Anupamaa: अनुपमा की जिंदगी में नाग बने बैठे हैं ये लोग, अब छोटी अनु भी घोपेगी मां की पीठ में छुरा
Anupamaa These Characters Trying To Ruin Anupama Life: 'अनुपमा' में अनुपमा के परिवार के ही कई लोग ऐसे हैं जो उसकी जिंदगी नर्क बनाने पर तुले हैं। वहीं अब इसमें अनुज और अनुपमा की गोद ली हुई बेटी छोटी अनु का नाम भी जुड़ रहा है।
Anupamaa: अनुपमा की जिंदगी नर्क बनाने पर तुले हैं ये लोग
Anupamaa These Characters Trying To Ruin Anupama Life: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'अनुपमा' ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हालांकि शो की टीआरपी रेटिंग इन दिनों गिरती ही जा रही है। 'अनुपमा' में यूं तो अनुपमा को कई मुसीबतों का सामना करते देखा गया है। हालांकि उसकी जिंदगी में जो विलेन बनकर आई, वो तो उसकी सहेली बन गई। लेकिन उसके खुद के परिवार के ही लोग अनुपमा की जिंदगी नर्क बनाने पर तुले हैं। वनराज से लेकर गुरु मां तक ने अनुपमा की जिंदगी में तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वहीं इन दिनों 'अनुपमा' के एपिसोड देख लग रहा है कि छोटी अनु भी जल्द ही अनुपमा के सीने पर मूंग दलेगी। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन लोगों पर-
वनराज (Sudhanshu Pandey)
वनराज ने अनुपमा की जिंदगी नर्क बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। एक बार फिर से वह अपने पुराने रूप में आ चुका है और अनुपमा को मुसीबतों में घेरने के लिए तैयार है।
पाखी (Muskan Bamne)
पाखी कुछ वक्त के लिए सुधर गई थी। लेकिन एक बार फिर से उसने अनुपमा की जिंदगी में जहर घोलना शुरू कर दिया है। यहां तक कि उसने छोटी अनु के मन में भी अनुपमा के खिलाफ जहर भर दिया है।
बा (Alpana Buch)
'अनुपमा' में बा ने हर मुसीबतों में अनुपमा को घसीटा है, जिससे उसकी पहली शादी तो बर्बाद हुई ही। वहीं अब दूसरी पर भी काले बादल मंडरा रहे हैं।
बरखा (Ashlesha Sawant)
'अनुपमा' में जेठानी बनकर बरखा ने भी अनुपमा की जिंदगी में खूब आतंक मचाया है। वहीं अब वह मालती देवी के साथ मिलकर साजिशें रचने में लगी है।
मालती देवी
जिस मालती देवी को मां मानकर अनुपमा घर में लाई। वो मालती देवी अब उसे ही घर से बेघर करने पर तुली है। मालती देवी ने ठान लिया है कि वह अनुज की जिंदगी से अनुपमा को निकालकर रहेगी।
छोटी अनु (Asmi Deo)
छोटी अनु भी अब दूसरी पाखी बनकर अनुपमा से बदतमीजी करने लगी है। यहां तक कि वह अपनी मां की ओर देखना भी गवारा नहीं समझती। ऐसे में शो को लेकर माना जा रहा है कि वह अनुज और अनुपमा का तलाक कराएगी।
अमेरिका की उड़ान भरेगी अनुपमा
बता दें कि 'अनुपमा' में जल्द ही देखने को मिलेगा कि अनुपमा का अमेरिका जाने का सपना सच होगा। लेकिन इसके लिए उसे अपने परिवार और बच्चों से दूर होना पड़ेगा।
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
Stars Spotted Today: गर्लफ्रेंड सबा संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ऋतिक, कैंसर के इलाज के बीच वायरल हुआ हिना का बार्बी लुक
दीपिका पादुकोण ने इन 6 हैंडसम हंक संग जमकर ऑनस्क्रीन किया था LIPLOCK, लिस्ट में एक्स लवर से लेकर पति भी है शामिल
Hina Khan के बार्बी डॉल लुक ने जीता लोगों का दिल, ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बीच दिखा क्यूट अंदाज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited