नशा-पत्ते से कोसों दूर रहते हैं ये 8 TV सितारे, एंजॉयमेंट के नाम पर कोल्ड-ड्रिंक पीकर चलाते हैं काम
TV Stars Do Not Smoke And Drinkg: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जो नशा-पत्ते से कोसों-दूर रहते हैं। एंजॉयमेंट के नाम पर वो मोहितो या कोल्डड्रिंक पीकर काम चलाते हैं। इस लिस्ट में रुपाली गांगुली से लेकर शिवांगी जोशी तक का नाम शामिल है।
नशे से कोसों दूर रहते हैं ये टीवी सितारे
TV Stars Do Not Smoke And Drinkg: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जिन्हें बहुत बार नशे में चूर देखा जा चुका है। कई सितारे तो खुलकर शराब पीते भी नजर आए हैं। लेकिन आज हम उन सितारों के बारे में बात करेंगे जो नशा-पत्ती से कोसों दूर रहते हैं। वो शराब को हाथ तक लगाना भी पसंद नहीं करते। इस लिस्ट में 'अनुपमा' की रुपाली गांगुली से लेकर शिवांगी जोशी तक का नाम शामिल है। कुछ सितारे तो ऐसे हैं जो पहले तो शराब के आदी थे, लेकिन अब उन्होंने शराब से दूरी बना ली है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-
नील भट्ट (Neil Bhatt)
नील भट्ट अपनी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहते हैं। उन्हें शराब या स्मोकिंग जरा भी पसंद नहीं है। उन्होंने अपने इंटरव्यू में भी कहा था कि मेरी तरफ से शराब और स्मोकिंग के लिए हमेशा ना रहेगी।
शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)
शिवांगी जोशी को पर्दे पर तो संस्कारी दिखाया गया है। असल जिंदगी में भी वह कम संस्कारी नहीं हैं। वह शराब से खुद को कोसों दूर रखती हैं। उन्हें ये चीजें बिल्कुल पसंद नहीं आतीं।
जैन इमाम (Zain Imam)
जैन इमाम को टीवी पर भले ही नशा करते दिखाया गया हो। लेकिन असल जिंदगी में जैन इमाम इन चीजों के सख्त खिलाफ हैं। कई बार उन्होंने लोगों को भी शराब से दूर रहने की सलाह दी है।
ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma)
टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा को भी नशा-पत्ते बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया से भी नॉन-एल्कॉहॉलिक ड्रिंक का प्रमोशन किया है। अपने पति की तरह वह भी शराब को हाथ नहीं लगातीं।
शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim)
टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम को भी शराब या स्मोकिंग जरा भी पसंद नहीं है। वह खुद तो इन चीजों से दूर रहते ही हैं, साथ ही बाकियों को भी इन चीजों से दूर रहने की सलाह देते हैं। शोएब इब्राहिम का ये अंदाज लोगों को भी पसंद है।
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)
रुपाली गांगुली को टीवी में तो संस्कारी दिखाया गया है, लेकिन असल जिंदगी में भी वह अपने उसूलों से समझौता नहीं करतीं। रुपाली गांगुली शराब तो क्या मास-मच्छी को भी हाथ नहीं लगाती हैं।
रोनित रॉय (Ronit Roy)
टीवी एक्टर रोनित रॉय ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि पहले वह शराब के बहुत आदी हुआ करते थे। लेकिन अब उन्होंने इन सभी चीजों से दूरी बना ली है। रोनित रॉय अब बिल्कुल भी शराब नहीं छूते।
मोहसिन खान (Mohsin Khan)
टीवी एक्टर मोहसिन खान को भले ही कई बार टीवी शोज में शराब पीते दिखाया गया हो। लेकिन असल जिंदगी मोहसिन खान की बिल्कुल उलट है। वो शराब पीना तो क्या इसे हाथ लगाना भी पसंद नहीं करते।
नए साल में टीम इंडिया के प्रिंस की नई पारी
Jan 18, 2025
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited