Anupamaa: लीप के अब तक इन 8 सितारों की एंट्री कराकर भी फेल हुए राजन शाही, TRP के नाम पर मिला ठेंगा

Anupamaa Not Get Good TRP Despite These 8 Stars Entry: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का धमाकेदार शो टीआरपी के लिए अब संघर्ष कर रहा है। जबकि लीप से अभी तक राजन शाही ने शो में 8 सितारों की एंट्री कराई है।

अनुपमा में हुई थी इन सितारों की एंट्री
01 / 09

'अनुपमा' में हुई थी इन सितारों की एंट्री

Anupamaa Not Get Good TRP Despite These 8 Stars Entry: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के 'अनुपमा' में चार चांद लगाने के लिए मेकर्स ने इसकी कहानी को तो ट्विस्ट दिया ही, साथ ही इसमें लीप भी ले आए। हालांकि लीप के बाद भी 'अनुपमा' की कहानी दर्शकों को बोरिंग लग रही है। इतना ही नहीं, लीप से अभी तक राजन शाही ने कई सितारों की एंट्री भी कराई, जिसमें औरा भटनागर से लेकर सुकृति कंडपाल तक शामिल हैं। लेकिन इसके बाद भी 'अनुपमा' की टीआरपी फेल दिखी। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर, जिन्होंने लीप से अभी तक शो में एंट्री की है।और पढ़ें

ऋतुराज सिंह Rituraj Singh
02 / 09

ऋतुराज सिंह (Rituraj Singh)

​'अनुपमा' में लीप के बाद ऋतुराज सिंह की एंट्री हुई, जो कि स्पाइस एंड चटनी के मालिक थे। लेकिन कुछ ही दिनों बाद उन्होंने स्वास्थ्य के कारण शो को अलविदा कह दिया। बता दें कि अब वह दुनिया में नहीं रहे।​

वकार शेख Vaquar Shaikh
03 / 09

वकार शेख (Vaquar Shaikh)

'अनुपमा' में ऋतुराज सिंह के जाने के बाद वकार शेख ने एंट्री की थी। वह शो में बतौर यशदीप बनकर आए थे। उन्होंने अनुपमा में तड़का लगाने की पूरी कोशिश की। यहां तक कि वह अनुपमा को पसंद भी करने लगे थे। लेकिन इसके बाद भी शो की टीआरपी पर कोई खास असर नहीं हुआ।

सुकृति कंडपाल Sukriti Kandpal
04 / 09

सुकृति कंडपाल (Sukriti Kandpal)

एक्ट्रेस सुकृति कंडपाल बतौर श्रुति शो में नजर आईं। उनके जरिए भी मेकर्स कहानी को नया-नया एंगल देने की कोशिश कर रहे हैं। यहां तक कि अनुज और श्रुति की शादी कराने का भी फैसला लिया। लेकिन इसके बाद भी शो की टीआरपी कुछ खास नहीं दिखाई दी।

गौरव शरमा Gaurav Sharma
05 / 09

गौरव शरमा (Gaurav Sharma)

गौरव शर्मा ने नए पारितोष के तौर पर शो में एंट्री की है। गौरव शर्मा ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने की पूरी कोशिश की। पारितोष बनकर उन्होंने अनुपमा की जिंदगी में उथल-पुथल भी मचाई। लेकिन अनुपमा की टीआरपी को टस से मस नहीं कर पाए।

औरा भटनागर Aurra Bhatnagar
06 / 09

औरा भटनागर (Aurra Bhatnagar)

'बैरिस्टर बाबू' से सबके दिलों पर राज करने वाली औरा भटनागर ने अनुपमा में छोटी अनु के तौर पर एंट्री की। वह शो में बतौर आद्या नजर आईं। शो में आद्या और अनुपमा के बीच आई दरार को मेकर्स ने खूब भुनाने की कोशिश की। लेकिन जबरदस्त एक्टिंग के बाद भी औरा भटनागर टीआरपी को खास नहीं बना पाईं।

परख मदान Parakh Madaan
07 / 09

परख मदान (Parakh Madaan)

'अनुपमा' में परख मदान ने भी एंट्री की थी। वह यशदीप की दोस्त बनकर शो में नजर आई थीं। उनकी एंट्री को लेकर अनुमान लग रहा था कि वह अनुपमा की जिंदगी को नया मोड़ देंगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। हैरत की बात तो यह है कि अब वह शो छोड़ने के लिए भी तैयार हैं, क्योंकि उनके हाथ नया शो लग गया है।

दिशी दुग्गल Dishi Duggal
08 / 09

दिशी दुग्गल (Dishi Duggal)

'अनुपमा' में दिशी दुग्गल ने बतौर बिजी एंट्री की। शो में वह अनुपमा पर खूब प्यार लुटाती हैं, जो कि दर्शकों को खूब पसंद भी आता है। बिजी और बा की लड़ाई लोगों को खूब पसंद भी आई। लेकिन उनकी एंट्री भी टीआरपी पर खास नहीं असर पाई।

यजुर्वेद सिंह Yajurveda Singh
09 / 09

यजुर्वेद सिंह (Yajurveda Singh)

'वीरा फेम' यजुर्वेद सिंह भी अब शो में कदम रखने के लिए तैयार हैं। वह 'अनुपमा' में मिस्टर गुलाटी की भूमिका में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि मिस्टर गुलाटी अनुपमा की जिंदगी में कांटे बिछाने की कोशिश करेंगे। हालांकि ये टीआरपी को दोगुना कर पाएंगे या नहीं, इसपर कुछ नहीं कहा जा सकता।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited