इन TV शोज के बंद होते ही दर्शकों के कलेजे को मिलेगी ठंडक, घिसी-पिटी कहानियां देख निकल रहा है आंख से खून
Viewers Wants These TV Shows To Shut Down: टीवी के कुछ शोज ऐसे हैं जिनके पास अब दिखाने लायक कोई कहानियां ढंग की बची नहीं हैं। उन शोज को देख-देखकर अब दर्शक भी ऊबने लगे हैं। इतना ही नहीं, लोगों ने मांग तक करनी शुरू कर दी है कि वे शोज जल्द से जल्द बंद हो जाएं।
इन TV शोज के बंद होते ही दर्शकों के कलेजे को मिलेगी ठंडक, घिसी-पिटी कहानियां देख निकल रहे हैं आंख से खून
Viewers Wants These TV Shows To Shut Down: टीवी के कुछ शोज ऐसे हैं जिनके पास अब दिखाने लायक कोई कहानियां ढंग की बची नहीं हैं। उन शोज को देख-देखकर अब दर्शक भी ऊबने लगे हैं। इतना ही नहीं, लोगों ने मांग तक करनी शुरू कर दी है कि वे शोज जल्द से जल्द बंद हो जाएं। इस लिस्ट में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से लेकर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' तक शामिल है। बता दें कि कुछ टीवी सीरियल की टीआरपी तक गिर चुकी है और चैनल ने भी उन्हें नोटिस थमा दिया है। तो चलिए एक नजर डालते हैं इन टीवी शोज पर-और पढ़ें
ये रिश्ता क्या कहलाता है
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की चौथी पीढ़ी की कहानी और कास्ट दोनों ही लोगों को पसंद नहीं आ रही। शो की टीआरपी रेटिंग भी गिर चुकी है। यहां तक कि चैनल ने भी शो को लेकर राजन शाही को नोटिस थमा दिया है।
बातें कुछ अनकही सी
राजन शाही का ही दूसरा शो 'बातें कुछ अनकही सी' भी खास परफॉर्म नहीं कर पा रहा है। शो की रेटिंग दिन पर दिन गिरती जा रही है। ऐसे में चैनल ने इसे लेकर भी राजन शाही को वॉर्निंग दी है।
अनुपमा
'अनुपमा' की कहानी केवल परिवार के इर्द-गिर्द ही रह गई है। कहानी में नयापन नहीं बचा है, जिसे लेकर लोग शो से बोर होने लगे हैं। ऐसे में वे चाहते हैं कि मेकर्स इसे जल्द से जल्द बंद कर दें।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन की वापसी होने का नाम नहीं ले रही है। वहीं इसकी कहानी भी अब लोगों को पसंद नहीं आ रही है। इस बात को लेकर लोगों ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को बॉयकॉट तक किया था।
क्योंकि सास भी मां बहू बेटी होती है
जीटीवी का 'क्योंकि सास भी मां बहू बेटी होती है' की कहानी लोगों के पल्ले नहीं पड़ रही है। साथ ही शो को सबसे कम टीआरपी भी हासिल हुई है। ऐसे में लोग चाहते हैं कि इसे जल्द ही बंद किया जाए।
सुहागन
कलर्स टीवी का 'सुहागन' भी दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पा रहा है। साथ ही इसकी रेटिंग दिन पर दिन गिरती ही जा रही है।
ये है चाहतें
'ये है चाहतें' ने लीप के बाद अच्छी टीआरपी हासिल की थी। लेकिन अब शो की कहानी लोगों को बोर करने लगी है। यहां तक कि इसकी रेटिंग भी बहुत घट गई है, जिससे लोग चाहते हैं कि ये बंद हो जाए।
ODI क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
Jan 19, 2025
दिन-रात पापा के कमरे के चक्कर काट रही है सारा अली खान, सैफ अली खान को नजरों से दूर नहीं होने दे रही लाडली बिटिया
जोड़ों में जमे यूरिक एसिड का दुश्मन हैं ये लाल फल, खरोंच-खरोंचकर निकालेंगे बाहर, घुटनों की किटकिट होगी खत्म
GHKKPM 7 Maha Twist: प्यार में चूर होकर हदें पार करेंगे सवि और रजत, मौत के मुंह में समाएगा कियान
मुंह की बदबू ने किया शर्मिंदा तो काम आएंगे ये 5 घरेलू नुस्खे, हमेशा खुलकर ले पाएंगे ताजा सांस
TRAIN का फुलफॉर्म क्या होता है, पढ़ाकू भी नहीं जानते होंगे
SL vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा श्रीलंका दौरे से पहले झटका, चोटिल हुआ अहम खिलाड़ी
दिल्ली में डार्क वेब ड्रग्स गैंग का खुलासा, दो करोड़ से अधिक का गांजा जब्त
Bigg Boss 18: सलमान खान के चक्कर में बगैर शूटिंग किये सेट से लौटे अक्षय कुमार, लाख बुलाने पर भी नहीं गए वापिस
सैफ के हमलावर ने गुनाह तो कबूल किया लेकिन मकसद नहीं बताया, अब पुलिस हिरासत में उगलेगा राज, कोर्ट ने हिरासत में भेजा
ढोल की धुन पर चचा ने किया ऐसा खतरनाक डांस स्टेप, यूजर्स बोले - चचा उड़ के ही मानोगे क्या
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited