Anupamaa को बीच में ठुकराकर घर बैठने पर मजबूर हुए ये 7 सितारे, चख रहे हैं बेरोजगारी का स्वाद
These 7 TV Stars Have No Work After Leaving Anupamaa: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने 'अनुपमा' को अचानक अलविदा कह दिया। लेकिन अब वह घर बैठने पर मजबूर हैं। उन्हें टीवी की दुनिया में कोई खास काम नहीं मिल रहा है। इस लिस्ट में निधी शाह से लेकर मदालसा शर्मा तक का नाम शामिल है।


'अनुपमा' को ठुकराकर इन टीवी सितारों ने चखा बेरोजगारी का स्वाद
These 7 TV Stars Have No Work After Leaving Anupamaa: टीवी के धमाकेदार शो 'अनुपमा' ने लोगों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'अनुपमा' ने घर-घर में तो पहचान बनाई ही, साथ ही टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर कब्जा करके बैठा है। लेकिन 'अनुपमा' के ही कई सितारे ऐसे रहे जिन्होंने किसी न किसी वजह से बीच में शो को अलविदा कह दिया। लेकिन इस शो के बाद उनके करियर में कुछ खास उछाल नहीं देखने को मिला। इस लिस्ट में निधी शाह से लेकर मदालसा शर्मा तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-


मुस्कान बामने (Muskan Bamne)
मुस्कान बामने ने 'अनुपमा' को बीच में ही अलविदा कह दिया था, क्योंकि वह शो में मां नहीं बनना चाहती थीं। इसके बाद मुस्कान बामने 'बिग बॉस 18' में दिखीं, लेकिन तीसरे सप्ताह ही बाहर हो गईं। अनुपमा के बाद से मुस्कान के हाथ कोई खास प्रोजेक्ट नहीं लगा है।
मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma)
'अनुपमा' से काव्या यानी मदालसा शर्मा का किरदार भी अचानक खत्म हो गया। पहले खबर आई थी कि एक्ट्रेस ब्रेक पर गई हैं और जल्द ही लौटेंगी। लेकिन कुछ वक्त बाद राजन शाही ने उनके किरदार पर फुल स्टॉप ही लगा दिया। इसके बाद से मदालसा शर्मा के हाथ कोई खास प्रोजेक्ट नहीं लगा है।
अल्मा हुसैन (Alma Hussein)
अल्मा हुसैन ने 'अनुपमा' में सारा बनकर एंट्री की थी। एक्ट्रेस ने बीच में ही ये शो छोड़ दिया था, क्योंकि उन्हें साइड कैरेक्टर नहीं बनना था। इसके बाद वह 'सपनों की छलांग' में नजर आईं, लेकिन ये जल्द ही बंद हो गया। 'अनुपमा' के बाद से अल्मा के हाथ कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं लगा है।
अनेरी वजानी (Aneri Vajani)
अनेरी वजानी ने 'अनुपमा' में मालविका का रोल अदा किया था। उन्होंने इस शो को 'खतरों के खिलाड़ी 13' के लिए बीच में ही छोड़ दिया था। लेकिन रोहित शेट्टी के शो में वह ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाईं।
निधी शाह (Nidhi Shah)
'अनुपमा' में आने वाले जनरेशन लीप के कारण निधी शाह ने शो को छोड़ दिया था। लेकिन तब से अब तक निधी शाह के हाथ कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं लगा है।
आशीष मेहरोत्रा (Aashish Mehrotra)
आशीष मेहरोत्रा ने 'अनुपमा' में पारितोष का रोल अदा किया था। उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। लेकिन 'खतरों के खिलाड़ी 14' के लिए आशीष ने अनुपमा को बीच में ही छोड़ दिया था। वहीं उस रियलिटी शो के बाद से अभी तक आशीष के हाथ कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं लगा है।
निशी सक्सेना (Nishi Saxena)
निशी सक्सेना का किरदार 'अनुपमा' में अचानक ही खत्म हो गया। इस शो के बाद से अभी तक निशी सक्सेना के हाथ कोई खास प्रोजेक्ट नहीं लगा है। हालांकि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं।
ऑफिस वालों के लिए बेस्ट हैं ये सिंपल एक्सरसाइज, बैठे-बैठे गलाती हैं शरीर की चर्बी, महीनेभर में अंदर धंसेगा फूला पेट
Kesari 3: अक्षय कुमार भर देंगे बहादुर हरि सिंह नलवा के किरदार में जान, रणभूमि में शेर की तरह लगाएंगे दहाड़
Top 7 TV Gossips: बरखा बिष्ट संग तलाक से संतुष्ट हैं इंद्रनील सेनगुप्ता, शादी की खबरों पर जैस्मिन ने तोड़ी चुप्पी
Panda vs Tiger Parenting: क्या है टाइगर और पांडा पेरेंटिंग, बच्चों के लिए कौन सा स्टाइल ठीक
नीले रंग का क्यों दिखाई देता है आसमान, जानें क्या है इसके पीछे का साइंस
10 रुपये मिलेगा भरपेट खाना, हरियाणा में खुलेंगी 600 नई अटल श्रमिक किसान कैंटीन; CM सैनी ने बताया प्लान
Celebrity Masterchef: गौरव खन्ना ने बनाई ऐसी डिश की देखते रह गए जजेस, चखने से पहले मिली तारीफें
chaiti Chhath 2025 Usha Arghya Time: कल सूर्योदय कितने बजे होगा, जानिए चैत्र छठ पूजा उषा अर्घ्य का समय
Waqf Bill: 'वक्फ बिल' पर नीतीश कुमार को झटका! JDU में बगावत, सीनियर लीडर कासिम अंसारी का इस्तीफा
Kamada Ekadashi 2025: जानिए कब रखा जाएगा कामदा एकादशी का व्रत, यहां देखें इसकी डेट और महत्व की जानकारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited