2024 में बेरोजगारी के दलदल में फंस गए ये 8 TV स्टार्स, मेकर्स के एक फैसले ने किया दाने-दाने के लिए मोहताज
TV Stars Become Unemployed In 2024: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जिनके हाथ से साल 2024 में काम छिन गया और उन्हें घर बैठकर दिन काटने पड़े। इस लिस्ट में निया शर्मा से लेकर 'गुम है किसी के प्यार में' के शक्ति अरोड़ा तक शामिल हैं।
2024 में इन टीवी सितारों को देखनी पड़ी बेरोजगारी
TV Stars Become Unemployed In 2024: टीवी पर कलाकारों का आना-जाना लगा रहता है। साल 2024 में कई टीवी शो लॉन्च हुए और कई टीवी सितारों ने धाकड़ वापसी की। लेकिन 2024 कुछ सितारों के लिए बुरा भी रहा। क्योंकि उन्हें या तो चलते-फिरते शो से बाहर होना पड़ा या फिर उनका शो ही बंद कर दिया गया। ऐसे में उनके हाथ सिर्फ बेरोजगारी लगी। इस लिस्ट में शक्ति अरोड़ा से लेकर 'अनुपमा' फेम गौरव खन्ना तक का नाम शामिल है। इन सितारों को अब घर बैठकर दिन काटने पड़ रहे हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-और पढ़ें
शक्ति अरोड़ा (Shakti Arora)
टीवी एक्टर शक्ति अरोड़ा को 'गुम है किसी के प्यार में' से लीप के कारण अचानक ही बाहर जाना पड़ा। हालांकि फैंस शक्ति अरोड़ा के शो से जाने पर जरा भी खुश नहीं थे।
मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma)
'अनुपमा' से मदालसा शर्मा का पत्ता भी अचानक कट गया। मदालसा शर्मा को लेकर कहा गया था कि उन्होंने अनुपमा से ब्रेक लिया है। लेकिन सुधांशु पांडे के बाद मदालसा शर्मा ने भी ऐलान कर दिया कि उन्होंने शो छोड़ दिया है।
प्रियांशी यादव (Priyanshi Yadav)
प्रियांशी यादव ने 'पंड्या स्टोर' में मुख्य भूमिका अदा की थी। लेकिन शो को अचानक ही बंद करना पड़ा। इसके बाद से प्रियांशी यादव के हाथ कोई नया शो नहीं लगा।
निधी शाह (Nidhi Shah)
एक्ट्रेस निधी शाह को भी अचानक ही 'अनुपमा' से जाना पड़ा। उनकी जगह अब एक्ट्रेस मिलोनी कपाड़िया किंजल की भूमिका अदा कर रही हैं। हालांकि किंजल के रूप में लोग आज भी निधी शाह को याद करते हैं।
सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan)
एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान 'काव्या: एक जज्बा एक जुनून' में नजर आ रही थीं। लेकिन उनका ये शो भी अचानक ही बंद हो गया। मेकर्स के एक फैसले ने सुंबुल तौकीर खान को बेरोजगार कर दिया।
रोहित चंदेल (Rohit Chandel)
एक्टर रोहित चंदेल 'पंड्या स्टोर' में मुख्य भूमिका अदा कर रहे थे। लेकिन शो के अचानक बंद होने के कारण रोहित चंदेल के हाथ से भी रोजी-रोटी छिन गई। ऐसे में उन्हें घर बैठकर दिन गुजारने पड़े।
निया शर्मा (Nia Sharma)
निया शर्मा ने 'सुहागन चुड़ैल' के जरिए टीवी पर वापसी की थी। लेकिन एक्ट्रेस का ये शो कुछ ही महीनों में बंद हो गया। निया शर्मा को इसके बाद 'लाफ्टर शेफ' में भी देखा गया, लेकिन वो शो भी बंद हो गया।
गौरव खन्ना (Gaurav Khanna)
गौरव खन्ना ने 'अनुपमा' के अनुज कपाड़िया बनकर लोगों का खूब दिल जीता था। लेकिन गौरव खन्ना को भी अचानक ही शो से निकलना पड़ा। कुछ वक्त तक तो फैंस ने उनका इंतजार किया, लेकिन गौरव खन्ना ने खुद ही जाहिर कर दिया कि वह अनुपमा छोड़ चुके हैं।
शहजादा धामी (Shehzada Dhami)
टीवी एक्टर शहजादा धामी को भी मेकर्स के एक फैसले ने बेरोजगार कर दिया। शहजादा धामी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में बतौर अरमान नजर आए थे। लेकिन राजन शाही ने अचानक ही उन्हें शो से बाहर कर दिया। इसके बाद उन्होंने 'बिग बॉस 18' में भी हाथ आजमाया, लेकिन वहां से उन्हें बाहर निकलना पड़ा।
जेड स्टोन रत्न किन लोगों को धारण करना चाहिए?
Dec 14, 2024
रोहित-कोहली नहीं, चैम्पियंस ट्रॉफी में इन पांच खिलाड़ियों के नाम है सबसे ज्यादा रन
BPEd डिग्री वालों को झटका, इस राज्य में अब नहीं होंगे PTE टीचर
PWR DUPR India League: आंद्रे अगासी और रोहन बोपन्ना के साथ रोमांचक मुकाबला खेलते नजर आए टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन
नैऋत्य कोण में क्या होना चाहिए और क्या नहीं?
Diploma और Certificate कोर्स में क्या अंतर होता है, जानें क्या है बेस्ट करियर ऑप्शन
2025 Preditiction: युद्ध, चिकित्सा से लेकर एलियन मुठभेड़..बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां हुईं वायरल, पढ़कर हैरत में पड़े यूजर्स
Delhi Bomb Hoax: दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, सप्ताह भर में तीसरी बार दहशतगर्दों ने डराया
संविधान पर बहस में शामिल हुए राहुल गांधी, बोले-RSS की विचारधारा से हमारी लड़ाई, सावरकर का किया जिक्र
ग्रेटर नोएडा में खौफनाक वारदात, कमरे में मिली पति की लाश; पत्नी फरार
सिंह वार्षिक राशिफल 2025 (Leo Yearly Horoscope): नए साल में सिंह वालों पर शुरू हो रही है शनि ढैय्या, जानिए कैसा बीतेगा पूरा साल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited