इन सीरियल के सामने अनुपमा की भी निकल जाती हवा, TRP में कहीं नहीं दिखता नामोनिशान

​आज हम आपको कुछ ऐसे ही सीरियल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 90 के दशक में घर-घर में देखे जाते हैं और उन्हें लोग बहुत पसंद करते हैं अगर ये सीरियल दोबारा शुरू हो जाएंगे तो लोग आज कल के सीरियल अनुपमा और झनक को नहीं देखेंगे।


TRP  में नंबर वन थे ये सीरियल
01 / 07

TRP में नंबर वन थे ये सीरियल

घर में बैठकर टीवी में सीरियल देखना लोग बहुत पसंद करते है। घर की मां दादी से लेकर नानी-नानी और आजकल के बच्चे भी टीवी में सीरियल देखना बहुत पसंद कर रहे है, जिस कारण टीआरपी लिस्ट में सीरियलयों को काफी अच्छी रेटिंग मिल रही है। वहीं आज हम आपको दूरदर्शन के कुछ ऐसे ही सीरियल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 90 के दशक में घर-घर में देखे जाते हैं और उन्हें लोग बहुत पसंद करते हैं अगर ये सीरियल दोबारा शुरू हो जाएंगे तो लोग आज कल के सीरियल अनुपमा और झनक को नहीं देखेंगे। और पढ़ें

ये जो है जिंदगी
02 / 07

ये जो है जिंदगी

ये जो है जिंदगी' 1984 में इतना सुपरहिट हुआ था कि बॉलीवुड फिल्मों के बिजनेस पर बुरा असर पड़ने लगा था। इस शो को विदेश में भी बहुत पसंद किया जाता था। शो में स्वरूप संपत ने रेणू, शफी इनामदार ने रंजीत वर्मा और राकेश बेदी ने राजा का किरदार निभाया था।

शक्तिमान
03 / 07

शक्तिमान

मुकेश खन्ना का सीरियल 'शक्तिमान' को लोग बहुत देखते थे। ये शो बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी पसंद आता था ये शो किसी जादू से कम नहीं था। अगर ये शो दोबारा शुरू हो जाएगा तो लोग फिर से इसके पीछे दीवाने हो जाएंगे।

हम लोग
04 / 07

हम लोग

'हम लोग' दूरदर्शन का पहला शो था। इस शो की कहानी को लोग बहुत पसंद करते थे क्योंकि इसकी कहानी मिडिल क्लास फैमिली और उनके संघर्षों पर आधारित थी। ये शो ज्यादा तो नहीं चला लेकिन इसका क्रेज काफी था।

श्रीमान श्रीमती
05 / 07

श्रीमान श्रीमती

कॉमेडी शो 'श्रीमान श्रीमती' सबसे पसंदीदा शो में एक था। इस शो को देखकर लोग अपनी सारी चिंता भूल जाते थे। लोग परिवार के साथ बैठकर इस शो को एन्जॉय करते थे आज भी दूरदर्शन पर काफी-काफी ये शो डीडी भारती पर आता है।

मालगुडी डेज
06 / 07

मालगुडी डेज

ये शो अगर आज भी टीवी पर आ गया जो लोग अपनी आंखें इधर-उधर नहीं करेंगे। इस शो की यादें आज भी 80 और 90 के दशक के बच्चों को जेहन में हैं। इसमें गिरीश कर्नाड, अनंत नाग, देवेन भोजवानी, अरुंधति नाग और दीना पाठक जैसे दिग्गज कलाकार थे।

ब्योमकेश बक्शी
07 / 07

ब्योमकेश बक्शी

ब्योमकेश बक्शी का पहला एपिसोड साल 1993 में आया था। इस शो को देखने के लिए लोग अपना काम पहले ही खत्म कर लेते थे और आराम से इस शो का आनंद लेते थे। रजीत कपूर ने इसमें डिटेक्टिव बक्शी की भूमिका निभाई थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited