Anupamaa: मेकर्स ने अपना लीं ये 7 बातें तो रातों-रात डबल हो जाएगी TRP, सातवें आसमान पर होगी फैंस की खुशी

Anupamaa TRP Rating Could Be Double With These Things:रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' की टीआरपी रेटिंग गिरती ही जा रही है।हालांकि अगर मेकर्स कुछ बातों को अपना लें तो 'अनुपमा' की टीआरपी रेटिंग फिर से दोगुनी हो सकती है।

01 / 08
Share

Anupamaa: मेकर्स ने अपना लीं ये 7 बातें तो रातों-रात डबल हो जाएगी TRP, सातवें आसमान पर होगी फैंस की खुशी

Anupamaa TRP Rating Could Be Double With These Things: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट तो देखने को मिल रहा है, लेकिन शो की टीआरपी रेटिंग गिरती ही जा रही है। जहां पिछले दो सप्ताह से 'गुम है किसी के प्यार में' ने 'अनुपमा' की टीआरपी रेटिंग को पछाड़ा था तो वहीं अब 'तेरी मेरी डोरियां' भी उससे आगे निकल चुका है। हालांकि अगर मेकर्स कुछ बातों को अपना लें तो 'अनुपमा' की टीआरपी रेटिंग फिर से दोगुनी हो सकती है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन बातों पर-

02 / 08
Share

अनुपमा-अनुज पर दें ध्यान

'अनुपमा' में पूरी कहानी को मेकर्स ने उलझा दिया है। लोग जितना ज्यादा अनुज और अनुपमा को साथ देखना चाहते हैं, मेकर्स कहानी को उनसे उतना ही दूर कर रहे हैं। अगर शो में अनुपमा और अनुज पर ध्यान दिया जाए तो इसकी रेटिंग सुधर सकती है।

03 / 08
Share

वनराज को एहमियत देना करें बंद

'अनुपमा' के दर्शकों का कहना है कि मेकर्स जबरदस्ती वनराज को हीरो बना रहे हैं। वे चाहते हैं कि वनराज पर ध्यान न देकर मेकर्स लीड कलाकारों की कहानी पर ध्यान दें।

04 / 08
Share

छोटी अनु पर करें फोकस

'अनुपमा' में फैंस छोटी अनु की कहानी भी देखना चाहते हैं। उसके कैरेक्टर को अनुज और अनुपमा के साथ बढ़ते हुए देखना चाहते हैं। अगर मेकर्स ने ये बात अपना ली तो शो को फायदा हो सकता है।

05 / 08
Share

बा-बापूजी को करें कपाड़िया हाउस से दूर

'अनुपमा' में अनुपमा बा और बापूजी को अपने घर ले आई है, जिससे फैंस का पारा सातवें आसमान पर है। लोगों का कहना है कि अनुपमा अब केवल उन्हीं में ही उलझी रहेगी। अगर मेकर्स उनकी कहानी किनारे लगाते हैं तो इससे शो को फायदा होगा।

06 / 08
Share

मालती देवी का हो पर्दाफाश

'अनुपमा' में मालती देवी को अनुपमा से ही जलन होने लगी है। वह हर बात पर अनुपमा को नीचा दिखाने की कोशिश करती है। ऐसे में फैंस चाहते हैं कि शो में मालती देवी का पर्दाफाश हो।

07 / 08
Share

डिंपल की प्रेम कहानी बढ़े आगे

समर की मौत के बाद डिंपल की जिंदगी में नए शख्स की एंट्री होगी। ऐसे में फैंस चाहते हैं कि उनकी प्रेम कहानी जल्द से जल्द आगे बढ़े।

08 / 08
Share

कहानी में आए नया ट्विस्ट

'अनुपमा' में बीते कई वक्त से अनुपमा को शाह परिवार में ही उलझा हुआ दिखाया जा रहा है। कभी काव्या की प्रेग्नेंसी तो कभी बा-बापूजी की परेशानी। ऐसे में मेकर्स चाहते हैं कि इन सबसे अलग अनुपमा कुछ अपने लिये करे।