हाथ में चार पैसे आते ही TV की इन हसीनाओं ने बदला अपना हुलिया, जन्नत की नूर बन बदल दिये हालात

Top 9 TV Actresses Shocking Transformation: टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिन्होंने वक्त के साथ-साथ अपना हुलिया इस कदर बदल दिया कि उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल होता है। इस लिस्ट में शिवांगी जोशी से लेकर रुपाली गांगुली तक का नाम शामिल है।

01 / 10
Share

वक्त के साथ-साथ बदल गया इन टीवी हसीनाओं का लुक

Top 9 TV Actresses Shocking Transformation: कहा जाता है कि वक्त के साथ-साथ इंसान की खूबसूरती ढलती चली जाती है। लेकिन हमारी टीवी की कई हसीनाएं ऐसी रहीं जो वक्त के साथ-साथ और भी निखरती चली गईं। उनका रूप तो बदला ही, साथ ही उनके अंदाज में भी काफी बदलाव नजर आया। इस लिस्ट में 'अनुपमा' एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) से लेकर टीवी की 'नागिन' मौनी रॉय (Mouni Roy) तक शामिल हैं। उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख कोई भी दांतों तले उंगली दबा लेगा। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी की उन हसीनाओं के ट्रांसफॉर्मेशन पर-

02 / 10
Share

मौनी रॉय (Mouni Roy)

मौनी रॉय ने डेब्यू 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से किया था। लेकिन डेब्यू से अब तक मौनी रॉय बहुत ज्यादा बदल चुकी हैं। उनकी खूबसूरती बढ़ती ही जा रही है।

03 / 10
Share

पारुल चौहान (Parul Chauhan)

​पारुल चौहान ने 'बिदाई' सीरियल से लोगों का खूब दिल जीता था। तब से अब तक में पारुल चौहान के लुक में बहुत ज्यादा बदलाव आ चुका है। एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत हो चुकी हैं।​

04 / 10
Share

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)

​रुपाली गांगुली को देखकर कहा जा सकता है कि वह वक्त के साथ-साथ और भी ज्यादा खूबसूरत हो गई हैं। आज भी उन्हें देख उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है।​

05 / 10
Share

हिना खान (Hina Khan)

हिना खान ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से टीवी की दुनिया में डेब्यू किया था। तब से अब तक हिना खान ने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया है। उनकी खूबसूरती बढ़ती ही जा रही है।

06 / 10
Share

निया शर्मा (Nia Sharma)

निया शर्मा ने 'काली' सीरियल से डेब्यू किया था। इन दिनों वह भले ही टीवी से दूर हैं, लेकिन अक्सर अपने ग्लैमरस अंदाज के कारण सुर्खियों में रहती हैं।

07 / 10
Share

सुरभि चंदना (Surbhi Chandana)

​सुरभि चंदना ने सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के साथ टीवी की दुनिया में डेब्यू किया था। उसके बाद से अब तक सुरभि ने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया है।​

08 / 10
Share

जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget)

जेनिफर विंगेट को टीवी की सबसे खूबसूरत हसीना में से एक माना जाता है। जेनिफर की खूबसूरती हमेशा ही देखने लायक रही है, चाहे वह चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर हो या फिर एक एक्ट्रेस के तौर पर।

09 / 10
Share

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)

शिवांगी जोशी ने 'परवरिश' से डेब्यू किया था। तब से अब तक शिवांगी जोशी का लुक बहुत ज्यादा बदल चुका है। शिवांगी जोशी टीवी की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस कही जाती हैं।

10 / 10
Share

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik)

रुबीना दिलैक का डेब्यू से लेकर अब तक का ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक रहा है। बता दें कि एक्ट्रेस बीते साल ही जुड़वा बेटियों की मां बनी हैं और अक्सर बेटियों संग तस्वीरें साझा करती हैं।