Anupamaa: सुधांशु पांडे के बाद इन सितारों पर गिर सकती है राजन शाही की गाज, काम निकलते ही दिखाएंगे बाहर का रास्ता

These TV Stars Could Also Get Remove From Anupamaa After Sudhanshu Pandey: टीवी के चर्चित सीरियल 'अनुपमा' से सुधांशु पांडे ने अचानक किनारा कर लिया है। उनके बाद से अटकलें लगने लगी हैं कि 'अनुपमा' के और भी कई किरदारों पर मेकर्स की कैंची चल सकती है।

अनुपमा के इन किरदारों पर चल सकती है मेकर्स की कैंची
01 / 08

'अनुपमा' के इन किरदारों पर चल सकती है मेकर्स की कैंची

These TV Stars Could Also Get Remove From Anupamaa After Sudhanshu Pandey: टीवी के चर्चित एक्टर सुधांशु पांडे ने अचानक ही "अनुपमा' को अलविदा कह दिया। उन्होंने शो में वनराज का किरदार अदा किया था, लेकिन उनके अचानक जाने से फैंस को झटका लगा है। वहीं सुधांशु पांडे के 'अनुपमा' छोड़ने के बाद कई और नामों पर भी फैंस ने दिमाग दौड़ाना शुरू कर दिया है। फैंस का मानना है कि मेकर्स इन कलाकारों पर भी कैंची चला सकते हैं। इस लिस्ट में औरा भटनागर से लेकर जय जावेरी तक शामिल हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन कलाकारों पर-और पढ़ें

औरा भटनागर Aurra Bhatnagar
02 / 08

औरा भटनागर (Aurra Bhatnagar)

​एक्ट्रेस औरा भटनागर 'अनुपमा' में छोटी अनु का रोल अदा कर रही है। लेकिन अनुपमा को लेकर लीप की खबरें सामने आई थीं, जिसपर ये भी कहा जा रहा था कि औरा भटनागर शो से छुट्टी ले सकती हैं।​

कुंवर अमर Kunwar Amarjeet Singh
03 / 08

कुंवर अमर (Kunwar Amarjeet Singh)​

​एक्टर अमरजीत सिंह 'अनुपमा' में टीटू का रोल अदा कर रहे हैं। खबरों की मानें तो टीटू और डिंपल का जल्द ही तलाक होने वाला है। ऐसे में मेकर्स उनके किरदार पर भी कैंची चला सकते हैं। हालांकि इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है।​

शिवानी गोसाईं Shivani Gossain
04 / 08

शिवानी गोसाईं (Shivani Gossain)

​टीवी एक्ट्रेस शिवानी गोसाईं ने अनुपमा में मेघा का किरदार अदा किया है। आध्या के चक्कर में मेघा अनुपमा को चाकू मार देती है। ऐसे में माना जा रहा है कि शिवानी गोसाईं का किरदार भी जल्द ही शो से निपटा दिया जाएगा।​

जय जावेरी Jay Zaveri
05 / 08

जय जावेरी (Jay Zaveri)

​'अनुपमा' में जय जावेरी विरेन का रोल अदा कर रहे हैं जो कि आध्या के दूसरे फोस्टर पापा का रोल अदा कर रहे हैं। लेकिन माना जा रहा है कि उनका किरदार जल्द ही खत्म हो जाएगा।​

मदालसा शर्मा Madalsa Sharma
06 / 08

मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma)

​एक्ट्रेस मदालसा शर्मा ने 'अनुपमा' में काव्या का रोल अदा किया है। लेकिन ये रोल बीते कई दिनों से शो में नहीं दिखाई दे रहा है। यहां तक कि मदालसा शर्मा ने भी कहा है कि उन्होंने 'अनुपमा' नहीं छोड़ा है, लेकिन अभी उन्हें कुछ भी नहीं पता।​

चांदनी भगवानानी Chandni Bhagwanani
07 / 08

चांदनी भगवानानी (Chandni Bhagwanani)

​टीवी एक्ट्रेस चांदनी भगवानानी 'अनुपमा' में पाखी का रोल अदा कर रही हैं। लेकिन उनके किरदार से जुड़ी खास चीजें अनुपमा में देखने को नहीं मिलती हैं। ऐसे में उनका पत्ता भी साफ किया जा सकता है।​

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना को लेकर भी उड़ी थी अफवाहें
08 / 08

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना को लेकर भी उड़ी थी अफवाहें

'अनुपमा' कलाकार रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना को लेकर भी अफवाहें आई थीं कि लीप के कारण इन्हें शो से जाना पड़ेगा। लेकिन राजन शाही का कहना है कि ये दोनों 'अनुपमा' के मुख्य किरदार हैं, ऐसे में वे कहीं नहीं जाने वाले।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited