रिकॉर्ड तोड़ शादियां करके बैठी हैं TV की ये 7 बहुएं, एक तो 10 चक्कर फेरे लेकर भी नहीं बसा पाई गृहस्थी

TV Actresses Makes Record In Marriage: टीवी की कई बहुएं ऐसी हैं जिन्होंने एक या दो नहीं बल्कि पांच से 10 बार शादियां रचाई हैं। उनकी शादियां देख फैंस भी हैरान रह गए थे। इस लिस्ट में शिवांगी जोशी से लेकर श्रद्धा आर्या तक का नाम शामिल है।

शादी करने में रिकॉर्ड बना चुकी हैं टीवी की ये बहुएं
01 / 08

शादी करने में रिकॉर्ड बना चुकी हैं टीवी की ये बहुएं

TV Actresses Makes Record In Marriage: शादी दो लोगों को हमेशा के लिए सात जन्मों के बंधन में बांधने का काम करती है। लेकिन इस आर्टिकल के जरिए आज हम आपको टीवी की उन बहुओं से रूबरू कराएंगे, जो दो या चार नहीं बल्कि 10 बार फेरे ले चुकी हैं। इस लिस्ट में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की शिवांगी जोशी से लेकर 'कुंडली भाग्य' की प्रीता तक शामिल है। इनकी रकॉर्ड तोड़ शादियां देख फैंस भी हैरान रह जाते हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन हसीनाओं पर-

तेजस्वी प्रकाश Tejasswi Prakash
02 / 08

तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash)

दुल्हन बनने के मामले में तेजस्वी प्रकाश भी जरा भी पीछे नहीं रहीं। उन्होंने नागिन में बतौर प्रथा और प्रार्थना दो या तीन नहीं बल्कि कई बार शादी रचाई। नागिन में रहते हुए तेजस्वी प्रकाश चार से 5 बार दुल्हन बनी थीं।

प्रियंका चाहर चौधरी Priyanka Chahar Choudhary
03 / 08

प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary)

टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी बतौर तेजो "उडारियां' में दिखाई दी थीं। इस शो में प्रियंका चाहर चौधरी की शादी तीन बार हुई थी। फेरों से इतर 'उडारियां' में एक बार तेजो की सगाई भी दिखाई जा चुकी है।

प्रणाली राठौड़ Pranali Rathod
04 / 08

प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod)

प्रणाली राठौड़ 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में रहते हुए कई बार दुल्हन बन चुकी हैं। तीन बार तो वह अभिमन्यु के लिए ही दुल्हन बनी थीं। जबकि एक बार उनकी शादी अभिनव शर्मा से हुई थी।

हिना खान Hina Khan
05 / 08

हिना खान (Hina Khan)

हिना खान ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में बतौर अक्षरा कई बार शादियां रचाई हैं। उन्होंने भी करीब 4 बार सात फेरे लिये थे। लेकिन शो में अक्षरा और नैतिक की शादी देख फैंस भी बहुत खुश हुए थे।

रुपाली गांगुली Rupali Ganguly
06 / 08

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)

रुपाली गांगुली ने भी "अनुपमा' में रहते हुए कई बार शादियां की हैं। दो बार तो उनकी वनराज से ही शादी हुई थी। वहीं एक बार उनकी शादी अनुज से हुई थी। चौथी बार भी अनुपमा दुल्हन बनने के लिए तैयार थी, लेकिन लीप के लिए मेकर्स ने बड़ा खेला कर दिया।

श्रद्धा आर्या Shraddha Arya
07 / 08

श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya)

श्रद्धा आर्या ने 'कुंडली भाग्य' में करीब 10 बार शादी रचा ली है। उन्होंने सबसे ज्यादा ऑनस्क्रीन शादियां करने के मामले में रिकॉर्ड बना दिया है। शो में करण और प्रीता की कई बार शादियां हो चुकी हैं। लेकिन आज भी प्रीता और करण एक छत के नीचे होते हुए भी अलग हैं।

शिवांगी जोशी Shivangi Joshi
08 / 08

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)

टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में रहते हुए कई बार शादियां रचाईं। चार बात तो उन्होंने नायरा बनकर कार्तिक से ही शादी की थी। वहीं एक बार शिवांगी ने बतौर सीरत रणविजय और एक शादी कार्तिक से की।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!
लेटेस्ट न्यूज
Eid Wishes to Colleagues दफ्तर के सहकर्मियों को देना चाहते हैं ईद की बधाई तो सोशल मीडिया पर शेयर करें ये मुबारकबाद संदेश यहां से डाउनलोड करें फोटोज

Eid Wishes to Colleagues: दफ्तर के सहकर्मियों को देना चाहते हैं ईद की बधाई, तो सोशल मीडिया पर शेयर करें ये मुबारकबाद संदेश, यहां से डाउनलोड करें फोटोज

Gangaur Mehndi Design 2025 गोरे हाथों में सजाएं बन्ना-बन्नी तो मोर कमल की ट्रेंडी मेहंदी गणगौर के लिए सेलेक्ट करें सिंपल ईजी लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन फोटो

Gangaur Mehndi Design 2025: गोरे हाथों में सजाएं बन्ना-बन्नी तो मोर, कमल की ट्रेंडी मेहंदी, गणगौर के लिए सेलेक्ट करें, सिंपल, ईजी, लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन फोटो

Who Won Yesterday IPL Match 30 March 2025 RR vs CSK कल का मैच कौन जीता Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच में राजस्थान ने मारी बाजी देखें मैच हाइलाइट्सअवार्ड्स की सभी डिटेल्स

Who Won Yesterday IPL Match (30 March 2025), RR vs CSK: कल का मैच कौन जीता? Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings, राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच में राजस्थान ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

मेरठ सांसद अरुण गोविल ने सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल को भेंट की रामायण

मेरठ सांसद अरुण गोविल ने सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल को भेंट की 'रामायण'

Happy Gangaur 2025 Wishes in Hindi इन चुनिंदा मैसेज कोट्स के जरिए अपनों को दें गणगौर पूजा की शुभकामनाएं भेजें ये संदेश कोट्स

Happy Gangaur 2025 Wishes in Hindi: इन चुनिंदा मैसेज, कोट्स के जरिए अपनों को दें गणगौर पूजा की शुभकामनाएं, भेजें ये संदेश, कोट्स

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited