घटिया TRP के कारण 2024 में काल की गर्त में समाएंगे ये TV शो, जल्द ​नहीं किया सुधार तो बंद करनी पड़ेगी दुकान

TV Shows Could Off Air Due To Low TRP Rating: टीवी के कई शोज ऐसे हैं जिनपर घटिया टीआरपी रेटिंग आने के कारण काल मंडरा रहा है। इस लिस्ट में 'ये है चाहतें' से लेकर 'सौभाग्यवति भव: 2' तक शामिल है।

01 / 08
Share

घटिया TRP के कारण 2024 में काल की गर्त में समाएंगे ये 7 TV शो, जल्द ​नहीं किया सुधार तो बंद करनी पड़ेगी दुकान

TV Shows Could Off Air Due To Low TRP: टीवी में शोज का आना-जाना लगा ही रहता है। कहा जा सकता है कि ये सब सिर्फ और सिर्फ टीआरपी का ही खेल होता है। जिसकी टीआरपी अच्छी होती है, वह सालों-साल चलता है। वहीं जिसकी टीआरपी घटिया होती है, उसे कुछ महीने में ही बंद कर दिया जाता है। इसी तरह हमारे कुछ टीवी शोज हैं, जिनकी कम टीआरपी रेटिंग के कारण उनपर काल मंडरा रहा है। अगर उनमें जल्द ही सुधार नहीं किया गया तो 2024 तक वह बंद भी किये जा सकते हैं। इस लिस्ट में अनुपमा से लेकर 'ये है चाहतें' तक शामिल है।

02 / 08
Share

ये है चाहतें

'ये है चाहतें' सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। लेकिन इस सप्ताह शो की टीआरपी रेटिंग 1.1 रही। ऐसे में माना जा रहा है कि ये जल्द ही बंद किया जा सकता है।

03 / 08
Share

सुहागन

कलर्स टीवी का 'सुहागन' भी बंद होने की कगार पर पहुंच गया है। शो को बीते कई सप्ताह से अच्छी टीआरपी रेटिंग नहीं मिल रही है।

04 / 08
Share

बातें कुछ अनकही सी

बातें कुछ अनकही सी को लेकर तो चैनल ने भी मेकर्स को चेतावनी दे दी है। अगर शो की रेटिंग नहीं सुधरी तो इसपर राजन शाही को जल्द ही ताला लगाना पड़ेगा।

05 / 08
Share

चांद जलने लगा

कलर्स टीवी पर आने वाले 'चांद जलने लगा' की टीआरपी रेटिंग मात्र 1.1 आई। अगर आने वाले दिनों में इसकी रेटिंग नहीं सुधरी तो मेकर्स को इसपर ताला लगाना पड़ सकता है।

06 / 08
Share

सौभाग्यवती भव: 2

'सौभाग्यवती भव: 2' अच्छी टीआरपी के लिए जूझ रहा है। बीते कई दिनों से शो को लेकर खबर भी आ रही है कि इसे बंद किया जा सकता है। अगर इसकी रेटिंग नहीं सुधरी तो मेकर्स इसपर जल्द ही ताला लगाएंगे।

07 / 08
Share

क्योंकि सास मां बहू बेटी होती है

जीटीवी के 'क्योंकि सास मां बहू बेटी होती है' पर भी ताला लगने वाला है। शो की रेटिंग बहुत ही खराब आ रही है, ऐसे में मेकर्स इसे जल्द ही बंद कर सकते हैं।

08 / 08
Share

अनुपमा

'अनुपमा' टीआरपी में हमेशा टॉप पर रहता था। लेकिन इसकी रेटिंग दिन पर दिन गिरती ही जा रही है। इस सप्ताह अनुपमा चौथे नंबर पर दिखा। इसे संवारने के लिए मेकर्स ने लीप लाने का फैसला किया है।