Anupamaa BTS Photos: 15 साल के गिले शिकवे एक झप्पी से मिटा देगी आध्या, अनुपमा संग मिलाएगी ताल से ताल

​Anupamaa BTS Photos: रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल अनुपमा के सेट से तस्वीरें सामने आई है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीरों में आध्या अपनी मां के गले लग दूरियां मिटा रही हैं, यहां देखें फोटोज।

01 / 07
Share

Anupamaa के सेट से आईं ये लेटेस्ट तस्वीरें

Anupamaa BTS Photos: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में 15 साल का लीप आ गया है। ऐसे में सभी किरदार बदल गए हैं और अनुपमा की बेटी आध्या भी बड़ी हो गई है। सीरियल में इन दिनों देखने को मिल रहा है कि आध्या शाह हाउस अनुपमा संग वापिस लौट आई है। वहीं दूसरी तरफ अनुज अनुपमा से जल्द लौटने का वादा करता है। इस बीच सेट कुछ खास तस्वीरें सामने आई है जिसकी यहां देखें एक झलक।

02 / 07
Share

आध्या-अनुपमा का मिलन

जल्द ही कहानी में आध्या और अनुपमा का मिलन होने वाला है। दिवाली एपिसोड में दोनों के बीच की दूरियां अब मिटने वाली है जिसे देखने के लिए दर्शक काफी उत्सुक हैं।

03 / 07
Share

रूपाली गांगुली और आलिशा परवीन की मस्ती

अनुपमा के सेट से सामने आई तस्वीरों में रूपाली गांगुली और आलिशा परवीन एक दूजे संग मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

04 / 07
Share

अनुपमा संग डांस करेगी आध्या

दिवाली एपिसोड में अनुपमा और आध्या के दूजे संग ताल से ताल मिलाकर डांस करने वाली है। दोनों मां-बेटी के इस डांस संगम को देखना काफी नया होगा।

05 / 07
Share

Rupali Ganguly की अदाएं

रूपाली गांगुली ने तस्वीर में लाल साड़ी पहनी है जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। इसी के साथकहा जा रहा है कि कई अनुपमा के एक्स कलाकारों ने शो रूपाली की वजह से छोड़ा है।

06 / 07
Share

अनुपमा की नई स्टार कास्ट

अनुपमा के सेट से सीरियल की नई स्टार कास्ट की तस्वीर सामने आई है। हर कोई दिवाली के त्योहार में रंगा हुआ नजर आया।

07 / 07
Share

अनुपमा को छोड़कर भाग जाएगी आध्या

सीरिया के नए प्रोमो में देखने को मिला कि दिवाली से पहले अनुपमा कि तिजोरी से सारा पैसा लेकार आध्या फरार हो गई है।