गाजे-बाजे का खर्चा बचाकर इन TV सितारों ने गुपचुप रचाई शादी, न हींग लगी न फिटकरी मिला रंग चोखा

TV Stars Married Secretly Including Rupali Ganguly: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने गुपचुप शादी रचाकर अपना करोड़ों रुपये का खर्चा बचा लिया। इस लिस्ट में रुपाली गांगुली से लेकर 'बिग बॉस ओटीटी 3' की सना सुल्तान तक का नाम शामिल है, जिन्होंने हाल ही में मदीना शरीफ में शादी रचाई।

गुपचुप शादी रचाकर इन TV सितारों ने बचाया करोड़ों का खर्च
01 / 09

गुपचुप शादी रचाकर इन TV सितारों ने बचाया करोड़ों का खर्च

TV Stars Married Secretly Including Rupali Ganguly: शादी-व्याह में अक्सर लाखों रुपयों का खर्च होना तय होता है। छोटी से छोटी रस्में अदा करने में भी लोगों के काफी पैसे लग जाते हैं। लेकिन हमारे कई टीवी सितारे ऐसे हैं जिन्होंने गुपचुप शादी रचाकर अपने सारे पैसे बचा लिये। इस लिस्ट में 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली से लेकर गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी तक का नाम शामिल है। बीते दिन सना सुल्तान ने भी गुपचुप निकाह कर अपनी फोटोज शेयर की थीं। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी के उन सितारों पर-और पढ़ें

कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह Krushna Abhishek-Kashmera Shah
02 / 09

कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह (Krushna Abhishek-Kashmera Shah)

कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह ने चोरी-छुपे शादी की थी। उनकी शादी के बारे में परिवार तक को खबर नहीं मिली थी। यहां तक कि मीडिया के जरिए कृष्णा और कश्मीरा के परिवार को ये बातें पता चली थीं।

मुनव्वर फारूकी-मेहजबीन कोटवाला Munawar Faruqui-Mehzabeen Coatwala
03 / 09

मुनव्वर फारूकी-मेहजबीन कोटवाला (Munawar Faruqui-Mehzabeen Coatwala)

मुनव्वर फारूकी ने बीते 26 मई को मेहजबीन कोटवाला संग निकाह किया था। मुनव्वर फारूकी की शादी में भी केवल परिवार और खास दोस्त ही शामिल हुए थे। हिना खान भी मुनव्वर फारूकी की शादी में मेहमान बनी थीं।

सना खान-अनस सैय्यद Sana Khan- Anas Sayyad
04 / 09

सना खान-अनस सैय्यद (Sana Khan- Anas Sayyad)

एक्ट्रेस सना खान ने लॉकडाउन में मुफ्ती अनस सैय्यद संग शादी की थी। सना खान की शादी की तस्वीरें देख लोग हैरान रह गए थे। सना खान के निकाह में परिवार ही शामिल हुआ था।

माही विज-जय भानुशाली Jay Bhanushali-Mahhi Vij
05 / 09

माही विज-जय भानुशाली (Jay Bhanushali-Mahhi Vij)

जय भानुशाली और माही विज ने साल 2011 में शादी रचाई थी। दोनों ने अपनी शादी को करियर के कारण काफी दिनों तक छुपाकर भी रखा था। उनकी एक बेटी है, जिसका नाम कपल ने तारा रखा है।

रुपाली गांगुली-अश्विन के वर्मा Rupali Ganguly-Ashwin K Verma
06 / 09

रुपाली गांगुली-अश्विन के वर्मा (Rupali Ganguly-Ashwin K Verma)

रुपाली गांगुली और अश्विन के वर्मा ने गुपचुप तरीके से घर पर ही शादी की थी। रुपाली गांगुली ने बताया था कि उनकी शादी बहुत ही जल्दबाजी में हुई थी। साथ ही उन्होंने अपनी शादी के लिए कोई खास जोड़ा भी तैयार नहीं कराया था।

सना सुल्तान-मोहम्मद वाजिद Sana Sultan-Mohammad Wazid
07 / 09

सना सुल्तान-मोहम्मद वाजिद (Sana Sultan-Mohammad Wazid)

सना सुल्तान और मोहम्मद वाजिद ने भी चोरी-छुपे मदीना शरीफ में निकाह किया। एक्ट्रेस ने बीते दिन अपने निकाह की फोटोज शेयर की थीं। हालांकि तस्वीरों में सना ने अपने पति के चेहरे का खुलासा नहीं किया।

ईशिता दत्ता-वत्सल सेठ Ishita Dutta-Vatsal Seth
08 / 09

ईशिता दत्ता-वत्सल सेठ (Ishita Dutta-Vatsal Seth)

ईशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने साल 2016 में चोरी-छुपे शादी की थी। दोनों ने मुंबई के आइस्कॉन मंदिर में परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी। उनकी शादी ने लोगों को हैरान कर दिया था।

देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी Debina Bonnerjee-Gurmeet Choudhary
09 / 09

देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी (Debina Bonnerjee-Gurmeet Choudhary)

देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने भी चोरी-छुपे शादी रचाई थी। यूं तो उन्होंने घरवालों के खिलाफ जाकर शादी की थी, लेकिन 2011 में दोनों आधिकारिक तौर से शादी के बंधन में बंधे थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited