होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Anupamaa: एक-एक एपिसोड के लिए बोरी भरकर पैसा वसूलते हैं ये सितारे, रुपाली गांगुली तो खाली कर देती हैं तिजोरी

Anupamaa Star Cast Fees: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। बता दें कि शो के एक-एक एपिसोड के लिए स्टार कास्ट अच्छी खासी रकम वसूलते हैं।

Anupamaa एक-एक एपिसोड के लिए बोरी भरकर पैसा वसूलते हैं ये सितारे रुपाली गांगुली तो खाली कर देती हैं तिजोरी Anupamaa एक-एक एपिसोड के लिए बोरी भरकर पैसा वसूलते हैं ये सितारे रुपाली गांगुली तो खाली कर देती हैं तिजोरी
01 / 10
Share

Anupamaa: एक-एक एपिसोड के लिए बोरी भरकर पैसा वसूलते हैं ये सितारे, रुपाली गांगुली तो खाली कर देती हैं तिजोरी​

Anupamaa Star Cast Fees: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' ने लोगों का तो दिल जीता ही है, साथ ही शो टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर बना रहता है। रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' में हर एक किरदार ने अपनी ओर से शो में जान फूंकने की कोशिश की है। लेकिन बता दें कि दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए ये सितारे अच्छी खासी फीस भी वसूलते हैं। फिर चाहे वो रुपाली गांगुली हों या फिर निशी सक्सेना। तो चलिए एक नजर डालते हैं 'अनुपमा' स्टार कास्ट की फीस पर-

रुपाली गांगुली Rupali Ganguly रुपाली गांगुली Rupali Ganguly
02 / 10
Share

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)

टीवी की चर्चित एक्ट्रेस रुपाली गांगुली 'अनुपमा' के लिए अच्छे खासे पैसे वसूलती हैं। उनका एक एपिसोड का चार्ज करीब 3 लाख रुपये होता है।

03 / 10
Share

गौरव खन्ना (Gaurav Khanna)

गौरव खन्ना ने 'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया का किरदार अदा किया है। शो के लिए वह भी मोटी रकम वसूलते हैं। एक एपिसोड की उनकी फीस 1.5 लाख रुपये होती है।

04 / 10
Share

सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey)

सुधांशु पांडे अनुपमा में वनराज के तौर पर नजर आते हैं। शो के लिए वह करीब 1.5 लाख रुपये प्रति एपिसोड के हिसाब से फीस वसूलते हैं।

05 / 10
Share

मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma)

मदालसा शर्मा का 'अनुपमा' में साइड रोल है, हालांकि लोगों द्वारा वह खूब पसंद की जाती हैं। एक एपिसोड के लिए उनकी फीस 35 से 40 हजार रुपये है।

06 / 10
Share

अल्पना बुच (Alpana Buch)

अल्पना बुच 'अनुपमा' में बा का किरदार अदा करती हैं। हालांकि शो के एक एपिसोड के लिए उन्हें 30 से 35 हजार रुपये मिलते हैं।

07 / 10
Share

अरविंद वैद्य (Arvind Vaidya)

अनुपमा में बापूजी का किरदार अदा करने वाले अरविंद वैद्य को भी उनके रोल के लिए अच्छी खासी फीस मिलती है। वह एक एपिसोड के लिए करीब 25 हजार रुपये चार्ज करते हैं।

08 / 10
Share

आशीष मेहरोत्रा (Ashish Mehrotra)

आशीष मेहरोत्रा कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुके हैं। वह शो के एक एपिसोड के लिए 33 हजार रुपये प्रति एपिसोड के मुताबिक फीस वसूलते हैं।

09 / 10
Share

निधी शाह (Nidhi Shah)

निधी शाह ने 'अनुपमा' के जरिए अच्छी खासी पॉपुलैरिटी हासिल की है। उन्हें किंजू बेबी कहकर भी पुकारा जाता है। निधी शाह को एक एपिसोड के लिए करीब 32 हजार रुपये फीस मिलती है।

10 / 10
Share

निशी सक्सेना (Nishi Saksena)

निशी सक्सेना 'अनुपमा' में डिंपल का किरदार अदा किया है। शो के लिए वह भी मोटी रकम वसूलती हैं। साइड कैरेक्टर होकर भी उन्हें 30 से 35 हजार रुपये प्रति एपिसोड के मुताबिक फीस मिलती है।