Anupamaa से निकलते ही लंदन जा पहुंचीं निधी शाह और निशी सक्सेना, जमकर ऐश कर रही हैं देवरानी-जेठानी
Anupamaa Star Nidhi Shah and Nishi Saxena: राजन शाही का शो अनुपमा दर्शकों के पसंदीदा शो में से एक है। हाल ही में रूपाली गांगुली के शो में 15 साल का लीप आया है, जिसके बाद कहानी और किरदार दोनों बदल गए हैं। अब शो से बाहर हुई निधी शाह और निशी सक्सेना एक साथ लंदन में मौज करती नजर आईं हैं। आइए देखते हैं।
Anupamaa की देवरानी-जेठानी ने लंदन में लगाई आग
Anupamaa Star Nidhi Shah and Nishi Saxena: रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का शो अनुपमा अपनी कहानी के चलते फैंस के दिलों पर अपनी जगह बनाया हुआ है। 15 साल के लीप के बाद शो में सब कुछ बदल गया है। इस बीच हाल ही में शो से बाहर हुई किंजल उर्फ निधि शाह (Nidhi Shah) और डिम्पी उर्फ निशी सक्सेना (Nishi Saxena) साथ में लंदन शहर का लुफ़त उठाती नजर आ रही हैं। एक्टर्स ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर तस्वीरें फैंस के साथ साझा की हैं। आइए देखते हैं।
निधी शाह और निशी सक्सेना (Nidhi Shah-Nishi Saxena)
अनुपमा स्टार निधी शाह और निशी सक्सेना इस समय साथ में लंदन शहर का लुफ़त उठाती नजर आ रही हैं। बात दें की इन हसीनाओं ने राजन शाही के शो में देवरानी-जेठानी का रोल अदा किया था।
निशी सक्सेना (Nishi Saxena)
अनुपमा स्टार निशी सक्सेना इस समय अपनी ऑन सक्रीन जेठानी के साथ लंदन में ऐश कर रही हैं। बता दें की राजन शाही के शो में निशी, डिम्पी शाह का रोल अदा करती थीं।
निधी शाह (Nidhi Shah)
अनुपमा स्टार निधी शाह लंदन की गलियों में मौज करती नजर आ रही हैं। बता दें की राजन शाही के शो में निधी, अनुपमा की बड़ी बहु किंजल का रोल अदा करती थी। हालांकि लीप के बाद सभी किरदार बदल गए है।
निधी शाह ने खोली राजन शाही के शो की पोल
निधी शाह ने बताया कि 'अनुपमा' की शूटिंग कई बार कलाकार दवाइयां खा-खाकर किया करते थे। यहां तक कि लगातार शूटिंग के कारण उन्हें अपने को-स्टार्स से भी मिलने का मन नहीं करता था।
अनुपमा के सेट से अच्छे दोस्त बने निधी शाह और निशी सक्सेना
अनुपमा स्टार निधी शाह और निशी सक्सेना इस समय लंदन में मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। दोनों ने आज अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट कर फैंस को इसकी जानकारी दी है।
जब सफर पर निकली है ये ट्रेन, तो हाथ जोड़ कर खड़ी हो जाती हैं राजधानी शताब्दी और वंदे भारत
ईशा भारती पसरीचा से ज्यादा पढ़ी लिखी हैं मुकेश अंबानी की लाडली, जानें कहां से ली है डिग्री
दुनिया का पहला रॉकेट, जो अंतरिक्ष में नहीं होगा गायब, धरती पर लौट आएगा सुरक्षित
45 साल की उम्र में विद्या बालन ने किया जबरदस्त वेट लॉस, ऐसी डाइट लेकर Bhool Bhulaiyaa 3 एक्ट्रेस ने पाई 25 जैसी पतली कमर
Top 7 TV Gossips: 'अनुपमा' को लात मार लंदन में ऐश कर रही हैं किंजल-डिंपी, रवि-सरगुन के इस करीबी का हुआ निधन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited