TRP के चक्कर में बदतर होती जा रही है इन TV शो की कहानी, ऊट-पटांग ट्विस्ट देख दर्शक भी पीटने लगे हैं माथा

TV Shows TRP Ruined By Makers For TRP: टीवी के कई सीरियल ऐसे हैं जिनकी कहानी दिन पर दिन खराब होती जा रही है। एक भी ट्रैक ऐसा नहीं चल रहा, जिसमें लोगों को सुकून मिले। इस लिस्ट में 'अनुपमा' से लेकर 'गुम है किसी के प्यार में' तक शामिल है।

  TRP के चक्कर में बर्बाद हुई इन टीवी शो की कहानी
01 / 08

TRP के चक्कर में बर्बाद हुई इन टीवी शो की कहानी

TV Shows TRP Ruined By Makers For TRP: टीवी शोज टीआरपी लाने के लिए हर सप्ताह नए-नए ट्विस्ट और टर्न्स अपनाते हैं। लेकिन टीवी के ये ट्विस्ट और टर्न्स कई बार लोगों को बहुत पसंद आते हैं तो कभी-कभी दर्शकों का माथा भी हिला देते हैं। ऐसा ही हाल अभी टीवी के कुछ चहीते शोज का हुआ पड़ा है, जिनकी टीआरपी के लिए मेकर्स ने कहानी ही बर्बाद कर डाली है। इस लिस्ट में 'अनुपमा' से लेकर 'गुम है किसी के प्यार में' तक शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन शोज पर-और पढ़ें

रब से है दुआ Rabb Se Hai Dua
02 / 08

रब से है दुआ (Rabb Se Hai Dua)

​'रब से है दुआ' में इबादत और मन्नत को लड़ते हुए दिखाया गया है। शो में इबादत और सुब्हान की कहानी आगे बढ़ने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में शो का ट्रैक देखकर दर्शक बुरी तरह बोर हो चुके हैं।​

मिश्री Mishri
03 / 08

मिश्री (Mishri)

​कलर्स के टीवी शो 'मिश्री' में अब वाणी अब नेगेटिव बन जाएगी और राघव से बदला लेगी। वहीं दूसरी ओर मिश्री राघव के परिवार की ढाल बनेगी। लेकिन ये ट्रैक पहले भी कई शो में आ चुका है। लोग नहीं चाहते कि वाणी का किरदार नकारात्मक बने।​

झनक Jhanak
04 / 08

झनक (Jhanak)

​'झनक' में झनक ने पहले अनिरुद्ध से कह दिया कि वो उससे प्यार नहीं करती। बाद में उसे एहसास होता है कि वो अनिरुद्ध से प्यार करती है। वहीं अब दिखाया जाएगा कि अनिरुद्ध को हार्ट अटैक आएगा। 'झनक' के इस उलझे हुए ट्रैक ने दर्शकों का दिमाग हिलाकर रख दिया है।​

भाग्य लक्ष्मी Bhagyalakshmi
05 / 08

भाग्य लक्ष्मी (Bhagyalakshmi)

​'भाग्यलक्ष्मी' के ट्रैक ने भी दर्शकों को बोर कर दिया है। ऋषि और लक्ष्मी की कहानी आगे बढ़ने का नाम नहीं ले रही है। वहीं गलत कामों के बाद भी मलिष्का सबकी आंखों का तारा बनकर बैठी है। इससे दर्शक परेशान हो गए हैं।​

गुम है किसी के प्यार में Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin
06 / 08

गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)

​'गुम है किसी के प्यार में' में 'ये है मोहब्बतें' की कॉपी की जा रही है। दर्शक रजत और सवि के बीच प्यार देखना चाहते हैं, लेकिन उनके बीच गलतफहमियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस बात से दर्शक ऊब चुके हैं और इसका असर शो की कहानी पर भी पड़ रहा है।​

ये रिश्ता क्या कहलाता है Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
07 / 08

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)

​'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा और अरमान की शादी हो चुकी है। लेकिन अब दिखाया जाएगा कि रूही प्रेग्नेंट होगी, जिससे परिवार उसे सिर-आंखों पर बैठाएगा। वहीं दूसरी ओर अभिरा मां न बन पाने के कारण दुखी होगी और परिवार भी उससे कोई मतलब नहीं रखेगा। इस ट्रैक का प्रोमो देखकर ही फैंस का माथा घूम गया है।​

अनुपमा Anupamaa
08 / 08

अनुपमा (Anupamaa)

​'अनुपमा' में एक बार फिर से 15 साल का लीप देखने को मिलेगा। शो में लोग जहां एक तरफ अनुज और अनुपमा की शादी का इंतजार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मेकर्स इसमें अनुपमा और अनुज को अलग कर देंगे। जबकि दर्शक पहले ही उन्हें अलग देखकर परेशान हो चुके हैं।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited