2024 में बेरोजगारी के दलदल में फंस गए ये 8 TV स्टार्स, मेकर्स के एक फैसले ने किया दाने-दाने के लिए मोहताज

TV Stars Become Unemployed In 2024: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जिनके हाथ से साल 2024 में काम छिन गया और उन्हें घर बैठकर दिन काटने पड़े। इस लिस्ट में निया शर्मा से लेकर 'गुम है किसी के प्यार में' के शक्ति अरोड़ा तक शामिल हैं।

2024 में इन टीवी सितारों को देखनी पड़ी बेरोजगारी
01 / 10

2024 में इन टीवी सितारों को देखनी पड़ी बेरोजगारी

TV Stars Become Unemployed In 2024: टीवी पर कलाकारों का आना-जाना लगा रहता है। साल 2024 में कई टीवी शो लॉन्च हुए और कई टीवी सितारों ने धाकड़ वापसी की। लेकिन 2024 कुछ सितारों के लिए बुरा भी रहा। क्योंकि उन्हें या तो चलते-फिरते शो से बाहर होना पड़ा या फिर उनका शो ही बंद कर दिया गया। ऐसे में उनके हाथ सिर्फ बेरोजगारी लगी। इस लिस्ट में शक्ति अरोड़ा से लेकर 'अनुपमा' फेम गौरव खन्ना तक का नाम शामिल है। इन सितारों को अब घर बैठकर दिन काटने पड़ रहे हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-

शक्ति अरोड़ा Shakti Arora
02 / 10

शक्ति अरोड़ा (Shakti Arora)

टीवी एक्टर शक्ति अरोड़ा को 'गुम है किसी के प्यार में' से लीप के कारण अचानक ही बाहर जाना पड़ा। हालांकि फैंस शक्ति अरोड़ा के शो से जाने पर जरा भी खुश नहीं थे।

मदालसा शर्मा Madalsa Sharma
03 / 10

मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma)

'अनुपमा' से मदालसा शर्मा का पत्ता भी अचानक कट गया। मदालसा शर्मा को लेकर कहा गया था कि उन्होंने अनुपमा से ब्रेक लिया है। लेकिन सुधांशु पांडे के बाद मदालसा शर्मा ने भी ऐलान कर दिया कि उन्होंने शो छोड़ दिया है।

प्रियांशी यादव Priyanshi Yadav
04 / 10

प्रियांशी यादव (Priyanshi Yadav)

प्रियांशी यादव ने 'पंड्या स्टोर' में मुख्य भूमिका अदा की थी। लेकिन शो को अचानक ही बंद करना पड़ा। इसके बाद से प्रियांशी यादव के हाथ कोई नया शो नहीं लगा।

निधी शाह Nidhi Shah
05 / 10

निधी शाह (Nidhi Shah)

एक्ट्रेस निधी शाह को भी अचानक ही 'अनुपमा' से जाना पड़ा। उनकी जगह अब एक्ट्रेस मिलोनी कपाड़िया किंजल की भूमिका अदा कर रही हैं। हालांकि किंजल के रूप में लोग आज भी निधी शाह को याद करते हैं।

सुंबुल तौकीर खान Sumbul Touqeer Khan
06 / 10

सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan)

एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान 'काव्या: एक जज्बा एक जुनून' में नजर आ रही थीं। लेकिन उनका ये शो भी अचानक ही बंद हो गया। मेकर्स के एक फैसले ने सुंबुल तौकीर खान को बेरोजगार कर दिया।

रोहित चंदेल Rohit Chandel
07 / 10

रोहित चंदेल (Rohit Chandel)

एक्टर रोहित चंदेल 'पंड्या स्टोर' में मुख्य भूमिका अदा कर रहे थे। लेकिन शो के अचानक बंद होने के कारण रोहित चंदेल के हाथ से भी रोजी-रोटी छिन गई। ऐसे में उन्हें घर बैठकर दिन गुजारने पड़े।

निया शर्मा Nia Sharma
08 / 10

निया शर्मा (Nia Sharma)

निया शर्मा ने 'सुहागन चुड़ैल' के जरिए टीवी पर वापसी की थी। लेकिन एक्ट्रेस का ये शो कुछ ही महीनों में बंद हो गया। निया शर्मा को इसके बाद 'लाफ्टर शेफ' में भी देखा गया, लेकिन वो शो भी बंद हो गया।

गौरव खन्ना Gaurav Khanna
09 / 10

गौरव खन्ना (Gaurav Khanna)

गौरव खन्ना ने 'अनुपमा' के अनुज कपाड़िया बनकर लोगों का खूब दिल जीता था। लेकिन गौरव खन्ना को भी अचानक ही शो से निकलना पड़ा। कुछ वक्त तक तो फैंस ने उनका इंतजार किया, लेकिन गौरव खन्ना ने खुद ही जाहिर कर दिया कि वह अनुपमा छोड़ चुके हैं।

शहजादा धामी Shehzada Dhami
10 / 10

शहजादा धामी (Shehzada Dhami)

टीवी एक्टर शहजादा धामी को भी मेकर्स के एक फैसले ने बेरोजगार कर दिया। शहजादा धामी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में बतौर अरमान नजर आए थे। लेकिन राजन शाही ने अचानक ही उन्हें शो से बाहर कर दिया। इसके बाद उन्होंने 'बिग बॉस 18' में भी हाथ आजमाया, लेकिन वहां से उन्हें बाहर निकलना पड़ा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!
लेटेस्ट न्यूज
Eid Wishes to Colleagues दफ्तर के सहकर्मियों को देना चाहते हैं ईद की बधाई तो सोशल मीडिया पर शेयर करें ये मुबारकबाद संदेश यहां से डाउनलोड करें फोटोज

Eid Wishes to Colleagues: दफ्तर के सहकर्मियों को देना चाहते हैं ईद की बधाई, तो सोशल मीडिया पर शेयर करें ये मुबारकबाद संदेश, यहां से डाउनलोड करें फोटोज

Who Won Yesterday IPL Match 30 March 2025 RR vs CSK कल का मैच कौन जीता Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच में राजस्थान ने मारी बाजी देखें मैच हाइलाइट्सअवार्ड्स की सभी डिटेल्स

Who Won Yesterday IPL Match (30 March 2025), RR vs CSK: कल का मैच कौन जीता? Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings, राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच में राजस्थान ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

मेरठ सांसद अरुण गोविल ने सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल को भेंट की रामायण

मेरठ सांसद अरुण गोविल ने सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल को भेंट की 'रामायण'

Happy Gangaur 2025 Wishes in Hindi इन चुनिंदा मैसेज कोट्स के जरिए अपनों को दें गणगौर पूजा की शुभकामनाएं भेजें ये संदेश कोट्स

Happy Gangaur 2025 Wishes in Hindi: इन चुनिंदा मैसेज, कोट्स के जरिए अपनों को दें गणगौर पूजा की शुभकामनाएं, भेजें ये संदेश, कोट्स

Eid Mubarak Wishes for Wife ईद की रौनक में लगेंगे चार चांद बस अपनी बेगमजान को भेजकर देखें ये मुबारकबाद संदेश

Eid Mubarak Wishes for Wife: ईद की रौनक में लगेंगे चार चांद, बस अपनी बेगमजान को भेजकर देखें ये मुबारकबाद संदेश

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited