Anupamaa के सेट पर गधा मजदूरी करने पर मजबूर हुए ये सितारे, दवाइयां खाकर आती थी शूटिंग के लिए हिम्मत
TV Actors Were in Bad Condition on Anupamaa Set: स्टार प्लस का नंबर 1 सीरियल में से एक अनुपमा में लीप आने के बाद कई कलाकार छोड़कर चले गए हैं, ऐसे में बाहर आते ही उन्होंने शो को लेकर कई बड़े खुलासे किए। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए उन स्टार्स का नाम जिनकी हालत अनुपमा के सेट पर बद से बत्तर थी।
Anupamaa के सेट पर तड़प-तड़पकर काम करते थे कलाकार
TV Actors Were in Bad Condition on Anupamaa Set: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। लीप के बाद शो को कई कलाकार छोड़ गए हैं। ऐसे में अब शो छोड़ने के बाद सुधांशु पांडे से लेकर समेत कई कलाकारों ने सीरियल के सेट पर टॉक्सिक माहोल को लेकर कई राज खोले जिसे सुन सभी शॉक हो गए। आज टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए उन कलाकारों का नाम जिनके साथ सेट पर बुरा हाल हुआ था।
मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma)
सीरियल में काव्या का किरदार निभा चुकी मदालसा शर्मा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। एक्ट्रेस ने इंटरव्यू के दौरान रूपाली गांगुली को दोमुंहा कहा था।
मुस्कान बामने (Muskan Bamne)
मुस्कान बामने ने कई समय पहले ही शो को अलविदा कह दिया था। रिपोर्ट्स की मानें तो रूपाली की वजह से, कहा जाता था कि दोनों कलाकारों की सेट पर बन नहीं रही थी।
अनाघा भोसले (Anagha Bhosle)
अनाघा भोसले ने शो भक्ति के रास्ते पर चलने के लिए छोड़ दिया था। हालांकि लोगों का मन है कि एक्ट्रेस ने शो सेट पर टाक्सिक कल्चर को लेकर भी अलविदा कहा था।
पारस कलनावत (Paras Kalanwat)
सीरियल अनुपमा में समर का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हुए पारस कलनावत का नाम शामिल है। एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया कि अनुपमा के सेट पर कितना खराब महोल है।
निधि शाह (Nidhi Shah)
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान निधि शाह ने बताया कि कैसे वो दवाई खाकर काम करती थीं। सीरियल अनुपमा के सेट पर बेहद ही टॉक्सिक कल्चर है जिसके चलते उन्होंने शो छोड़ा।
सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey)
रिपोर्ट्स की मानें तो सुधांशु पांडे का अनुपमा को अलविदा कहने का सबसे बड़ा कहना था रूपाली गांगुली संग कोल्ड वॉर। शो छोड़ते ही एक्टर मेकर्स और सेट से जुड़ी कई पोल खोल रहे हैं।
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited