होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

लीप के चक्कर में मेकर्स ने बर्बाद करके रख दिये ये TV शोज, अब 'गुम है किसी के प्यार में' का होगा बेड़ा गर्क!

TV Shows Ruin After Leap: टीवी के कई धमाकेदार सीरियल्स ऐसे रहे हैं जिनमें लीप लाकर मेकर्स ने उनकी कहानी का ही बेड़ा गर्क कर दिया। इस लिस्ट में 'अनुपमा' से लेकर 'कुंडली भाग्य' तक शामिल है।

लीप के चक्कर में मेकर्स ने बर्बाद करके रख दिये ये TV शोज लीप के चक्कर में मेकर्स ने बर्बाद करके रख दिये ये TV शोज
01 / 08
Share

लीप के चक्कर में मेकर्स ने बर्बाद करके रख दिये ये TV शोज

TV Shows Ruin After Leap: टीवी सीरियल्स को टीआरपी में टॉप पर लाने के लिए मेकर्स हर तरह का पैंतरा अपनाते हैं। कई बार टीवी शोज में लीप लाकर उनकी कहानी को ही पलट दिया जाता है, जिससे इसकी टीआरपी कुछ बढ़ सके। लेकिन आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको उन टीवी शोज से रूबरू कराएंगे, जिनकी कहानी लीप के चक्कर में बर्बाद हो गई। इस लिस्ट में 'अनुपमा' से लेकर 'कुंडली भाग्य' तक का नाम शामिल है। वहीं अब 'गुम है किसी के प्यार में' को लेकर भी दर्शकों का मानना है कि शो बर्बादी की राह पर है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन शोज पर-

ये है चाहतें Yeh Hai Chahatein ये है चाहतें Yeh Hai Chahatein
02 / 08
Share

ये है चाहतें (Yeh Hai Chahatein)

एकता कपूर का 'ये है चाहतें' एक वक्त पर लोगों को खूब पसंद था। रुद्राक्ष और प्रीषा की प्रेम कहानी ने 'ये है चाहतें' में समा बांध दिया था। लेकिन उसके बाद शो में लीप आने शुरू हो गए, जिसने पूरी कहानी को ही नाश कर दिया।

03 / 08
Share

कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya)

'कुंडली भाग्य' में लीप के बाद लोग शौर्य, राजवीर और पलकी की कहानी देखने के लिए बेताब थे। लेकिन 'कुंडली भाग्य' की कहानी लीप के बाद बिल्कुल उलझ गई थी। यहां तक कि शो की एंडिंग तक दर्शकों को बहुत खराब लगी।

04 / 08
Share

उडारियां (Udaariyaan)

'उडारियां' में करीब चार पीढ़ियों की कहानी दिखाई गई, लेकिन सबकी कहानी लगभग एक जैसी ही रही। इसे देखकर दर्शकों का माथा घूम गया था। हालांकि दर्शक अभी भी उडारियां को फतेह और तेजो के नाम से ही जानते हैं।

05 / 08
Share

बड़े अच्छे लगते हैं 2 (Bade Ache Late Hain 2)

'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में राम और प्रिया की कहानी तो लोगों को खूब पसंद आई। लेकिन लीप के बाद प्राची कपूर और राघव अरोड़ा की प्रेम कहानी शुरू हुई, जो दर्शकों को खास पल्ले नहीं पड़ी।

06 / 08
Share

अनुपमा (Anupamaa)

रुपाली गांगुली के धमाकेदार शो 'अनुपमा' को लेकर दर्शकों का कहना है कि उन्होंने पूरे शो की कहानी का बेड़ा गर्क कर दिया है। क्योंकि लीप के बाद की कहानी पूरी तरह 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कॉपी लग रही है।

07 / 08
Share

कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya)

'कुमकुम भाग्य' ने भी टीवी पर खूब तूफान मचाया था। लेकिन शो में थर्ड जनरेशन की कहानी दर्शकों को जरा भी पसंद नहीं आई। शो की टीआरपी भी पहले के मुकाबले काफी ज्यादा गिर गई है।

08 / 08
Share

गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)

'गुम है किसी के प्यार में' में जल्द ही लीप आने वाला है, जिसके बाद शो की कहानी नए सिरे से शुरू होगी। इस बार भी शो में लव ट्रायएंगल दिखाया जाएगा, जिसे लेकर अभी से ही दर्शक परेशान हो गए हैं। उनका कहना है कि सीरियल में हर बार एक जैसी कहानी ही दिखाई जा रही है।