इन TV शोज के बंद होते ही दर्शकों के कलेजे को मिलेगी ठंडक, घिसी-पिटी कहानियां देख निकल रहा है आंख से खून
Viewers Wants These TV Shows To Shut Down: टीवी के कुछ शोज ऐसे हैं जिनके पास अब दिखाने लायक कोई कहानियां ढंग की बची नहीं हैं। उन शोज को देख-देखकर अब दर्शक भी ऊबने लगे हैं। इतना ही नहीं, लोगों ने मांग तक करनी शुरू कर दी है कि वे शोज जल्द से जल्द बंद हो जाएं।
इन TV शोज के बंद होते ही दर्शकों के कलेजे को मिलेगी ठंडक, घिसी-पिटी कहानियां देख निकल रहे हैं आंख से खून
Viewers Wants These TV Shows To Shut Down: टीवी के कुछ शोज ऐसे हैं जिनके पास अब दिखाने लायक कोई कहानियां ढंग की बची नहीं हैं। उन शोज को देख-देखकर अब दर्शक भी ऊबने लगे हैं। इतना ही नहीं, लोगों ने मांग तक करनी शुरू कर दी है कि वे शोज जल्द से जल्द बंद हो जाएं। इस लिस्ट में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से लेकर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' तक शामिल है। बता दें कि कुछ टीवी सीरियल की टीआरपी तक गिर चुकी है और चैनल ने भी उन्हें नोटिस थमा दिया है। तो चलिए एक नजर डालते हैं इन टीवी शोज पर-
ये रिश्ता क्या कहलाता है
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की चौथी पीढ़ी की कहानी और कास्ट दोनों ही लोगों को पसंद नहीं आ रही। शो की टीआरपी रेटिंग भी गिर चुकी है। यहां तक कि चैनल ने भी शो को लेकर राजन शाही को नोटिस थमा दिया है।
बातें कुछ अनकही सी
राजन शाही का ही दूसरा शो 'बातें कुछ अनकही सी' भी खास परफॉर्म नहीं कर पा रहा है। शो की रेटिंग दिन पर दिन गिरती जा रही है। ऐसे में चैनल ने इसे लेकर भी राजन शाही को वॉर्निंग दी है।
अनुपमा
'अनुपमा' की कहानी केवल परिवार के इर्द-गिर्द ही रह गई है। कहानी में नयापन नहीं बचा है, जिसे लेकर लोग शो से बोर होने लगे हैं। ऐसे में वे चाहते हैं कि मेकर्स इसे जल्द से जल्द बंद कर दें।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन की वापसी होने का नाम नहीं ले रही है। वहीं इसकी कहानी भी अब लोगों को पसंद नहीं आ रही है। इस बात को लेकर लोगों ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को बॉयकॉट तक किया था।
क्योंकि सास भी मां बहू बेटी होती है
जीटीवी का 'क्योंकि सास भी मां बहू बेटी होती है' की कहानी लोगों के पल्ले नहीं पड़ रही है। साथ ही शो को सबसे कम टीआरपी भी हासिल हुई है। ऐसे में लोग चाहते हैं कि इसे जल्द ही बंद किया जाए।
सुहागन
कलर्स टीवी का 'सुहागन' भी दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पा रहा है। साथ ही इसकी रेटिंग दिन पर दिन गिरती ही जा रही है।
ये है चाहतें
'ये है चाहतें' ने लीप के बाद अच्छी टीआरपी हासिल की थी। लेकिन अब शो की कहानी लोगों को बोर करने लगी है। यहां तक कि इसकी रेटिंग भी बहुत घट गई है, जिससे लोग चाहते हैं कि ये बंद हो जाए।
PAK vs WI Highlights: मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान ने रचा इतिहास
Top 7 TV Gossips: 400 सीढ़ियां पार कर शिव मंदिर पहुंचीं उर्फी, सलमान खान के कारण BB 18 से चले गए अक्षय कुमार
JEE Mains Revision Techniques: जेईई मेंस परीक्षा के लिए सिलेबस याद रखने का स्मार्ट तरीका
विराट और रोहित भी नहीं कर सकते, जो केएल राहुल ने किया है
Stars Spotted Today: उदास चेहरे के साथ पति सैफ से मिलने पहुंचीं करीना, तैमूर ने भी अस्पताल पहुंच लिया पापा का हालचाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited