Anupamaa के TRP में आते ही इन 7 शोज की खाट होगी खड़ी, मेकर्स को लगा झटका

anupamaa came back in trp and gives tough competition to ghum hai kisikey pyaar mein to yrkkh

Anupamaa के TRP में आते ही इन 7 शोज की खाट होगी खड़ी मेकर्स को लगा झटका
01 / 08

​Anupamaa के TRP में आते ही इन 7 शोज की खाट होगी खड़ी, मेकर्स को लगा झटका

स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा लंबे समय से टीआरपी की लिस्ट से बाहर चल रहा था। मेकर्स ने गिरती टीआरपी को देखते हुए शो में 5 साल का लीप लाने का फैसला किया है। शो में अनुपमा अब अमेरिका पहुंच गई है। अनुपमा की अमेरिका वाली स्टोरी फैंस को पसंद आ रही हैं। इस ट्विस्ट से शो की टीआरपी को जबरदस्त उछाल मिला है। लेकिन बाकी शोज की टेंशन बढ़ गई है। अनुपमा की टीआरपी बढ़ते ही इन शोज के मेकर्स की सांसे अटक गई है।और पढ़ें

अनुपमा
02 / 08

अनुपमा

रुपाली गांगुली का शो अनुपमा टीआरपी की लिस्ट में नंबर वन पर आ गया है। वहीं, गुम है किसी के प्यार में पीछे हो गया है।

गुम है किसी के प्यार में
03 / 08

गुम है किसी के प्यार में

स्टार प्लस का शो गुम है किसी के प्यार में टीआरपी की लिस्ट में पिछले कुछ दिनों से टॉप पर बना हुआ था। अनुपमा की वजह से शो फिर से दूसरे नंबर पर आ गया है।

शिव शक्ति- त्याग तप और तांडव
04 / 08

शिव शक्ति- त्याग, तप और तांडव

शिव- शक्ति- त्याग, तप और तांडव टीआरपी की लिस्ट में टॉप 5 में रहता है। अनुपमा के टीआरपी में आने से शिव शक्ति के मेकर्स को झटका लगा है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है
05 / 08

ये रिश्ता क्या कहलाता है

स्टार प्लस का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है टीआरपी की लिस्ट में पीछे हो गया है। दर्शकों को अभीरा और अरमान की केमिस्ट्री जम नहीं रही हैं।

तेरी- मेरी दूरियां
06 / 08

तेरी- मेरी दूरियां

तेरी- मेरी दूरियां शुरुआत से ही टीआरपी की लिस्ट में बना हुआ है। शो की कहानी को दर्शक खूब पसंद करते हैं।

इमली
07 / 08

इमली

इमली की कहानी लोगों को फीकी लग रही है। शो का अपकमिंग ट्रैक लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा
08 / 08

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीआरपी की लिस्ट में काफी पीछे है। शो की गिरती टीआरपी को दयाबेन की वापसी ही बचा सकती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited