होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Anupamaa BTS Photos: अनुपमा को आशीर्वाद देने साक्षात आए राधा-कृष्ण, सेट पर आई खुशियों की बहार

Anupamaa BTS Photos: टीवी दुनिया का नंबर 1 शो में से एक 'अनुपमा' के सेट से होली की कुछ तस्वीरें सामने आई है। ये राही और प्रेम की शादी के बाद पहली होली है जो बेहद खास होने वाली है। टटाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए सेट से सामने आई खूबसूरत तस्वीरों की एक झलक।

अनुपमा के सेट से सामने आई तस्वीरें अनुपमा के सेट से सामने आई तस्वीरें
01 / 06
Share

अनुपमा के सेट से सामने आई तस्वीरें

Anupama BTS Photos: रूपाली गांगुली और शिवम खजुरिया स्टारर सीरियल 'अनुपमा' के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई है। होली के दिन शो में क्या देखने को मिलेगा सेट से तस्वीरें लीक हो गई। शादी के बाद राही और प्रेम कैसी होली खेलेंगे और अनुपमा इसमें क्या रोल रहेगा जानिए टाइम्स नाउ नवबरत की इस रिपोर्ट में।

फूलों की होली खेलेंगे प्रेम और राही फूलों की होली खेलेंगे प्रेम और राही
02 / 06
Share

फूलों की होली खेलेंगे प्रेम और राही

शादी के बाद पहली बार राही और प्रेम रंगों से नहीं बल्कि फूलों की होली खेलेंगे। इस तस्वीर में दोनों की खूबसूरत जोड़ी पर फुल फेंके जा रहे हैं।

03 / 06
Share

कृष्ण जी बने प्रेम

अपनी पहली होली के त्योहार पर प्रेम कृष्ण के भेष में नजर आए। सिर्फ यही नहीं प्रेम को इस रूप में देख माही बस उसे देखती रह जाएगी। शिवम खजुरिया की ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है।

04 / 06
Share

अनुपमा हुई कृष्ण राधा की दीवानी

प्रेम और राही को राधा-कृष्ण के भेष में देख अनुपमा काफी इमोशनल हो गई। इस दौरान उसे अपने और अनुज की होली याद आएगी जिसके कारण वो काफी इमोशनल भी हो जाएगी।

05 / 06
Share

राधा-कृष्ण बने प्रेम और राही

शादी के बाद अपनी पहली होली को खास बनाने के लिए प्रेम और राही ने राधा-कृष्ण का भेष धारण किया। इस तस्वीर में दोनों एक दूजे की आंखों में मानों गोते लगा रहे हो।

06 / 06
Share

होली पर होगा जमकर तमाशा

सीरियल के प्रीकैप में देखने को मिलेगा कि राघव अनुपमा पर हमला कर देगा। वहीं प्रेम और राही को पता चलेगा कि कॉलेज से लेटर कोठारी हाउस आया था लेकिन उन्हे मिला नहीं।