Anupamaa Major Twist: समर की मौत के बाद मेकर्स लाएंगे ये 7 महाट्विस्ट, शो को मिलेगी छप्परफाड़ TRP

Anupamaa Major Twist: रुपाली गांगुली के धमाकेदार शो 'अनुपमा' की टीआरपी को दोगुना करने के लिए मेकर्स ने तगड़ी प्लानिंग कर ली है। शो का प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखने को मिलेगा कि समर की मौत हो गई है। बता दें कि समर की मौत के बाद 'अनुपमा' में ऐसे कई महाट्विस्ट आने वाले हैं जो फैंस को तो हैरान करेंगे ही, साथ ही शो को भी छप्परफाड़ टीआरपी दिलाएंगे। तो चलिए एक नजर डालते हैं रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' में आने वाले महाट्विस्ट पर-

Anupamaa Major Twist समर की मौत के बाद मेकर्स लाएंगे ये 7 महाट्विस्ट शो को मिलेगी छप्परफाड़ TRP
01 / 08

Anupamaa Major Twist: समर की मौत के बाद मेकर्स लाएंगे ये 7 महाट्विस्ट, शो को मिलेगी छप्परफाड़ TRP

Anupamaa Major Twist: रुपाली गांगुली के धमाकेदार शो 'अनुपमा' की टीआरपी को दोगुना करने के लिए मेकर्स ने तगड़ी प्लानिंग कर ली है। शो का प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखने को मिलेगा कि समर की मौत हो गई है। बता दें कि समर की मौत के बाद 'अनुपमा' में ऐसे कई महाट्विस्ट आने वाले हैं जो फैंस को तो हैरान करेंगे ही, साथ ही शो को भी छप्परफाड़ टीआरपी दिलाएंगे। तो चलिए एक नजर डालते हैं रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' में आने वाले महाट्विस्ट पर- ​और पढ़ें

शाह हाउस  में पसरेगा सन्नाटा
02 / 08

शाह हाउस में पसरेगा सन्नाटा

'अनुपमा' में समर की मौत के बाद शाह हाउस में सन्नाटा पसर जाएगा। जहां पोते का मरा मुंह देख बा जमीन पर गिर पड़ेंगी, वहीं बाकियों में भी हाहाकार मच जाएगा।

अनुज पर आरोप लगाएगा वनराज
03 / 08

अनुज पर आरोप लगाएगा वनराज

'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि वनराज अनुज पर सबके सामने आरोप लगाएगा कि समर की मौत किसी और की नहीं बल्कि अनुज के कारण हुई है।

डिंपल होगी प्रेग्नेंट
04 / 08

डिंपल होगी प्रेग्नेंट

'अनुपमा' को लेकर खबर है कि समर की मौत के साथ ही डिंपल को पता चलेगा कि वह मां बनने वाली है। इससे शाह हाउस और अनुपमा की जिंदगी में नया बवाल मचेगा।

अनुज को जेल भेजेगा वनराज
05 / 08

अनुज को जेल भेजेगा वनराज

अनुपमा में अनुज से बदला लेने के लिए वनराज उसे जेल भेजने की कोशिश करेगा। खबरों की मानें तो वह पुलिस में भी मामले की शिकायत करेगा।

अनुज का बचाव करेगी अनुपमा
06 / 08

अनुज का बचाव करेगी अनुपमा

अनुपमा को अपने पति अनुज पर पूरा भरोसा होगा कि उसकी वजह से समर की मौत नहीं हुई है। ऐसे में वह अपने पति को बचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएगी।

अनुपमा को बद्दुआ देंगी बा
07 / 08

अनुपमा को बद्दुआ देंगी बा

'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि हर बार की तरह अनुपमा की बात बा को पसंद नहीं आएगी और वह अनुज को बचाने के लिए उसे बद्दुआएं देंगी।

गुरु मां का सच आएगा सामने
08 / 08

गुरु मां का सच आएगा सामने

अनुपमा को पता चल जाएगा कि गुरु मां कोई और नहीं बल्कि अनुज की असली मां हैं। ऐसे में यह सच कपाड़िया हाउस में बवाल खड़ा करेगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited