एक्टिंग में कदम रखते वक्त ऐसा था TV की इन 9 हसीनाओं का रंग-रूप, हाथ में चार पैसा आते ही बदल लिया हुलिया

TV Actresses Shocking Transformation From Debut To Now: टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिनका रंग-रूप डेब्यू से लेकर अब तक बहुत ज्यादा बदल गया है। इतना कि उनकी पुरानी तस्वीरें देख पहचानना मुश्किल होगा। इस लिस्ट में रुपाली गांगुली से लेकर सुरभि चंदना तक शामिल हैं।

टीवी एक्ट्रेसेस का ट्रांसफॉर्मेशन
01 / 10

टीवी एक्ट्रेसेस का ट्रांसफॉर्मेशन

TV Actresses Shocking Transformation From Debut To Now: वक्त के साथ-साथ इंसान का रंग रूप बदलता जाता है। किसी के वजन में बदलाव आता है तो किसी के रंग-रूप में बदलाव आता है। लेकिन हमारी टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जो डेब्यू से अब तक पूरी तरह से ही बदल चुकी हैं। उनका रंग रूप इस कदर बदला है कि पहले की तस्वीरें देख उन्हें पहचानना भी मुश्किल है। इस लिस्ट में सुरभि चंदना से लेकर रुपाली गांगुली तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उनके ट्रांसफॉर्मेशन पर-और पढ़ें

अविका गौर Avika Gor
02 / 10

अविका गौर (Avika Gor)

अविका गौर ने न केवल अपना कई किलोग्राम वजन कम किया, बल्कि ग्लैमरस अवतार भी अपनाया। उनकी पहले की और अब की तस्वीरों में काफी फर्क नजर आता है।

रुपाली गांगुली Rupali Ganguly
03 / 10

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)

'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली का ट्रांसफॉर्मेशन देख इंसान दांतों तले उंगली दबा ले। डेब्यू से लेकर अब तक रुपाली गांगुली के लुक में बहुत ज्यादा बदलाव आया है।

शिवांगी जोशी Shivangi Joshi
04 / 10

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)

'शिवांगी डोशी' ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था। लेकिन 'बेइंतहा' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अब तक शिवांगी जोशी का लुक काफी बदल चुका है।

सुरभि चंदना Surbhi Chanda
05 / 10

सुरभि चंदना (Surbhi Chanda)

सुरभि चंदना ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से टीवी की दुनिया में कदम रखा था। तब से लेकर अब तक में सुरभि चंदना और भी ज्यादा ग्लैमरस हो गई हैं।

माहिरा शर्मा Mahira Sharma
06 / 10

माहिरा शर्मा (Mahira Sharma)

डेब्यू के वक्त से लेकर अब तक में माहिरा शर्मा के लुक में भी काफी बदलाव आया है। कुछ लोगों का दावा है कि उन्होंने फेस की सर्जरी कराई है।

संजीदा शेख Sanjeeda Shaikh
07 / 10

संजीदा शेख (Sanjeeda Shaikh)

संजीदा शेख का लुक तो दिन पर दिन बदलता ही जा रहा है। बढ़ती उम्र के साथ एक्ट्रेस जवान होती जा रही हैं। इस बात का सबूत उनकी तस्वीरों में भी मिलता है।

शमा सिकंदर Shama Sikander
08 / 10

शमा सिकंदर (Shama Sikander)

शमा सिकंदर का ट्रांसफॉर्मेशन किसी को भी हैरान कर देगा। उन्होंने सीधी सादी लड़की से बेब्स बनने तक का सफर तय किया है, जो कि उनके ट्रांसफॉर्मेशन में साफ झलकता है।

मौनी रॉय Mouni Roy
09 / 10

मौनी रॉय (Mouni Roy)

मौनी रॉय ने सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से टीवी की दुनिया में कदम रखा था। लेकिन अब वह बहुत ज्यादा बदल चुकी हैं। उनकी पहले की तस्वीरें देख कोई भी हैरान रह जाएगा।

रश्मि देसाई Rashami Desai
10 / 10

रश्मि देसाई (Rashami Desai)

रश्मि देसाई ने बीग्रेड और भोजपुरी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी। तब से लेकर अब तक में रश्मि देसाई के लुक में काफी बदलाव आया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited