Anupamaa: सुधांशु पांडे से पहले इन 8 सितारों ने रातों-रात ठुकराया शो, पैसों के लिए राजन शाही के आगे नहीं झुकाया सिर
These Stars Quit Anupamaa Suddenly: टीवी के धमाकेदार शो 'अनुपमा' ने दर्शकों के दिलों में खूब जगह बनाई है। लेकिन हाल ही में इसे राजन शाही ने अलविदा कह दिया। बता दें कि उनसे पहले भी कई सितारे इसे रातों-रात छोड़कर चले गए।

'अनुपमा' को रातों-रात अलविदा कह गए ये सितारे
These Stars Quit Anupamaa Suddenly: टीवी के चर्चित और हिट शो 'अनुपमा' ने टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 पर अपनी जगह बखूबी बनाई हुई है। टीवी पर हिट होने के बाद भी हाल ही में एक्टर सुधांशु पांडे इसे अलविदा कह गए। सुधांशु पांडे ने रक्षाबंधन से पहले ही 'अनुपमा' को अलविदा कह दिया था, जिससे फैंस को भी तगड़ा झटका लगा था। लेकिन बता दें कि सुधांशु पांडे पहले ऐसे स्टार नहीं हैं जिन्होंने 'अनुपमा' को रातों-रात ठुकराया हो। उनसे पहले सागर पारेख और पारस कलनावत जैसे स्टार्स भी अनुपमा को छोड़ चले थे।

आशीष मेहरोत्रा (Ashish Mehrotra)
आशीष मेहरोत्रा ने लंबे वक्त तक तोषू का किरदार निभाने के बाद शो को अलविदा कहा था। आशीष मेहरोत्रा के जाने पर भी फैंस दुखी हुए थे। बता दें कि उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी 14' के लिए ये कदम उठाया था।

सागर पारेख (Sagar Parekh)
'अनुपमा' से सागर पारेख का किरदार अचानक खत्म कर दिया गया था। ऐसे में सागर पारेख को भी रातों-रात शो से किनारा करना पड़ा। उनके जाने से दर्शकों को काफी झटका लगा था।

पारस कलनावत (Paras Kalnawat)
एक्टर पारस कलनावत को अचानक ही 'अनुपमा' से बाहर निकाल दिया गया था। दरअसल, उन्होंने बगैर बताए ही 'झलक दिखला जा 10' साइन कर लिया था, जिसके बाद उन्हें बाहर निकाल दिया गया।

अनेरी वजानी (Aneri Vajani)
अनेरी वजानी ने 'खतरों के खिलाड़ी 12' में एंट्री करने के लिए 'अनुपमा' को अलविदा कह दिया था। उनके किरदार के अचानक खत्म होने पर फैंस में मायूसी छा गई थी।

अल्मा हुसैन (Alma Hussein)
टीवी एक्ट्रेस अल्मा हुसैन 'अनुपमा' में सारा बनकर आई थीं। लेकिन अल्मा हुसैन ने राजन शाही से ज्यादा भाव न मिलने पर शो छोड़ा था। उनका कहना था कि सीरियल में उनके लिए कुछ भी खास नहीं है।

अनघा भोसले (Anagha Bhosale)
टीवी एक्ट्रेस अनघा भोसले ने 'अनुपमा' को अचानक अलविदा कह दिया था। अनघा भोसले का कहना था कि इंडस्ट्री में राजनीति बहुत होती है। साथ ही उन्होंने ग्लैमर की दुनिया छोड़कर धर्म की राह पर चलने का फैसला किया था।

मुस्कान बामने (Muskan Bamne)
'अनुपमा' से मुस्कान बामने ने भी किनारा कर लिया था। उन्होंने लीप के कारण ये कदम उठाया था। मुस्कान बामने का कहना था कि वह शो में कम उम्र में ही मां का किरदार नहीं निभा सकती हैं।

सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey)
सुधांशु पांडे ने हाल ही में ऐलान किया है कि वह 'अनुपमा' को अलविदा कह चुके हैं। सुधांशु पांडे के जाने से फैंस को 440 वोल्ट का झटका लगा है। सुधांशु पांडे के जाते ही लोगों ने इसे बंद करने की मांग की।

मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma)
बता दें कि अनुपमा से मदालसा शर्मा भी गायब हैं। उन्होंने कहा तो है कि वह ब्रेक पर हैं। लेकिन "अनुपमा' में उन्होंने बहुत लंबे वक्त से वापसी नहीं की है, जिससे फैंस को अब उनका किरदार याद आने लगा है।

430 रन बनाकर भी ऐसे रिकॉर्ड से चूके गिल, जिंदगी भर रहेगा पछतावा

टीम इंडिया ने बर्मिंघम में लगाया रनों का अंबार, 93 साल में ऐसा हुआ पहली बार

बादलों के ऊपर लाल रंग का दिखा 'टॉवर'; अंतरिक्ष से कैद हुआ दुर्लभ नजारा

टेस्ट में शुरुआती 4 पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान

शुभमन गिल ने तोड़ा सुनील गावस्कर का 54 साल पुराना रिकॉर्ड

IND U19 vs ENG U19 4th ODI: वैभव सूर्यवंशी रिकॉर्डतोड़ शतक की बदौलत टीम इंडिया ने जीती इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज

IND vs ENG 2nd Test day 4 Highlights: कप्तान शुभमन गिल के बल्ले का तूफान जारी, बर्मिंघम का घमंड तोड़ने के मुहाने पर टीम इंडिया

68 सुरंगें 2592 किमी. लंबाई, इस राज्य में बन रहे 25 हाईवे, खतरनाक पहाड़ियों-वादियों में फर्राटा भरेंगी गाड़ियां

IND vs ENG: किंग कोहली ने की प्रिंस शुभमन गिल की तारीफ, आप इसके हकदार थे

भोपाल में आज इन रास्तों का न करें इस्तेमाल, मोहर्रम जुलूस के चलते ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited