Anupamaa BTS Photos: 15 साल के गिले शिकवे एक झप्पी से मिटा देगी आध्या, अनुपमा संग मिलाएगी ताल से ताल
Anupamaa BTS Photos: रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल अनुपमा के सेट से तस्वीरें सामने आई है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीरों में आध्या अपनी मां के गले लग दूरियां मिटा रही हैं, यहां देखें फोटोज।
Anupamaa के सेट से आईं ये लेटेस्ट तस्वीरें
Anupamaa BTS Photos: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में 15 साल का लीप आ गया है। ऐसे में सभी किरदार बदल गए हैं और अनुपमा की बेटी आध्या भी बड़ी हो गई है। सीरियल में इन दिनों देखने को मिल रहा है कि आध्या शाह हाउस अनुपमा संग वापिस लौट आई है। वहीं दूसरी तरफ अनुज अनुपमा से जल्द लौटने का वादा करता है। इस बीच सेट कुछ खास तस्वीरें सामने आई है जिसकी यहां देखें एक झलक।
आध्या-अनुपमा का मिलन
जल्द ही कहानी में आध्या और अनुपमा का मिलन होने वाला है। दिवाली एपिसोड में दोनों के बीच की दूरियां अब मिटने वाली है जिसे देखने के लिए दर्शक काफी उत्सुक हैं।
रूपाली गांगुली और आलिशा परवीन की मस्ती
अनुपमा के सेट से सामने आई तस्वीरों में रूपाली गांगुली और आलिशा परवीन एक दूजे संग मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
अनुपमा संग डांस करेगी आध्या
दिवाली एपिसोड में अनुपमा और आध्या के दूजे संग ताल से ताल मिलाकर डांस करने वाली है। दोनों मां-बेटी के इस डांस संगम को देखना काफी नया होगा।
Rupali Ganguly की अदाएं
रूपाली गांगुली ने तस्वीर में लाल साड़ी पहनी है जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। इसी के साथकहा जा रहा है कि कई अनुपमा के एक्स कलाकारों ने शो रूपाली की वजह से छोड़ा है।
अनुपमा की नई स्टार कास्ट
अनुपमा के सेट से सीरियल की नई स्टार कास्ट की तस्वीर सामने आई है। हर कोई दिवाली के त्योहार में रंगा हुआ नजर आया।
अनुपमा को छोड़कर भाग जाएगी आध्या
सीरिया के नए प्रोमो में देखने को मिला कि दिवाली से पहले अनुपमा कि तिजोरी से सारा पैसा लेकार आध्या फरार हो गई है।
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
राशा थड़ानी का ये रूप देख चिल्लाते फिरेंगे Uyi Amma, तीसरा फोटो देख भूल बैठेंगे रवीना को भी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited