेगा अनुज

​'अनुपमा' में दिखाया जाएगा अनुज सगाई की अंगूठी उतार देगा और कहेगा कि तुमने ये चीज किसी और के साथ की होती तो भी मैं माफ कर देता। लेकिन तुमने अनुपमा के साथ ऐसा किया और इसके लिए मैं तुम्हें माफ नहीं कर सकता।​

अपनी गलती नहीं मानेगी श्रुति
04 / 08

अपनी गलती नहीं मानेगी श्रुति

​अनुज के साथ-साथ यशदीप भी श्रुति पर सवाल खड़ा करेगा। ऐसे में श्रुति कहेगी कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। मैं नहीं चाहती थी कि मान की कहानी फिर से शुरू हो। साथ ही श्रुति कहेगी कि अनुपमा पहले हमारे शहर आई और फिर हमारे घर आ गई और अपनी सौतन को अपने घर में कौन बर्दाश्त कर सकता है।​

अपने टूटते परिवार को देख रोएगी आद्या
05 / 08

अपने टूटते परिवार को देख रोएगी आद्या

​अनुज के सगाई तोड़ने से आद्या बेचैन हो जाएगी। वह अनुज के सामने रो-रोकर गिड़गिड़ाएगी और कहेगी कि आप, मैं और श्रु एक परिवार हैं। लेकिन आप इस परिवार को मत तोड़ो।​

अनुज के लिए अपना प्यार कबूलेगी अनुपमा
06 / 08

अनुज के लिए अपना प्यार कबूलेगी अनुपमा

​श्रुति यहीं नहीं रुकेगी। वह अनुपमा का हाथ आद्या के सिर पर रखकर उससे पूछेगी कि क्या आप एके से प्यार करती हैं या नहीं? इसपर वह कबूलेगी कि मैं अनुज से प्यार करती हूं। मैं चाहकर भी उनसे प्यार करना नहीं छोड़ सकती।​

अनुज से दूर रहने का फैसला करेगी अनुपमा
07 / 08

अनुज से दूर रहने का फैसला करेगी अनुपमा

​प्यार कबूलने के साथ ही अनुपमा ये भी साफ कर देगी कि वह अनुज और श्रुति के बीच नहीं आएगी। साथ ही इस परिवार से अपनी दूरी बनाकर रखेगी। अनुपमा की बातें सुनकर अनुज का दिल बेचैन हो जाएगा।​

अनुपमा को मनाने जाएगा अनुज
08 / 08

अनुपमा को मनाने जाएगा अनुज

​अनुपमा में आगे देखने को मिलेगा कि अनुज श्रुति के पास जाकर उससे माफी मांगेगा। वह कहेगा कि मैंने ज्यादा ओवर रिएक्ट कर दिया। इसपर श्रुति कहेगी कि जो हुआ अच्छा हुआ। कम से कम तुम्हें पता तो चला कि अनुपमा के मन में तुम्हारे लिए क्या है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited