Anupamaa को बीच में ठुकराकर घर बैठने पर मजबूर हुए ये 7 सितारे, चख रहे हैं बेरोजगारी का स्वाद

These 7 TV Stars Have No Work After Leaving Anupamaa: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने 'अनुपमा' को अचानक अलविदा कह दिया। लेकिन अब वह घर बैठने पर मजबूर हैं। उन्हें टीवी की दुनिया में कोई खास काम नहीं मिल रहा है। इस लिस्ट में निधी शाह से लेकर मदालसा शर्मा तक का नाम शामिल है।

अनुपमा को ठुकराकर इन टीवी सितारों ने चखा बेरोजगारी का स्वाद
01 / 08

'अनुपमा' को ठुकराकर इन टीवी सितारों ने चखा बेरोजगारी का स्वाद

These 7 TV Stars Have No Work After Leaving Anupamaa: टीवी के धमाकेदार शो 'अनुपमा' ने लोगों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'अनुपमा' ने घर-घर में तो पहचान बनाई ही, साथ ही टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर कब्जा करके बैठा है। लेकिन 'अनुपमा' के ही कई सितारे ऐसे रहे जिन्होंने किसी न किसी वजह से बीच में शो को अलविदा कह दिया। लेकिन इस शो के बाद उनके करियर में कुछ खास उछाल नहीं देखने को मिला। इस लिस्ट में निधी शाह से लेकर मदालसा शर्मा तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-

मुस्कान बामने Muskan Bamne
02 / 08

मुस्कान बामने (Muskan Bamne)

मुस्कान बामने ने 'अनुपमा' को बीच में ही अलविदा कह दिया था, क्योंकि वह शो में मां नहीं बनना चाहती थीं। इसके बाद मुस्कान बामने 'बिग बॉस 18' में दिखीं, लेकिन तीसरे सप्ताह ही बाहर हो गईं। अनुपमा के बाद से मुस्कान के हाथ कोई खास प्रोजेक्ट नहीं लगा है।

मदालसा शर्मा Madalsa Sharma
03 / 08

मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma)

'अनुपमा' से काव्या यानी मदालसा शर्मा का किरदार भी अचानक खत्म हो गया। पहले खबर आई थी कि एक्ट्रेस ब्रेक पर गई हैं और जल्द ही लौटेंगी। लेकिन कुछ वक्त बाद राजन शाही ने उनके किरदार पर फुल स्टॉप ही लगा दिया। इसके बाद से मदालसा शर्मा के हाथ कोई खास प्रोजेक्ट नहीं लगा है।

अल्मा हुसैन Alma Hussein
04 / 08

अल्मा हुसैन (Alma Hussein)

अल्मा हुसैन ने 'अनुपमा' में सारा बनकर एंट्री की थी। एक्ट्रेस ने बीच में ही ये शो छोड़ दिया था, क्योंकि उन्हें साइड कैरेक्टर नहीं बनना था। इसके बाद वह 'सपनों की छलांग' में नजर आईं, लेकिन ये जल्द ही बंद हो गया। 'अनुपमा' के बाद से अल्मा के हाथ कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं लगा है।

अनेरी वजानी Aneri Vajani
05 / 08

अनेरी वजानी (Aneri Vajani)

अनेरी वजानी ने 'अनुपमा' में मालविका का रोल अदा किया था। उन्होंने इस शो को 'खतरों के खिलाड़ी 13' के लिए बीच में ही छोड़ दिया था। लेकिन रोहित शेट्टी के शो में वह ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाईं।

निधी शाह Nidhi Shah
06 / 08

निधी शाह (Nidhi Shah)

'अनुपमा' में आने वाले जनरेशन लीप के कारण निधी शाह ने शो को छोड़ दिया था। लेकिन तब से अब तक निधी शाह के हाथ कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं लगा है।

आशीष मेहरोत्रा Aashish Mehrotra
07 / 08

आशीष मेहरोत्रा (Aashish Mehrotra)

आशीष मेहरोत्रा ने 'अनुपमा' में पारितोष का रोल अदा किया था। उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। लेकिन 'खतरों के खिलाड़ी 14' के लिए आशीष ने अनुपमा को बीच में ही छोड़ दिया था। वहीं उस रियलिटी शो के बाद से अभी तक आशीष के हाथ कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं लगा है।

निशी सक्सेना Nishi Saxena
08 / 08

निशी सक्सेना (Nishi Saxena)

निशी सक्सेना का किरदार 'अनुपमा' में अचानक ही खत्म हो गया। इस शो के बाद से अभी तक निशी सक्सेना के हाथ कोई खास प्रोजेक्ट नहीं लगा है। हालांकि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited