Anupamaa: मतलब निकलते ही राजन शाही ने काटा इन 7 सितारों का पत्ता, Gaurav Khanna को भी मिनटों में किया बेरोजगार
Anupamaa Maker Rajan Shahi End These TV Stars Role Suddenly: अनुपमा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि अनुज का रोल निभाने वाले गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने शो को अलविदा कह दिया है। खैर, यह पहली बार नहीं है जब राजन शाही(Rajan Shahi) ने किसी स्टार का किरदार बीच में खत्म किया हो। इससे पहले कई सितारों का पत्ता शो से काटा जा चुका है। चलिए एक नजर डालते हैं।
Anupamaa: मतलब निकलते ही राजन शाही ने काटा इन 7 सितारों का पत्ता
Anupamaa Maker Rajan Shahi End These TV Stars Role Suddenly: राजन शाही के शो अनुपमा को लेकर बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है कि अनुज का रोल अदा करने वाले गौरव खन्ना ने शो को अलविदा का दिया है। दो महीने शो से गायब रहने के बाद गौरव (Gaurav Khanna) ने अब शो को टाटा बाय-बाय बोल दिया है। बता दें कि अनुपमा में 15 साल के लीप के बाद बहुत से सितारों का पत्ता कट चुका है। इस लिस्ट में सुधांशु पांडे Sudhanshu Pandey) से लेकर मदालसा शर्मा Madalsa Sharma) तक का नाम शामिल है। इसके अलावा बहुत से सितारे ऐसे भी रहे जिनका रोल मेकर्स ने बीच में खत्म कर दिया था। चलिए एक नजर डालते हैं।
गौरव खन्ना (Gaurav Khanna)
रूपाली गांगुली के शो अनुपमा शो से दो महीने गायब रहने के बाद गौरव खन्ना ने आज शो को अलविदा कह दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स से बात ना बन पाने के चक्कर में एक्टर ने शो छोड़ दिया है।
सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey)
अनुपमा में 15 साल के लीप के बाद सुधांशु पांडे ने भी कुछ महीने पहले शो को अलविदा कह दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक सुधांशु पांडे के रोल में कुछ ज्यादा बचा नहीं था, जिस वजह से उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया।
मुस्कान बामने (Muskan Bamne)
रूपाली गांगुली के शो अनुपमा में मुस्कान बामने अनुपमा की बेटी का रोल अदा करती थीं। हालांकि लीप से पहले ही मेकर्स ने इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक मुस्कान को 21 साल की बेटी की माँ का रोल नहीं अदा करना था।
मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma)
राजन शाही के शो में मदालसा शर्मा, अनुपमा की सौतन काव्या का रोल अदा करती थी। हालांकि शो में हाल ही में आए लीप के बाद इनके रोल को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर साझा कर बताया था की उन्होंने अनुपमा छोड़ दिया है।
सागर पारेख (Sagar Parekh)
अनुपमा के शो से सागर पारेख का पत्ता भी कट चुका है। वह अनुपमा के छोटे बेटे समर का रोल निभाया करते थे। मेकर्स ने एक्टर की अचानक मौत दिखा कर शो से इनका पत्ता साफ का दिया था।
निधि शाह (Nidhi Shah)
अनुपमा में 15 साल के लीप के बाद निधि शाह के किरदार को खत्म कर दिया था। शो में निधि शाह, किंजल का रोल अदा करती थीं लेकिन मेकर्स ने नई कहानी के चलते निधि शाह को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
तसनीम शेख (Tassnim Sheikh)
तसनीम शेख ने अनुपमा में 'राखी दवे'का रोल अदा किया था। हालांकि मेकर्स ने इनके किरदार को बीच में खत्म कर दिया। 15 साल के लीप के बाद भी राजन शाही में तसनीम शेख की एंट्री नहीं कराई।
ChatGPT ने चुनी सनराइजर्स हैदराबाद की बेस्ट प्लेइंग-11, विदेशी खिलाड़ी को मिली कप्तानी
IPL 2025 ऑक्शन में संजू की टोली के पांच महंगे खिलाड़ी, CSK के गेंदबाज के लिए खोल दिया था खजाना
इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप-5 में इतने भारतीय
भारत के इस राज्य को कहते हैं रोटियों की भूमि, जानिए क्यों?
Naga-Sobhita Wedding Pics: जन्मों-जन्मों के लिए एक-दूसरे के हुए नागा-शोभिता, अग्नि के सामने ली साथ जीने-मरने की कसमें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited