Anupamaa: राजन शाही ने इन सितारों को दूध से मक्खी की तरह निकाला बाहर, अब रुपाली गांगुली का खत्म करेंगे किस्सा

TV Stars Characters End In Anupamaa By Rajan Shahi Abruptly: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'अनुपमा' से अभी तक कई सितारों का किस्सा खत्म किया जा चुका है। वहीं अब खबर आ रही है कि रुपाली गांगुली भी जल्द ही 'अनुपमा' को टाटा, बाय-बाय कह देंगी।

01 / 08
Share

'अनुपमा': दूध से मक्खी की तरह निकाले गए ये सितारे

TV Stars Characters End In Anupamaa By Rajan Shahi Abruptly: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'अनुपमा' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर खूब कब्जा किया हुआ है। लेकिन जैसे-जैसे 'अनुपमा' की कहानी आगे बढ़ी, इसके कई कलाकारों के किरदार ऐसे खत्म कर दिये गए, जैसे वो कभी शो का हिस्सा ही नहीं थे। इस लिस्ट में गौरव खन्ना से लेकर सुधांशु पांडे तक का नाम शामिल है। हैरत की बात तो यह है कि लिस्ट में अब रुपाली गांगुली का नाम भी जुड़ सकता है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-

02 / 08
Share

छवि पांडे (Chhavi Pandey)

'अनुपमा' से छवि पांडे का किरदार जल्दबाजी में खत्म कर दिया गया। शुरुआत में उनके रोल को लंबा खींचा गया, लेकिन एक वक्त ऐसा आया, जब गधे के सिर से सींग की तरह छवि पांडे के किरदार को गायब कर दिया गया।

03 / 08
Share

सागर पारेख (Sagar Parekh)

सागर पारेख ने 'अनुपमा' में समर का किरदार अदा किया। लेकिन उनके रोल को भी शो से अचानक छूमंतर कर दिया गया। 'अनुपमा' में समर की मौत दिखाई गई, जिससे दर्शक भी नाराज हुए।

04 / 08
Share

सुकीर्ति कांडपाल (Sukirti Kandpal)

'अनुपमा' में सुकीर्ति कांडपाल ने श्रुति का रोल निभाया था, जो कि अनुज की मंगेतर के तौर पर नजर आई थीं। लेकिन उनके रोल को भी राजन शाही ने अचानक ही खत्म कर दिया, जिससे सुकीर्ति को जल्दबाजी में शो छोड़ना पड़ा।

05 / 08
Share

मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma)

'अनुपमा' में मदालसा शर्मा ने काव्या का रोल निभाया था। शो से पहले तो काव्या को अचानक गायब कर दिया गया। वहीं बाद में फैंस को झूठा दिलासा दिया गया कि एक्ट्रेस ब्रेक पर हैं और कुछ दिन में लौटेंगी। लेकिन बाद में राजन शाही ने उनके किरदार का ही दी एंड कर दिया।

06 / 08
Share

सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey)

'अनुपमा' में सुधांशु पांडे ने वनराज का रोल अदा किया था, जो कि बेहद जबरदस्त किरदार था। लेकिन इस किरदार को भी अचानक ही खत्म कर दिया गया। सुधांशु पांडे ने भी कहा था कि अब शो में वनराज के लायक कुछ नहीं बचा है।

07 / 08
Share

गौरव खन्ना (Gaurav Khanna)

'अनुपमा' में गौरव खन्ना ने अनुज का रोल अदा किया था। लेकिन उनके रोल को भी राजन शाही ने हवा में गायब कर दिया। खुद गौरव खन्ना ने बताया कि राजन शाही ने उनसे कहा था कि अब वह बड़े प्रोजेक्ट्स की तलाश कर लें।

08 / 08
Share

रुपाली गांगुली की भी आएगी बारी!

टेली टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, रुपाली गांगुली भी 'अनुपमा' को जल्द अलविदा कह सकती हैं। शो से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जैसे ही राही और प्रेम की कहानी रफ्तार पकड़ेगी, रुपाली गांगुली का रोल खत्म कर दिया जाएगा।