Anupamaa: करियर के लिए मन्नत मुरादें मांगने महाकाल के दरबार पहुंचीं 'पाखी', परिवार संग भक्ति में दिखीं लीन

Anupamaa Muskan Bamne Visits Mahakaal Temple With Family: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस मुस्कान बामने ने 'अनुपमा' को भले ही त्याग दिया है, लेकिन एक्ट्रेस आज भी अनुपमा की पाखी के तौर पर ही जानी जाती हैं। हाल ही में वह परिवार संग महाकाल के दर्शन करने पहुंचीं, जिससे जुड़ी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।

01 / 09
Share

Anupamaa: करियर के लिए मन्नत मुरादें मांगने महाकाल के दरबार पहुंचीं 'पाखी', परिवार संग भक्ति में दिखीं लीन

Anupamaa Muskan Bamne Visits Mahakaal Temple With Family: टीवी के चर्चित शो 'अनुपमा' के जरिए सबके दिलों-दिमाग पर छाने वाली मुस्कान बामने ने भले ही रुपाली गांगुली के शो को अलविदा कह दिया है। लेकिन एक्ट्रेस आज भी अनुपमा की पाखी के तौर पर ही जानी जाती हैं। अनुपमा को अलविदा कहने के बाद मुस्कान बामने करियर में आगे बढ़ने और दूसरी चीजों में हाथ आजमाने की कोशिश कर रहि हैं। लेकिन इन सबसे इतर मुस्कान बामने हाल ही में परिवार संग महाकाल के दर्शन करने पहुंचीं। इससे जुड़ी तस्वीरें भी मुस्कान बामने ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

02 / 09
Share

साड़ी पहन प्यारी लगीं मुस्कान बामने

मुस्कान बामने ने 'महाकाल' के दर्शन के लिए साड़ी पहनी थी, जिसमें उनका लुक काफी प्यारा लगा। वहीं एक्ट्रेस की स्माइल ने उनके लुक में चार चांद लगा दिये।

03 / 09
Share

मंदिर के पास हाथ जोड़े नजर आईं मुस्कान

दर्शन के लिए गईं मुस्कान बामने माथे पर चंदन लगाईं नजर आईं। वहीं मंदिर के बाहर एक्ट्रेस ने हाथ जोड़कर पोज दिया।

04 / 09
Share

मुस्कान ने साझा की मंदिर के अंदर की तस्वीरें

मुस्कान बामने ने मंदिर के अंदर की तस्वीरें भी फैंस के साथ साझा कीं। उन्होंने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, "जय श्री महाकाल || जय श्री काल भैरव।"

05 / 09
Share

चाचू संग पोज देती दिखीं मुस्कान

मुस्कान बामने ने मंदिर में चाचू राज बामने के साथ भी पोज दिया। बता दें कि मुस्कान बामने की उनके चाचू के साथ बॉन्डिंग जबरदस्त है। यहां तक कि सेट पर भी एक्ट्रेस अपने चाचू के साथ ही आती थीं।

06 / 09
Share

भक्ति में लीन दिखीं मुस्कान बामने

मुस्कान बामने महाकाल की भक्ति में लीन नजर आईं। उनकी तस्वीरें देख सुधांशु पांडे ने भी महाकाल के जयकारे लगाए और कमेंट में लिखा, "जय महाकाल।"

07 / 09
Share

मुस्कान बामने ने परिवार संग दिये पोज

मुस्कान बामने का अपने परिवार संग खूह लगाव है, ये बात उनकी तस्वीर में भी साफ झलकती है। एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ फोटो क्लिक कराती नजर आईं।

08 / 09
Share

मुस्कान बामने की फोटोज देख फैंस ने लुटाया प्यार

मुस्कान बामने की तस्वीरें देखकर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। फोटोज को अभी तक 52 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है। एक यूजर ने लिखा, "अच्छा हुआ आपने अनुपमा छोड़ दिया, आगे की कहानी अच्छी नहीं है।"

09 / 09
Share

इस कारण अनुपमा ने छोड़ा अनुपमा

बता दें कि मुस्कान बामने 'अनुपमा' में अपना रोल बखूबी निभा रही थीं। लेकिन पर्दे पर एक्ट्रेस मां नहीं बनना चाहती थीं। ऐसे में लीप के बाद उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया।