मेकर्स की अकड़ ने इन TV सितारों के करियर पर गिराई गाज, पहाड़ जैसे घमंड के आगे फीकी पड़ी सालों की मेहनत

TV Stars Career Affected Due To Makers: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जिनका करियर मेकर्स के चक्कर में गड्ढे में गिरते-गिरते बचा। मेकर्स ने उनके करियर को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इस लिस्ट में अलीशा परवीन से लेकर पारस कलनावत तक का नाम शामिल है।

01 / 08
Share

मेकर्स की अकड़ ने इन टीवी सितारों के करियर पर गिराई गाज

TV Stars Career Affected Due To Makers: एक्टिंग में करियर बनाना आसान बात नहीं है। क्योंकि एक्टिंग में परफेक्ट होने के अलावा टीवी स्टार्स के कंधे पर सीरियल्स की टीआरपी लाना भी होता है। लेकिन कई बार मेकर्स की अकड़ टीवी सितारों के सालों की मेहनत को मिट्टी में मिला देती है। ऐसा ही उदाहरण हमें टीवी के कई सितारों के साथ देखने को मिला। इस लिस्ट में अलीशा परवीन से लेकर दिग्विजय सिंह राठी तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी के उन सितारों पर-

02 / 08
Share

पारस कलनावत (Paras Kalnawat)

पारस कलनावत ने 'अनुपमा' में समर का किरदार अदा किया था। लेकिन अनुपमा से अचानक ही उन्हें निकाल दिया गया, साथ ही उनपर आरोप लगा कि उन्होंने मेकर्स को बताए बगैर दूसरा शो साइन किया था।

03 / 08
Share

पलक सिंधवानी (Palak Sindhwani)

पलक सिंधवानी ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' मेकर्स पर उनका शोषण करने का आरोप लगाया था। लेकिन असित मोदी ने भी उन्हें यूं ही नहीं बख्शा, बल्कि अनप्रोफेश्लनिज्म के आरोप लगाए थे।

04 / 08
Share

दिग्विजय सिंह राठी (Digvijay Singh Rathee)

दिग्विजय सिंह राठी को 'बिग बॉस 18' से अचानक निकाल दिया गया। दर्शकों का कहना है कि मेकर्स ने अपने चहेतों को जिताने के लिए दिग्विजय सिंह राठी को बाहर निकाला था। उनके जाने से करण वीर मेहरा भी मायूस नजर आए।

05 / 08
Share

अलीशा परवीन (Alisha Parveen)

अलीशा परवीन को 'अनुपमा' से अचानक ही रिप्लेस कर दिया गया। अलीशा परवीन का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि ऐसा क्यों हुआ और वो खुद भी सेट पर हुए बर्ताव से बेहद हैरान हैं।

06 / 08
Share

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shuka)

'दिल से दिल तक' से सिद्धार्थ शुक्ला को अचानक ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ शुक्ला पर सेट पर गलत बर्ताव करने का आरोप लगाया गया था।

07 / 08
Share

प्रतीश्रा होनमुखे (Pratiksha Honmukhe)

प्रतीक्षा होनमुखे को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अचानक निकाल दिया गया था। उनपर मेकर्स ने नखरे दिखाने का आरोप लगाया था। प्रतीक्षा होनमुखे का ये पहला शो था और अपने करियर पर गाज गिरने के कारण एक्ट्रेस बेहद परेशान हो गई थीं।

08 / 08
Share

शहजादा धामी (Shehzada Dhami)

शहजादा धामी को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अचानक निकाल दिया गया था। मेकर्स का आरोप था कि शहजादा धामी सेट पर गलत व्यवहार करते हैं और किसी के साथ ढंग से पेश नहीं आते।