Anupamaa सहित इन TV शोज में लीप के सहारे चलेगी दुकान, कहानी को धक्का देकर बटोरेंगे तगड़ी TRP
TV Shows Try To Gain TRP Through Leap: टीवी के कई सीरियल्स ऐसे हैं जिनमें जल्द ही लीप लाया जाएगा। इस लिस्ट में 'अनुपमा' से लेकर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' तक शामिल है।

Anupamaa सहित इन TV शोज में लीप के सहारे चलेगी दुकान, कहानी को धक्का देकर बटोरेंगे तगड़ी TRP
TV Shows Try To Gain TRP Through Leap: टीवी सीरियल्स टीआरपी की खातिर कभी नए सितारों की एंट्री करा देते हैं तो कभी पुरानों को उठाकर बाहर फेंक देते हैं। कई बार तो टीआरपी की लालच में उन शोज की कहानी ही मेकर्स बदल डालते हैं और लीप के बाद उसे नए सिरे से शुरू करते हैं। कुछ ऐसा ही हाल हमारे टीवी के चर्चित शोज का भी होने वाला है, जिन्हें टीआरपी की खातिर लीप देकर आगे बढ़ाया जाएगा। इस लिस्ट में 'अनुपमा' से लेकर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' तक शामिल है।

अनुपमा
रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' को लेकर खबर है कि इसमें 5 साल का लीप आ सकता है। इसके बाद शाह और कपाड़िया परिवार की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाएगी।

ये रिश्ता क्या कहलाता है
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एक बार फिर से जनरेशन लीप आने वाला है, जिसके बाद कहानी नए सिरे से शुरू होगी। अब इसमें तीसरी पीढ़ी दिखाई जाएगी।

कथा अनकही
'कथा अनकही' की कहानी को नया मोड़ देने के लिए मेकर्स इसमें कुछ महीने का लीप लाए हैं। इसके बाद जहां कथा किसी और से सगाई कर लेगी तो वहीं वियान इस बात से अंजान होगा।

कुमकुम भाग्य
'कुमकुम भाग्य' में भी जल्द ही जनरेशन लीप आ सकता है। इसके बाद शो के कुछ कलाकार इसे अलविदा भी कह सकते हैं, जिसमें मुग्धा चापेकर और कृष्णा कौल शामिल हैं।

भाग्य लक्ष्मी
'भाग्य लक्ष्मी' का लेटेस्ट प्रोमो देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें भी जल्द ही लीप आ सकता है। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि होनी अभी बाकी है।

लीप के सहारे मिला इन शोज को जीवनदान
बता दें कि 'अनुपमा' से पहले कई टीवी शोज में लीप लाए गए, जिनके भरोसे अब उन्हें अच्छी टीआरपी मिल रही है। इस लिस्ट में 'गुम है किसी के प्यार में', 'उडारियां' और 'इमली' जैसे शो शामिल हैं।

भारत-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट से पहले कैसा है WTC प्वाइंट्स टेबल का हाल

कसूरी मेथी के बिना अधूरी है ये 6 रेसिपी, डालते ही मिल जाता है देसी स्वाद, फटाफट नोट कर लें रेसिपी

स्मृति मंधाना का इंग्लैंड में धमाकेदार टी20 शतक, विराट-रोहित के क्लब में हुईं शामिल

डली थी 72 प्रकार की मिर्च, सबसे तीखी सब्जी का एक कौर खाते ही शख्स के साथ जो हुआ, देखकर कांप उठेंगे

19 साल के प्रिटोरियस ने डेब्यू पर ही तोड़ दिया 61 साल पुराना रिकॉर्ड

SA vs ZIM First Test Day 1 Highlights: दक्षिण अफ्रीका ने जिंबाब्वे के खिलाफ की धमाकेदार शुरुआत, प्रीटोरियस और बॉश ने जड़े शानदार शतक

दिल्ली में मानसून को पहुंचने में इस वजह से हुई देरी, लेकिन अब भीगने को हो जाए तैयार, गर्मी को करें टाटा बाय-बाय

बेअदबी से जुड़े मामलों में कड़ी सजा के लिए सख्त कानून लाएगी पंजाब सरकार, CM मान का ऐलान

संविधान की प्रस्तावना अपरिवर्तनीय, आपातकाल के दौरान प्रास्तावना में जोड़े गए शब्द नासूर- जगदीप धनखड़

भोपाल सड़क हादसे में जान गवाने वाले बिजनेसमैन के परिवार को बड़ी राहत, 67.72 लाख का मिलेगा मुआवजा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited