​Anupamaa BTS Photos: 15 साल बाद अनुपमा संग शाह हाउस लौटी आध्या, गिले-शिकवे भूल बनी परिवार का हिस्सा​

Anupamaa BTS Photos: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा के सेट से तस्वीरें सामने आई है जिसमें आध्या का शाह हाउस में धूम धाम से स्वागत हुआ है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए सीरियल कि बिटिएस तस्वीरें।

Anupamaa के सेट से आईं अनदेखी तस्वीरें
01 / 06

Anupamaa के सेट से आईं अनदेखी तस्वीरें

Anupamaa BTS Photos: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा इन दिनों अपनी लीप वाली कहानी के चलते सुर्खियों में बना हुआ है। शो में कई पुराने कलाकारों के अलविदा कहने के बाद नए स्टार्स की एंट्री हुई है। इस बीच सेट से कई अनदेखी तस्वीरें सामने आई है। सीरियल की नई स्टार कास्ट और रूपाली गांगुली तस्वीरें में नजर आ रहे हैं। और पढ़ें

अहमदाबाद वापिस लौटी आध्या
02 / 06

अहमदाबाद वापिस लौटी आध्या

15 साल बाद आध्या अनुपमा संग अहमदाबाद लौटने को तैयार हो जाती है। ऐसे में उसकी आने की खुशी में शाह हाउस के बच्चे घर की सजावट करते हैं।

परिवार का हिस्सा बनने से कतराई आध्या
03 / 06

परिवार का हिस्सा बनने से कतराई आध्या

शाह हाउस में आध्या के आने की खुशी में पार्टी होती है। सभी परिवार मिलकर फैमिली फोटो खिंचवा रहा होता है लेकिन आध्या इस तस्वीर का हिस्सा बनने से कतराती है।

पोता-पोतियों ने छिड़का अनुपमा पर प्यार
04 / 06

पोता-पोतियों ने छिड़का अनुपमा पर प्यार

सीरियल में सभी शाह हाउस के बच्चे अनुपमा के लाडले हैं। ऐसे में सभी पोता-पोती दादी अनुपम पर प्यार छिड़कते हुए नजर आ रहे हैं।

अनुपमा कि नई स्टार कास्ट
05 / 06

अनुपमा कि नई स्टार कास्ट

15 साल लीप के बाद शो में शिवम खजूरिया, आलिशा परवीन, मनीष नागदेव, वरुण कस्तूरीया, ईशिता मोदी, विदुषी तिवारी और स्प्रेहा चटर्जी ने एंट्री मारी है।

Anupamaa के सेट पर आए राजन शाही
06 / 06

Anupamaa के सेट पर आए राजन शाही

अनुपमा के सेट पर प्रोड्यूसर राजन शाही समेत कई मेकर्स नजर आए। सभी ने मिलकर इस नई शुरुआत का जश्न मनाया। सीरियल में आज अनुपमा का इस्तमाल कर आध्या अपना अनाथ आश्रम बचाएगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited