Anupamaa: परिवार संग होली के जश्न में डूबीं रुपाली गांगुली, पति अश्विन के वर्मा संग दिये रोमांटिक पोज

Anupamaa Fame Rupali Ganguly Celebrates Holi With Family: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने परिवार के साथ जमकर होली का जश्न मनाया। उन्होंने इससे जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

01 / 09
Share

Anupamaa: परिवार संग होली के जश्न में डूबीं रुपाली गांगुली

Anupamaa Fame Rupali Ganguly Celebrates Holi With Family: होली की धूम में बीते दिन पूरा देश डूबा नजर आया। बाजार से लेकर गलियों तक होली की रौनक देखने को मिली। बॉलीवुड स्टार्स ने भी होली का जमकर जश्न मनाया। वहीं दूसरी ओर टीवी सितारे भी होली के जश्न में चूर नजर आए। 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली ने भी होली से जुड़ी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। तो चलिए एक नजर डालते हैं 'अनुपमा' एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की होली सेलिब्रेशन की फोटोज पर-

02 / 09
Share

पति संग रोमांटिक हुईं रुपाली गांगुली

रुपाली गांगुली ने होली पर पति अश्विन के वर्मा संग रोमांटिक अंदाज में दिखाई दीं। अश्विन ने अपनी पत्नी रुपाली को किस भी किया।

03 / 09
Share

दोस्तों के साथ भी रुपाली गांगुली ने जमाया रंग

परिवार संग होली का जश्न मनाने के साथ-साथ रुपाली गांगुली ने दोस्तों के साथ भी जमकर रंग जमाया। उनके चेहरे पर खुशी देखने लायक रही।

04 / 09
Share

भाई संग मस्ती में चूर हुईं रुपाली

रुपाली गांगुली अपने भाई विजय के साथ होली की मस्ती में चूर नजर आईं। दोनों के चेहरे पर एक्साइटमेंट साफ झलक रही थी।

05 / 09
Share

होली के रंग में रंगी दिखीं रुपाली

रुपाली गांगुली होली के रंग में रंगी नजर आईं। इस दौरान उन्होंने रेड प्रिंटेड सूट पहना था, जिसमें उनका लुक भी बेहद प्यारा लगा।

06 / 09
Share

रुपाली और अश्विन की तस्वीर देख फैंस ने ली बलाएं

रुपाली गांगुली और उनके पति अश्विन के वर्मा की तस्वीरें देख फैंस बलाएं लेते नहीं थक रहे हैं। एक्ट्रेस की इन फोटोज को अभी तक 51 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है।

07 / 09
Share

रुपाली गांगुली ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं तस्वीरें

रुपाली गांगुली ने इन फोटोज को सोशल मीडिया पर साझा किया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "घर की होली...।"

08 / 09
Share

परिवार संग नजर आईं रुपाली गांगुली

रुपाली गांगुली ने सोशल मीडिया पर परिवार संग भी फोटोज शेयर कीं। इस तस्वीर में उनकी मम्मी, मासी और सासू मां भी दिखाई दीं। रुपाली गांगुली का ये अंदाज देख फैंस भी उनकी तारीफ कर रहे हैं।

09 / 09
Share

रुपाली गांगुली को फैंस ने दीं त्योहार की बधाई

रुपाली गांगुली की होली सेलिब्रेशन की फोटोज देख फैंस भी उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "आखिरकार आपने फोटोज शेयर कीं, जिसका इतने वक्त से इंतजार था। आपको होली की खूब सारी बधाई।"