Anupamaa: मेकर्स से भाव न मिलने पर 'अनुपमा' को लात मार गए ये सितारे, अब सुधांशु पांडे भी छोड़ेंगे शो!

Stars Quit Anupamaa Due To Less Screen Timing: टीवी सीरियल 'अनुपमा' ने लोगों को खूब पहचान दिलाई है। लेकिन अनुपमा के ही कुछ सितारे ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने मेकर्स से भाव न मिलने पर इसे रातों-रात अलविदा कह दिया।

मेकर्स से भाव न मिलने पर अनुपमा को लात मार गए ये सितारे
01 / 09

मेकर्स से भाव न मिलने पर 'अनुपमा' को लात मार गए ये सितारे

Stars Quit Anupamaa Due To Less Screen Timing: टीवी सीरियल 'अनुपमा' बीते कई सालों से लगातार लोगों का मनोरंजन कर रहा है। शो में रुपाली गांगुली से लेकर गौरव खन्ना तक को खूब पसंद किया जाता है। यूं तो 'अनुपमा' के जरिए कई टीवी सितारों के करियर को उड़ान मिली है। लेकिन अनुपमा के ही कुछ सितारों ने मेकर्स से ज्यादा भाव न मिलने पर इसे लात मार दी और दूसरे प्रोजेक्ट्स की तलाश में निकल गए। इसलिस्ट में पारस कलनावत से लेकर मुस्कान बामने तक का नाम शामिल है। वहीं अब इसमें सुधांशु पांडे का नाम जुड़ने की खबर भी आ रही है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-और पढ़ें

पारस कलनावत Paras Kalnawat
02 / 09

पारस कलनावत (Paras Kalnawat)

पारस कलनावत ने मेकर्स से भाव न मिलने पर 'अनुपमा' को बाय-बाय कह दिया। उनका कहना था कि अनुपमा साइन करने के वक्त मेकर्स ने उनसे खूब वादे किये थे, लेकिन बाद में वह केवल साइड कैरेक्टर बनकर ही रह गए। वहीं इन दिनों पारस 'कुंडली भाग्य' में नजर आ रहे हैं।

अनेरी वजानी Aneri Vajani
03 / 09

अनेरी वजानी (Aneri Vajani)

​अनेरी वजानी 'अनुपमा' में मालविका यानी अनुज की बहन के तौर पर नजर आई थीं। लेकिन साइड कैरेक्टर के कारण अनेरी वजानी ने शो छोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी 12' में हाथ आजमाया।​

अल्मा हुसैन Alma Hussein
04 / 09

अल्मा हुसैन (Alma Hussein)

​अल्मा हुसैन 'अनुपमा' में बरखा और अंकुश की बेटी यानी सारा के तौर पर नजर आई थीं। लेकिन साइड रोल अल्मा हुसैन को पसंद नहीं आया। ऐसे में उन्होंने शो को चंद दिनों में ही छोड़ने का फैसला कर लिया।​

तसनीम शेख Tassnim Sheikh
05 / 09

तसनीम शेख (Tassnim Sheikh)

​तसनीम शेख 'अनुपमा' में बतौर राखी दवे नजर आईं। लेकिन कई बार बीच-बीच में राखी दवे के किरदार को गायब ही कर दिया जाता था। ऐसे में तसनीम शेख ने हमेशा के लिए 'अनुपमा' को लात मार दिया।​

एकता सरैया Ekta Saraiya
06 / 09

एकता सरैया (Ekta Saraiya)

​एकता सरैया भी 'अनुपमा' में साइड कैरेक्टर बनकर रह गई थीं। मेकर्स से भाव न मिलने पर उन्होंने शो छोड़ दिया और जीटीवी के 'क्योंकि सास भी मां बहु और बेटी होती है' में हाथ आजमाया।​

मुस्कान बामने Muskan Bamne
07 / 09

मुस्कान बामने (Muskan Bamne)

मुस्कान बामने छोटे पर्दे पर मां नहीं बनना चाहती थीं। साथ ही वह अब किसी प्रोजेक्ट में बतौर लीड आना चाहती हैं। ऐसे में उन्होंने 'अनुपमा' को अलविदा कह दिया।

अनघा भोसले Anagha Bhosale
08 / 09

अनघा भोसले (Anagha Bhosale)

अनघा भोसले ने यूं तो आध्यात्म की ओर जाने के लिए 'अनुपमा' को अलविदा कहा था। लेकिन शो छोड़ने के पीछे उनका एक कारण सेट पर होने वाली राजनीति और मेकर्स से भाव न मिलना भी था।

सुधांशु पांडे Sudhanshu Pandey
09 / 09

सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey)

सुधांशु पांडे को लेकर खबर थी कि कम स्क्रीनटाइम मिलने के कारण वह 'अनुपमा' के मेकर्स से नाराज थे। लेकिन उन्होंने इस मामले पर कहा है कि मुझे इस चीज से कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैंने अपने करियर में बहुत काम किया है और पूरा शो हमेशा मेरे ही इर्द-गिर्द नहीं घूमता रहेगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited