Anupamaa: राजन शाही ने दिए इन TV कलाकारों के करियर को पंख, जमीन से उठाकर बनाया आसमान का चमकता सितारा

7 Actors Got Fame From Anupamaa: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में कई किरदार गए और आए लेकिन पहचान टीवी इंडस्ट्री में बनी। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए उन्ही 7 स्टार्स का नाम जिनके करियर को अनुपमा ने पंख दिए।

Anupamaa रूपाली गांगुली समेत इन 7 स्टार्स को मिला शो से फेम राजन शाही के रहेंगे शुक्रगुजार
01 / 07

Anupamaa: रूपाली गांगुली समेत इन 7 स्टार्स को मिला शो से फेम, राजन शाही के रहेंगे शुक्रगुजार

7 Actors Got Fame From Anupamaa: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा के कलाकारों को अब हर कोई इंडस्ट्री में जानता है। अब इन कलाकारों की एक ऐसी पहचान बन गई है जो मिटाने पर भी नहीं मिटेगी और इसका सारा श्रेय प्रोड्यूसर राजन शाही को जाता है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस लिस्ट में जानिए इन्ही कलाकारों के नाम जिसमें रूपाली गांगुली समेत मदालसा शर्मा का नाम शामिल है। और पढ़ें

पारस कलनावत Paras Kalnawat
02 / 07

पारस कलनावत (Paras Kalnawat)

टीवी एक्टर पारस कलनावत को सीरियल अनुपमा में समर का किरदार निभाने से मिली थी। शो छोड़ने के बाद एक्टर सीधा कुंडली भाग्या में लीड रोल पर नजर आ रहे हैं।

मुस्कान बामने Muskan Bamne
03 / 07

मुस्कान बामने (Muskan Bamne)

सीरियल अनुपम से मुस्कान बामने घर-घर मशहूर हुई। ऐसे में अब एक्ट्रेस सीधा अनुपमा से सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में एंट्री लिए बैठी हैं।

गौरव खन्ना Gaurav Khanna
04 / 07

गौरव खन्ना (Gaurav Khanna)

एक्टर गौरव खन्ना पहले से ही टीवी की दुनिया के बेहतरीन कलाकार थे। हालांकि उनको असली पहचान आज लोगों के बीच अनुपमा में अपने किरदार अनुज से मिली जिसके लोग आज कायल हैं।

मदालसा शर्मा Madalsa Sharma
05 / 07

मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma)

एक्ट्रेस मदालसा शर्मा सीरियल अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रह चुकी हैं। एक्ट्रेस ने टीवी की दुनिया में सीरियल अनुपमा से पैर रखा, हालांकि कुछ महीने पहले ही मदालसा ने सीरियल को अलविदा कह दिया था।

निधि शाह Nidhi Shah
06 / 07

निधि शाह (Nidhi Shah)

टीवी एक्ट्रेस निधि शाह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है जो अनुपमा में किंजल का किरदार निभा चुकी हैं। कहानी में लीप आने के कारण एक्ट्रेस ने शो को छोड़ दिया है।

रूपाली गांगुली Rupali Ganguly
07 / 07

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly)

रूपाली गांगुली आज सीरियल अनुपमा की वजह से टीवी की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। सिर्फ इतना ही नहीं एक्ट्रेस अब तक की सबसे हाइएस्ट पेड हसीना भी बन गई हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited