Anupamaa: धूम-धड़ाके के साथ मना Rupali Ganguly का 47वां जन्मदिन, अनुज कपाड़िया को तलाशती रहीं फैंस की नजरें!

Rupali Ganguly Birthday Celebration Photos: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली का बीते 5 अप्रैल को जन्मदिन था। लेकिन बीती रात उन्होंने बर्थडे पार्टी का आयोजन किया, जिसमें कई सितारों ने शिरकत की। इससे जुड़ी तस्वीरें भी रुपाली गांगुली की खूब वायरल हो रही हैं।

01 / 10
Share

रुपाली गांगुली के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें हुईं वायरल

Rupali Ganguly Birthday Celebration Photos: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने बीते दिन अपना जन्मदिन बेहद धूमधड़ाके के साथ मनाया। रुपाली गांगुली का 47वां जन्मदिन यूं तो 5 अप्रैल को था। लेकिन रुपाली गांगुली ने बीती रात मुंबई में अपने सभी दोस्तों को पार्टी थी। उनकी बर्थडे पार्टी में 'अनुपमा' की कास्ट ने तो शिरकत की ही, साथ ही इंडस्ट्री के कई खास दोस्तों ने भी कदम रखा। इस लिस्ट में शहीर शेख से लेकर सुंबुल तौकीर खान तक का नाम शामिल है। रुपाली गांगुली के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं इन फोटोज पर-

02 / 10
Share

अर्जुन बिजलानी संग रुपाली ने दिया पोज

रुपाली गांगुली ने बर्थडे पार्टी में अर्जुन बिजलानी को भी इनवाइट किया था। एक्ट्रेस ने उनके साथ जमकर पोज देने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। दोनों की दोस्ती 'रविवार विद स्टार परिवार' में हुई थी।

03 / 10
Share

खूबसूरत लगीं रुपाली गांगुली

रुपाली गांगुली ने ब्लू आउटफिट पहना था, जिसमें उनका लुक बेहद प्यारा और ग्लैमरस लगा। एक्ट्रेस का लुक देख लोग भी उनकी तारीफ करते नजर आए।

04 / 10
Share

पति संग रोमांटिक हुईं रुपाली गांगुली

रुपाली गांगुली बर्थडे सेलिब्रेशन के बीच अपने पति अश्विन के वर्मा के साथ रोमांटिक होती नजर आईं। फोटो में उनके पति एक्ट्रेस को किस करते दिखाई दिये।

05 / 10
Share

दोस्तों संग पोज देती नजर आईं रुपाली गांगुली

रुपाली गांगुली ने बर्थडे सेलिब्रेशन के बीच दोस्तों के साथ भी जमकर पोज दिये। इस दौरान रुपाली गांगुली के चेहरे पर खुशी अलग ही स्तर की नजर आई।

06 / 10
Share

एक्स को-स्टार्स संग दिखीं रुपाली गांगुली

रुपाली गांगुली ने 'साराभाई वर्सेज साराभाई' स्टार सतीश शाह के साथ पोज दिया। इसके अलावा वह 'अनुपमा' स्टार अनेरी वजानी के साथ भी नजर आईं, जिनके साथ एक्ट्रेस की बॉन्डिंग काफी अच्छी है।

07 / 10
Share

रुपाली गांगुली ने मीडिया के सामने काटा केक

रुपाली गांगुली ने बर्थडे पार्टी में तो केक काटा ही, साथ ही मीडिया के साथ भी उन्होंने केक कटिंग की। एक्ट्रेस की सादगी देख लोग उनकी तारीफ करते नजर आए।

08 / 10
Share

'अनुपमा' स्टार्स संग नजर आईं रुपाली

रुपाली गांगुली की बर्थडे पार्टी में 'अनुपमा' की स्टार कास्ट ने खूब धूम मचाई। सुधांशु पांडे, वकार शेख, निधी शाह, नीशी सक्सेना और चांदनी भगवानानी बर्थडे गर्ल के साथ दिखीं। हालांकि पूरी पार्टी में लोग गौरव खन्ना को तलाशते नजर आए।

09 / 10
Share

सुंबुल तौकीर खान ने भी पार्टी में जमाया रंग

रुपाली गांगुली की बर्थडे पार्टी में सुंबुल तौकीर खान भी ब्लैक आउटफिट पहनकर पहुंचीं। बता दें कि 'रविवार विद स्टार परिवार' के दौरान सुंबुल संग रुपाली की बॉन्डिंग काफी अच्छी हो गई थी।

10 / 10
Share

परिवार संग बेहद खुश दिखीं रुपाली

रुपाली गांगुली ने अपने परिवार संग भी पोज दिये। बता दें कि बर्थडे पार्टी से जुड़ा रुपाली गांगुली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने भाई और मम्मी के साथ जमकर डांस करती नजर आईं।