Anupamaa: अनुपमा की जिंदगी में नाग बने बैठे हैं ये लोग, अब छोटी अनु भी घोपेगी मां की पीठ में छुरा

Anupamaa These Characters Trying To Ruin Anupama Life: 'अनुपमा' में अनुपमा के परिवार के ही कई लोग ऐसे हैं जो उसकी जिंदगी नर्क बनाने पर तुले हैं। वहीं अब इसमें अनुज और अनुपमा की गोद ली हुई बेटी छोटी अनु का नाम भी जुड़ रहा है।

01 / 08
Share

Anupamaa: अनुपमा की जिंदगी नर्क बनाने पर तुले हैं ये लोग

Anupamaa These Characters Trying To Ruin Anupama Life: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'अनुपमा' ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हालांकि शो की टीआरपी रेटिंग इन दिनों गिरती ही जा रही है। 'अनुपमा' में यूं तो अनुपमा को कई मुसीबतों का सामना करते देखा गया है। हालांकि उसकी जिंदगी में जो विलेन बनकर आई, वो तो उसकी सहेली बन गई। लेकिन उसके खुद के परिवार के ही लोग अनुपमा की जिंदगी नर्क बनाने पर तुले हैं। वनराज से लेकर गुरु मां तक ने अनुपमा की जिंदगी में तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वहीं इन दिनों 'अनुपमा' के एपिसोड देख लग रहा है कि छोटी अनु भी जल्द ही अनुपमा के सीने पर मूंग दलेगी। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन लोगों पर-

02 / 08
Share

वनराज (Sudhanshu Pandey)

वनराज ने अनुपमा की जिंदगी नर्क बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। एक बार फिर से वह अपने पुराने रूप में आ चुका है और अनुपमा को मुसीबतों में घेरने के लिए तैयार है।

03 / 08
Share

पाखी (Muskan Bamne)

पाखी कुछ वक्त के लिए सुधर गई थी। लेकिन एक बार फिर से उसने अनुपमा की जिंदगी में जहर घोलना शुरू कर दिया है। यहां तक कि उसने छोटी अनु के मन में भी अनुपमा के खिलाफ जहर भर दिया है।

04 / 08
Share

बा (Alpana Buch)

'अनुपमा' में बा ने हर मुसीबतों में अनुपमा को घसीटा है, जिससे उसकी पहली शादी तो बर्बाद हुई ही। वहीं अब दूसरी पर भी काले बादल मंडरा रहे हैं।

05 / 08
Share

बरखा (Ashlesha Sawant)

'अनुपमा' में जेठानी बनकर बरखा ने भी अनुपमा की जिंदगी में खूब आतंक मचाया है। वहीं अब वह मालती देवी के साथ मिलकर साजिशें रचने में लगी है।

06 / 08
Share

मालती देवी

जिस मालती देवी को मां मानकर अनुपमा घर में लाई। वो मालती देवी अब उसे ही घर से बेघर करने पर तुली है। मालती देवी ने ठान लिया है कि वह अनुज की जिंदगी से अनुपमा को निकालकर रहेगी।

07 / 08
Share

छोटी अनु (Asmi Deo)

छोटी अनु भी अब दूसरी पाखी बनकर अनुपमा से बदतमीजी करने लगी है। यहां तक कि वह अपनी मां की ओर देखना भी गवारा नहीं समझती। ऐसे में शो को लेकर माना जा रहा है कि वह अनुज और अनुपमा का तलाक कराएगी।

08 / 08
Share

अमेरिका की उड़ान भरेगी अनुपमा

बता दें कि 'अनुपमा' में जल्द ही देखने को मिलेगा कि अनुपमा का अमेरिका जाने का सपना सच होगा। लेकिन इसके लिए उसे अपने परिवार और बच्चों से दूर होना पड़ेगा।