Anupamaa Major Twist: समर की मौत के बाद मेकर्स लाएंगे ये 7 महाट्विस्ट, शो को मिलेगी छप्परफाड़ TRP

Anupamaa Major Twist: रुपाली गांगुली के धमाकेदार शो 'अनुपमा' की टीआरपी को दोगुना करने के लिए मेकर्स ने तगड़ी प्लानिंग कर ली है। शो का प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखने को मिलेगा कि समर की मौत हो गई है। बता दें कि समर की मौत के बाद 'अनुपमा' में ऐसे कई महाट्विस्ट आने वाले हैं जो फैंस को तो हैरान करेंगे ही, साथ ही शो को भी छप्परफाड़ टीआरपी दिलाएंगे। तो चलिए एक नजर डालते हैं रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' में आने वाले महाट्विस्ट पर-

01 / 08
Share

Anupamaa Major Twist: समर की मौत के बाद मेकर्स लाएंगे ये 7 महाट्विस्ट, शो को मिलेगी छप्परफाड़ TRP

Anupamaa Major Twist: रुपाली गांगुली के धमाकेदार शो 'अनुपमा' की टीआरपी को दोगुना करने के लिए मेकर्स ने तगड़ी प्लानिंग कर ली है। शो का प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखने को मिलेगा कि समर की मौत हो गई है। बता दें कि समर की मौत के बाद 'अनुपमा' में ऐसे कई महाट्विस्ट आने वाले हैं जो फैंस को तो हैरान करेंगे ही, साथ ही शो को भी छप्परफाड़ टीआरपी दिलाएंगे। तो चलिए एक नजर डालते हैं रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' में आने वाले महाट्विस्ट पर- ​

02 / 08
Share

शाह हाउस में पसरेगा सन्नाटा

'अनुपमा' में समर की मौत के बाद शाह हाउस में सन्नाटा पसर जाएगा। जहां पोते का मरा मुंह देख बा जमीन पर गिर पड़ेंगी, वहीं बाकियों में भी हाहाकार मच जाएगा।

03 / 08
Share

अनुज पर आरोप लगाएगा वनराज

'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि वनराज अनुज पर सबके सामने आरोप लगाएगा कि समर की मौत किसी और की नहीं बल्कि अनुज के कारण हुई है।

04 / 08
Share

डिंपल होगी प्रेग्नेंट

'अनुपमा' को लेकर खबर है कि समर की मौत के साथ ही डिंपल को पता चलेगा कि वह मां बनने वाली है। इससे शाह हाउस और अनुपमा की जिंदगी में नया बवाल मचेगा।

05 / 08
Share

अनुज को जेल भेजेगा वनराज

अनुपमा में अनुज से बदला लेने के लिए वनराज उसे जेल भेजने की कोशिश करेगा। खबरों की मानें तो वह पुलिस में भी मामले की शिकायत करेगा।

06 / 08
Share

अनुज का बचाव करेगी अनुपमा

अनुपमा को अपने पति अनुज पर पूरा भरोसा होगा कि उसकी वजह से समर की मौत नहीं हुई है। ऐसे में वह अपने पति को बचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएगी।

07 / 08
Share

अनुपमा को बद्दुआ देंगी बा

'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि हर बार की तरह अनुपमा की बात बा को पसंद नहीं आएगी और वह अनुज को बचाने के लिए उसे बद्दुआएं देंगी।

08 / 08
Share

गुरु मां का सच आएगा सामने

अनुपमा को पता चल जाएगा कि गुरु मां कोई और नहीं बल्कि अनुज की असली मां हैं। ऐसे में यह सच कपाड़िया हाउस में बवाल खड़ा करेगा।