Anupamaa: अड़ियल वनराज बन अनुपमा पर लगाम कसने के लिए बेस्ट हैं ये 7 सितारे, खलने नहीं देंगे सुधांशु पांडे की कमी

These TV Stars Perfect For Vanraj Role In Anupamaa: रुपाली गांगुली के धमाकेदार सीरियल 'अनुपमा' से सुधांशु पांडे ने किनारा कर लिया है। लोगों का मानना है कि अनुपमा में उनकी जगह कोई नहीं ले सकता। लेकिन कुछ सितारे ऐसे हैं जो वनराज के रोल के लिए परफेक्ट साबित हो सकते हैं।

Anupamaa में वनराज के रोल के लिए परफेक्ट रहेंगे ये सितारे
01 / 08

Anupamaa में वनराज के रोल के लिए परफेक्ट रहेंगे ये सितारे

These TV Stars Perfect For Vanraj Role In Anupamaa: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' ने टीवी की दुनिया में धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'अनुपमा' को सुधांशु पांडे ने अचानक ही अलविदा कह दिया है। सुधांशु पांडे ने बीती रात वीडियो शेयर कर बताया कि उन्होंने 'अनुपमा' को बाय-बाय कह दिया है। यूं तो लोगों का मानना है कि वनराज शाह के किरदार में सुधांशु पांडे को रिप्लेस करना मुश्किल है। लेकिन हम कुछ ऐसे सितारों के नाम आपके सामने लेकर आए हैं जो वनराज बन 'अनुपमा' में गदर काट सकते हैं। उनका ग्रे शेड टीआरपी बढ़ाने का काम करेगा। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-और पढ़ें

रोनित रॉय Ronit Roy
02 / 08

रोनित रॉय (Ronit Roy)

'अनुपमा' में वनराज का किरदार निभाने के लिए रोनित रॉय बढ़िया रहेंगे। वह पहले भी ग्रे शेड अदा कर चुके हैं और सुधांशु पांडे को रिप्लेस करने के लिए भी बिल्कुल परफेक्ट हैं।

तरुण खन्ना Tarun Khanna
03 / 08

तरुण खन्ना (Tarun Khanna)

'अनुपमा' में वनराज शाह बनने के लिए एक्टर तरुण खन्ना भी परफेक्ट रहेंगे। उन्होंने अपने करियर में कई ग्रे शेड रोल निभाए हैं। यहां तक कि वनराज शाह का लुक भी उनपर परफेक्ट बैठेगा।

अनुप सोनी Anup Soni
04 / 08

अनुप सोनी (Anup Soni)

'क्राइम पैट्रोल' वाले अनुप सोनी ने ग्रे शेड भी बखूबी निभाया है। अगर उन्हें "अनुपमा' में वनराज शाह के तौर पर लिया जाता है तो वह इस किरदार को उत्तम तरह से निभा सकते हैं।

आशीष चौधरी Ashish Chaudhary
05 / 08

आशीष चौधरी (Ashish Chaudhary)

टीवी एक्टर आशीष चौधरी ने भी कई ग्रे शेड अदा किये हैं। ऐसे में राजन शाही 'अनुपमा' में वनराज के रोल के लिए आशीष चौधरी को भी कास्ट कर सकते हैं।

रोहित रॉय Rohit Roy
06 / 08

रोहित रॉय (Rohit Roy)

'अनुपमा' में वनराज शाह का किरदार एक्टर रोहित रॉय के ऊपर भी खूब जचेगा। रोहित रॉय ने अपने करियर में कई टीवी शोज किये हैं, जिसमें उनका ज्यादातर ग्रे शेड रहा है।

अमर उपाध्याय Amar Upadhyay
07 / 08

अमर उपाध्याय (Amar Upadhyay)

'अनुपमा' के वनराज शाह का रोल अमर उपाध्याय के ऊपर भी खूब जचेगा। ग्रे शेड हो या रोमांटिक, अमर उपाध्याय हर एक किरदार को बखूबी अदा कर सकते हैं।

एजाज खान Eijaz Khan
08 / 08

एजाज खान (Eijaz Khan)

टीवी एक्टर एजाज खान पर भी ग्रे शेड खूब जचता है। ऐसे में राजन शाही एक बार एजाज खान का भी ऑडिशन वनराज शाह के किरदार के लिए ले सकते हैं। अगर एजाज खान शो में आते हैं तो उन्हें देखने के लिए लोग बेताब होंगे।

tv stars perfect for vanraj role 5
09 / 08

tv stars perfect for vanraj role (5)

tv stars perfect for vanraj role 3
10 / 08

tv stars perfect for vanraj role (3)

tv stars perfect for vanraj role 2
11 / 08

tv stars perfect for vanraj role (2)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited