Anupamaa BTS Photos: 10 साल बाद अनुज ने दिया वापसी का इशारा, अब 'मान' का रोमांस दिखाकर TRP बटोरेंगे राजन शाही

Anupamaa BTS Photos: राजन शाही के शो अनुपमा में हाल ही में 15 साल का लीप आया है। जिसके बाद शो की कहानी और किरदार दोनों बदल गए हैं। अब ऐसे में टीआरपी के लिए मेकर्स जी जान से लगे हैं। आइए अब बिटिएस फ़ोटोज़ के जरिए जाने शो में आगे क्या नया देखने को मिलेगा।


Anupamaa BTS Photos  10 साल बाद अनुपमा को मिला अनुज का संदेश
01 / 07

Anupamaa BTS Photos: 10 साल बाद अनुपमा को मिला अनुज का संदेश

Anupamaa BTS Photos: रूपाली गांगुली का शो अनुपमा दर्शकों के दिलों पर कब्जा जमाए बैठा है। शो को और रोमांचक बनाने के लिए मेकर्स हाल ही में 15 साल का लीप लेकर आए हैं। हालांकि 15 साल के लीप के बाद कहानी से अनुज अभी गायब है। ऐसे में टीआरपी के लिए मेकर्स जल्द ही अनुज की वापिस कराने का प्लान बना रहे हैं। आज अनुपमा से सामने आई बिटिएस तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अनुपमा को 10 साल बाद अनुज का संदेश मिला है। आइए देखते है। और पढ़ें

अनुपमा को मिली अपने पति अनुज की चिट्ठी
02 / 07

अनुपमा को मिली अपने पति अनुज की चिट्ठी

रूपाली गांगुली का शो हमेशा की तरह टीआरपी में टॉप पर बना हुआ है। इसके अलावा शो को और रोमांचक बनाने के लिए मेकर्स जल्द 'मान' मूमेंट लेकर आएंगे। अनुपमा से सामने इस बिटिएस तस्वीर में देखा जा सकता है की अनुपमा को अनुज की चिट्ठी मिली है।

अनुज का संदेश पाकर अनुपमा के उड़े होश
03 / 07

अनुज का संदेश पाकर अनुपमा के उड़े होश

अनुपमा को करीब 10 साल बाद अपनी पति अनुज का संदेश मिला है। अनुज ने चिट्ठी के जरिए अपना प्यार और अपने आने की खबर अनुपमा तक पहुंचाई है। इस चिट्ठी को देख अनुपमा के होश उड़ जाते हैं।

अनुज-अनुपमा को फिर एक करेंगे मेकर्स
04 / 07

अनुज-अनुपमा को फिर एक करेंगे मेकर्स

अनुपमा से सामने आ रही बिटिएस तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अनुपमा अपने पति अनुज का संदेश पाकर बेहद खुश है। वह उस चिट्ठी को अपने सीने से लगाकर रोने भी लगती है।

अनुज ने भेजा अनुपमा के लिए गिफ्ट
05 / 07

अनुज ने भेजा अनुपमा के लिए गिफ्ट

अनुपमा के अप्कमींग एपिसोड में देखने को मिलेगा की अनु को अनुज एक पार्सल भेजता है। वह उस पार्सल को खोलने के लिए अपनी और अनुज की पसंदीदा जगह जाती है। तभी उस पार्सल में अनुज का संदेश देख रो पड़ती है।

अनुपमा शो छोड़ के नहीं जा रहे गौरव खन्ना उर्फ अनुज
06 / 07

अनुपमा शो छोड़ के नहीं जा रहे गौरव खन्ना उर्फ अनुज

अनुपमा में 15 साल के लीप के बाद अनुज शो में कहीं भी नहीं दिखाई दे रहे थे। ऐसे में फैंस को लगा की गौरव खन्ना ने भी शो को अलविदा काह दिया है। लेकिन इस तस्वीरों को देख अब फैंस चैन की सांस ले सकते हैं।

अनुज ने लेटर में लिखा मैं वापिस आ रहा हूँ
07 / 07

अनुज ने लेटर में लिखा 'मैं वापिस आ रहा हूँ'

अनुपमा शो का आने वाला एपिसोड बेहद ही दिलचस्प और रोमांचक होने वाला है। अनुज ने जो अनुपमा क लेटर भेजा है उसमें लिखा है कि "मैं वापिस आ रहा हूँ।"

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited