Anupamaa: लीप के बाद आध्या बनने के लिए परफेक्ट हैं ये 7 TV हसीनाएं, राजन शाही के शो को दिलाएंगी छप्परफाड़ TRP
These TV Actresses Would Be Perfect To Be Aadhya In Anupamaa: 'अनुपमा' में जल्द ही लीप आने वाला है, जिसके बाद शिवम खजुरिया लीड एक्टर के तौर पर एंट्री करेंगे। वहीं औरा भटनागर की जगह भी कोई नई एक्ट्रेस आध्या बनेगी। इस किरदार के लिए टीवी की कुछ हसीनाएं परफेक्ट हैं, जिसमें शिवांगी जोशी से लेकर जन्नत जुबैर तक शामिल हैं।
'अनुपमा' में आध्या बनने के लिए परफेक्ट हैं ये हसीनाएं
These TV Actresses Would Be Perfect To Be Aadhya In Anupamaa: टीवी के चर्चित शो 'अनुपमा' ने लोगों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'अनुपमा' टीआरपी में भले ही नंबर 1 पर है, लेकिन इसकी रेटिंग को दोगुना करने के लिए मेकर्स लीप लाने वाले हैं। जिसके बाद नई आध्या शो में कदम रखेगी। ऐसे में आज हम इस आर्टिकल में आपको उन टीवी एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे, जो 'अनुपमा' की आध्या बनने के लिए परफेक्ट साबित हो सकती हैं। इस लिस्ट में शिवांगी जोशी से लेकर जन्नत जुबैर तक का नाम शामिल है।
प्रियल महाजन (Priyal Mahajan)
प्रियल महाजन बीते कई वक्त से छोटे पर्दे पर नजर नहीं आई हैं। 'अनुपमा' में आध्या का रोल अदा करने के लिए वह भी परफेक्ट साबित हो सकती हैं। बता दें कि प्रियल ने मोलकी में मुख्य भूमिका निभाई थी।
शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी पहले भी राजन शाही के साथ काम कर चुकी हैं। वह 'अनुपमा' के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेंगी, साथ ही उनकी टीआरपी शो को तगड़ी टीआरपी भी दिला सकती है।
नविका कोटिया (Navika Kotia)
एक्ट्रेस नविका कोटिया राजन शाही के साथ पहले भी काम कर चुकी हैं। उनका अंदाज लोगों को खूब पसंद आता है। 'अनुपमा' की आध्या बनने के लिए नविका कोटिया का नाम भी परफेक्ट रहेगा।
रीम शेख (Reem Shaikh)
रीम शेख की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है, साथ ही उनकी एक्टिंग को भी खूब पसंद किया जाता है। 'अनुपमा' में नई आध्या बनने के लिए रीम शेख भी परफेक्ट रहेंगी।
जन्नत जुबैर (Jannat Zubair)
'अनुपमा' की आध्या बनने के लिए जन्नत जुबैर का नाम भी सही रहेगा। उनकी फैन फॉलोइंग तो तगड़ी है ही, साथ ही उनकी एक्टिंग छोटे पर्दे पर हमेशा ही धमाल मचाती है।
तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash)
तेजस्वी प्रकाश ने अभी भले ही टीवी से ब्रेक लिया हुआ है। लेकिन अगर 'अनुपमा' की आध्या का रोल उनकी झोली में गिरता है तो उनके फैंस के साथ-साथ अनुपमा के दर्शकों के लिए भी इससे ज्यादा खुशी की बात कोई नहीं हो सकती।
एलिस कौशिक (Alice Kaushik)
टीवी एक्ट्रेस एलिस कौशिक को आखिरी बार 'पंड्या स्टोर' में देखा गया था। अगर वह 'अनुपमा' की नई आध्या बनती हैं तो शो की तो टीआरपी बढ़ेगी ही। साथ ही शिवम खजुरिया के साथ भी वह अच्छी लगेंगी।
रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद भी करुण नायर क्यों नहीं हुई टीम इंडिया में वापसी
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited