दूसरों की कहानी चुराकर TRP बटोर रहे हैं 'अनुपमा' सहित ये 8 TV शो, कॉपी-पेस्ट से कर रहे हैं फैंस के दिमाग का दही

Anupamaa To These TV Serials Stealing Other Shows Stories: टीवी के ऐसे कई सीरियल्स ऐसे हैं जो दूसरों की कहानी चुराकर टीआरपी बटोर रहे हैं। इस लिस्ट में 'अनुपमा' से लेकर 'गुम है किसी के प्यार में' तक शामिल है। इन सीरियल्स की कहानी ने अब फैंस के दिमाग का भी दही हो चुका है।

कॉपी-पेस्ट की कहानी दिखाकर टीआरपी बटोरने में लगे ये टीवी शो
01 / 09

कॉपी-पेस्ट की कहानी दिखाकर टीआरपी बटोरने में लगे ये टीवी शो

Anupamaa To These TV Serials Stealing Other Shows Stories: टीवी सीरियल्स की कहानी के आधार पर ही उसकी टीआरपी टिकी होती है। क्योंकि जब तक लोगों को कहानी पसंद नहीं आएगी, लोग सीरियल को देखना भी पसंद नहीं करेंगे। लेकिन इन दिनों कई टीवी शोज ने कॉपी-पेस्ट की कहानी दिखाकर अपना बेड़ा गर्क कर लिया है। इस लिस्ट में 'अनुपमा' से लेकर 'गुम है किसी के प्यार में' तक शामिल है। इनकी कहानी देख फैंस का भी दिमाग खराब हो जाता है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन टीवी शोज पर-और पढ़ें

मिश्री Mishri
02 / 09

मिश्री (Mishri)

कलर्स टीवी पर आने वाला 'मिश्री' 10 नवंबर को बंद हो जाएगा। लेकिन इस शो की कहानी भी स्टार प्लस पर आने वाले 'इमली' पर आधारित है, जिसमें गांव की लड़की से लड़के की जबरदस्ती शादी हो जाती है। वहीं सेकंड लीड को बाद में विलेन बना दिया जाता है।

वसुधा Vasudha
03 / 09

वसुधा (Vasudha)

जीटीवी पर आने वाले सीरियल 'वसुधा' की कहानी भी पूरी तरह से कॉपी पेस्ट है। ये सीरियल जी मराठी के 'पारू' से लिया गया है। यहां तक कि शो का प्रोमो भी बिल्कुल 'पारू' से मिलता-जुलता था।

इस इश्क का रब राखा Iss Ishq Ka Rab Raakha
04 / 09

इस इश्क का रब राखा (Iss Ishq Ka Rab Raakha)

स्टार प्लस पर शुरू हुआ फहमान खान और सोनाक्षी बत्रा का 'इस इश्क का रब राखा' 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के तीसरी पीढ़ी की कहानी दिखा रहा है। शो का प्रोमो देखकर कुछ लोगों ने ये तक कहा था कि इसमें 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' जैसी झलक है।

मंगल-लक्ष्मी Mangal Lakshmi
05 / 09

मंगल-लक्ष्मी (Mangal Lakshmi)

'मंगल लक्ष्मी' की कहानी काफी हद तक स्टार प्लस के 'अनुपमा' से मिलती-जुलती है। इस बात को लेकर दर्शकों ने आपत्ति भी जाहिर की थी, लेकिन मेकर्स के कान पर जूं तक नहीं रेंगी।

दिल को तुमसे प्यार हुआ Dil Ko Tumse Pyaar Hua
06 / 09

दिल को तुमसे प्यार हुआ (Dil Ko Tumse Pyaar Hua)

स्टार प्लस पर आने वाले सीरियल 'दिल को तुमसे प्यार हुआ' की कहानी भी कॉपी पेस्ट है। इसे बंगाली सीरियल 'छूकर मेरे मन को' से कॉपी किया गया है, जो कि दोपहर में स्टार प्लस पर आता था।

गुम है किसी के प्यार में Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin
07 / 09

गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)

'गुम है किसी के प्यार में' में लीप के बाद से ही 'ये है मोहब्बतें' की कहानी दिखाई जा रही है। कॉपी-पेस्ट कहानी को देखकर फैंस का भी दिमाग खराब हो चुका है। यहां तक कि शो की टीआरपी भी काफी गिर गई है।

अनुपमा Anupamaa
08 / 09

अनुपमा (Anupamaa)

रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' में लीप के बाद से ही पूरी कहानी कॉपी-पेस्ट के सहारे चल रही है। शो में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का नायरा-अक्षरा का ट्रैक दिखाया जा रहा है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
09 / 09

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में चौथी जनरेशन की कहानी 'गुम है किसी के प्यार में' के जैसी रही। अभी भले ही मेकर्स ने कहानी में बदलाव किया है, लेकिन शो ज्यादा खास लोगों को पसंद नहीं आ रहा है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited