रियल लाइफ में बेहद बोल्ड हैं Anupamaa की संस्कारी बहू किंजल, दिमाग हिला देंगी ये 10 ग्लैमरमस फोटोज
निधी शाह सीरियल में अनुपमा की संस्कारी बहू किंजल के रोल में दिख रही हैं, जो अपने नालायक पति तोषू को बर्दाश्त कर रही है। वही निधी शाह की तस्वीरें है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती है। निधी शाह की कुछ फोटोज भी इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं, जिसमें एक्ट्रेस के कर्वी फिगर दिख रहा है। आइए देखते हैं वो तस्वीरें।
रियल लाइफ में बेहद बोल्ड हैं Anupamaa की संस्कारी बहू किंजल, दिमाग हिला देंगी ये 10 ग्लैमरमस फोटोज
टीवी के सबसे पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ के हर किरदार को फैंस बहुत पसंद करते हैं, जिस कारण ये शो हमेशा टॉप पर बना रहता है। रील लाइफ के अलावा ये किरदार रियल लाइफ में भी बहुत फैशनेबल है। इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल होती है। फैंस इनकी तस्वीरों को बहुत पसंद करते हैं। निधी शाह सीरियल में अनुपमा की संस्कारी बहू किंजल के रोल में दिख रही हैं, जो अपने नालायक पति तोषू को बर्दाश्त कर रही है। वही निधी शाह की तस्वीरें है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती है। निधी शाह की कुछ फोटोज भी इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं, जिसमें एक्ट्रेस के कर्वी फिगर दिख रहा है। आइए देखते हैं वो तस्वीरें।
अनुपमा पसंदीदा शो
'अनुपमा' दर्शकों के सबसे पसंदीदा शो में से एक है। जिस कारण ये टीआरपी लिस्ट में सबसे टॉप पर बना रहता है।
निधि शाह भी है फेवरेट
वहीं शो में लोग अनुपमा के साथ-साथ किंजल का किरदार निभाने वाली निधि शाह को भी सभी बहुत पसंद करते हैं।
रियल लाइफ में बहुत फैशनेबल
अनुपमा की बहू किंजल रियल लाइफ में बहुत फैशनेबल है। निधि शाह असल में काफी ग्लैमरमस हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें काफी ज्यादा वायरल होती है।
हॉट बहू में से एक
रील लाइफ की तरह रियल लाइफ में भी किंजल बेहद खूबसूरत हैं। उनको टीवी की दुनिया की एक सबसे हॉट बहू में से एक कहा जाता है।
बेहद हॉट और खूबसूरत
निधि शाह इंस्टाग्राम पर अपनी बेहद हॉट और खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर करती है, जिसे फैंस बहुत पसंद करते है।
इन सीरियलों में आ चुकीं हैं नजर
निधि ने टेलीविजन की दुनिया में शुरुआत सीरियल कार्तिक पुर्णिमा में शनाया की भूमिका से किया था, जिसमें फैंस ने उन्हें बहुत प्यार दिया था। वह 'जाना ना दिल से दूर', 'तू आशिकी', 'कवच...महाशिवरात्रि','कार्तिक पूर्णिमा' और भी बहुत सारे शो में नजर आ चुकी हैं।
केवल 25 साल की हैं निधि
निधि मुंबई की ही रहने वाली है। उनकी पढ़ाई लिखाई भी मुंबई से ही हुई है। निधि अभी केवल 25 साल की हैं, लेकिन इतनी कम उम्र में भी वह अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बना दी है।
चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत
निधि शाह ने 2011 में वेब सीरीज 'दैट्स सो ऑसम' से एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद वह 'मेरे डैड की मारुति' और 'फटा पोस्टर निकला हीरो' जैसी हिंदी फिल्मों में दिखाई दीं।
कर्वी फिगर
निधी शाह की कुछ फोटोज भी इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं, जिसमें एक्ट्रेस के कर्वी फिगर पर हर किसी की निगाहें अटक गईं।
ODI क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
Jan 19, 2025
ये है दुनिया का सबसे लंबा आदमी, हाइट जान चौंक जाएंगे
Jan 19, 2025
GHKKPM 7 Maha Twist: प्यार में चूर होकर हदें पार करेंगे सवि और रजत, मौत के मुंह में समाएगा कियान
मुंह की बदबू ने किया शर्मिंदा तो काम आएंगे ये 5 घरेलू नुस्खे, हमेशा खुलकर ले पाएंगे ताजा सांस
TRAIN का फुलफॉर्म क्या होता है, पढ़ाकू भी नहीं जानते होंगे
रातभर पानी में भिगोकर रखें ये चीज, सुबह उठकर खाने से आएगी फौलादी ताकत, पहलवान भी पूछेंगे सेहत का राज
सादगी की मूरत हैं गौतम अडानी की पत्नी प्रीति, खूबसूरती में देती हैं नीता अंबानी को भी टक्कर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited