Anupamaa: महल जैसे घर में ठाठ से रहती हैं Rupali Ganguly, तस्वीरें देख भूल जाएंगे कपाड़िया मेंशन

Anupamaa Fame Rupali Ganguly Inside House Photos: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने 'अनुपमा' से अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है। शो में वो कपाड़िया मेंशन में रहती थीं, जो कि बेहद आलीशान घर है। लेकिन असल जिंदगी में रुपाली गांगुली का घर और भी ज्यादा शानदार है।

Anupamaa रुपाली गांगुली के घर की तस्वीरें हुईं वायरल
01 / 10

Anupamaa: रुपाली गांगुली के घर की तस्वीरें हुईं वायरल

Anupamaa Fame Rupali Ganguly Inside House Photos: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अपने शो 'अनुपमा' से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उनका ये शो टीआरपी लिस्ट में भी हमेशा टॉप पर रहता है। बता दें कि रुपाली गांगुली लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने सपनों का आशियाना भी बना लिया है, जिसकी एक-एक तस्वीर देखते बनती है। तो क्यों न उनके 47वें जन्मदिन के मौके पर एक नजर उनकी घर की तस्वीरों पर डाली जाए-और पढ़ें

बेहद आलीशान है रुपाली गांगुली का घर
02 / 10

बेहद आलीशान है रुपाली गांगुली का घर

रुपाली गांगुली के घर की फोटोज देखकर कहा जा सकता है कि उनका घर बेहद आलीशान है। ऑफ व्हाइट रंग से सजे उनके घर की फोटोज देखते बनती हैं।

पेंटिंग्स का शौक रखती हैं रुपाली गांगुली
03 / 10

पेंटिंग्स का शौक रखती हैं रुपाली गांगुली

रुपाली गांगुली ने अपने घर को पेंटिंग्स से सजाया हुआ है। इस फोटो में भी एक्ट्रेस के पीछे बड़ी सी पेंटिंग देखने को मिल सकती है।

रुपाली के घर में विराजे हैं गणपति बप्पा
04 / 10

रुपाली के घर में विराजे हैं गणपति बप्पा

रुपाली गांगुली बेहद धार्मिक हैं। उन्होंने घर का मंदिर भी बेहद खूबसूरती से सजाया हुआ है। एक्ट्रेस ने अपने घर में गणपति बप्पा की स्थापना की है और मंदिर को फूलों पौधों से सजाया है।

बेडरूम की भी झलक दिखा चुकी हैं रुपाली
05 / 10

बेडरूम की भी झलक दिखा चुकी हैं रुपाली

रुपाली गांगुली ने अपने बेडरूम की भी झलक दिखाई थी, जिसमें वह बुक पढ़ती नजर आईं। इस थोड़ी सी झलक से भी अनुमान लगाया जा सकता है कि रुपाली ने अपना कमरा खूबसूरत सजाया होगा।

घर का कोना-कोना भुला देगा कपाड़िया मेंशन
06 / 10

घर का कोना-कोना भुला देगा कपाड़िया मेंशन

'अनुपमा' में तो अनुपमा आलीशान कपाड़िया मेंशन में रहती है। लेकिन रुपाली गांगुली के असल जिंदगी का घर कपाड़िया मेंशन को भुलाने की भी ताकत रखता है।

रुपाली गांगुली के घर में है ओपन किचन
07 / 10

रुपाली गांगुली के घर में है ओपन किचन

रुपाली गांगुली के घर की तस्वीरें देखकर कह सकते हैं कि उनके घर में ओपन किचन है, जो कि बिल्कुल ड्राइंग रूम के साथ ही बना हुआ है।

करोड़ों में है रुपाली गांगुली के घर की कीमत
08 / 10

करोड़ों में है रुपाली गांगुली के घर की कीमत

रुपाली गांगुली का आलीशान घर देख कह सकते हैं कि इसकी कीमत करोड़ों में है। बता दें कि रुपाली गांगुली की नेटवर्थ 25 से 30 करोड़ रुपये है।

पौधों से सजाई है बालकनी
09 / 10

पौधों से सजाई है बालकनी

रुपाली गांगुली ने अपने घर की बालकनी में ढेर सारे पौधे लगाए हैं, जिसकी झलक तस्वीरों में भी देखने को मिलती है। रुपाली गांगुली ज्यादातर यहीं खड़ी होकर पोज भी देती हैं।

टीवी की हाईएस्ड पेड एक्ट्रेस हैं रुपाली गांगुली
10 / 10

टीवी की हाईएस्ड पेड एक्ट्रेस हैं रुपाली गांगुली

बता दें कि रुपाली गांगुली टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं। वह अनुपमा के एक एपिसोड के लिए 3 लाख रुपये चार्ज करती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited