​Anupamaa: नए परिवार संग बेहद खुश दिखी अनुपमा, उम्र का पड़ाव पार करते ही आध्या को हुई मोहब्बत​

Anupamaa New Star Cast: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में जल्द ही 15 साल का लीप आने वाला है। ऐसे में अब दर्शकों को कहानी में नए कलाकार देखने को मिलेंगे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Anupamaa के सेट से सामने आई नई स्टार कास्ट की तस्वीरें
01 / 06

Anupamaa के सेट से सामने आई नई स्टार कास्ट की तस्वीरें

Anupamaa New Star Cast:

शिवम खजुरिया-अलिशा परवीन Shivam Khajuria-Alisha Parveen
02 / 06

शिवम खजुरिया-अलिशा परवीन (Shivam Khajuria-Alisha Parveen)

सीरियल अनुपमा में नई जोड़ी शिवम खजुरिया और अलिशा परवीन की बनने वाली है। लीप के बाद कहानी इन दोनों की लव स्टोरी पर जारी रहेगी।

रूपाली गांगुली का नया लुक
03 / 06

रूपाली गांगुली का नया लुक

सीरियल अनुपमा में लीप आने के बाद रूपाली गांगुली का लुक बदलने वाला है। अब रूपाली बूढ़ी औरत का किरदार में नजर आने वाली है जो आगे शाह परिवार को संभालेगी।

शिवम-अलिशा की जोड़ी को मिला प्यार
04 / 06

शिवम-अलिशा की जोड़ी को मिला प्यार

शिवम और अलिशा की नई जोड़ी अनुपमा में देखने को लोग काफी उत्साहित हैं। देखना दिलचस्प होगा की क्या ये जोड़ी लोगों को अनुपमा और अनुज की कहानी भुलाने में कामयाब होगी।

Alisha Parveen बनी बड़ी आध्या
05 / 06

Alisha Parveen बनी बड़ी आध्या

सीरियल अनुपमा की बेटी आध्या बड़ी हो गई है जिसका किरदार अलिशा परवीन निभाएंगी। एक्ट्रेस कुछ इस तरह के लुक में नजर आने वाली हैं।

Anupama का नया परिवार
06 / 06

Anupama का नया परिवार

अनुपमा के इस नए परिवार में शाह हाउस के बच्चे नजर आने वाले हैं। परी, अंश, माही, और इशानी के इर्द गिर्द अब कहानी चलने वाली है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited